advertisement
भारत ने कोलकाता में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज भी 2-0 से जीत ली है.
दूसरी पारी में बांग्लादेश 195 रन पर ढेर हो गया. भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 5 विकेट लिए.
बांग्लादेश की तरफ से दूसरी मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली. वहीं महमदुल्लाह ने 39 बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर पाया.
ईशांत शर्मा और उमेश यादव की कहर बरपाती गेंदों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पैर उखड़ गए. पहली पारी में बांग्लादेश की तरफ से 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.
ईशांत शर्मा ने पहली पारी में पांच विकेट लिए. वहीं उमेश यादव ने तीन विकेट लिए थे. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर शादमान इस्लाम (29) ने बनाए. वहीं मध्यक्रम में लिटन दास ने 24 रनों का योगदान दिया था.
भारत की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार 136 रनों की पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा (55) और अजिंक्य रहाणे (51) ने भी अर्धशतक बनाए. तीनों की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 347 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी.
पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: शरद पवार और उद्धव ठाकरे से कहां हुई गलती?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)