Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Women WC 2022: इंडिया ने WI को 155 रनों से हराया, मंधाना-हरमनप्रीत जीत की नायिका

Women WC 2022: इंडिया ने WI को 155 रनों से हराया, मंधाना-हरमनप्रीत जीत की नायिका

भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेली.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Women WC 2022: इंडिया ने WI को 155 रनों से हराया, मंधाना-हरमनप्रीत जीत की नायिका</p></div>
i

Women WC 2022: इंडिया ने WI को 155 रनों से हराया, मंधाना-हरमनप्रीत जीत की नायिका

BCCI

advertisement

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में खेले गए महिला विश्व 2022 (Women World Cup 2022) के 10वें मैच में भारत ने विरोधी टीम को 155 रनों से हरा दिया. भारत की ये अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में दूसरी जीत है.

भारत की इस जीत में सबसे अहम योगदान ओपनर स्मृति मंधाना और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Smriti Mandhana-HarmanPreet) का रहा. मंधाना ने 123 रन, तो हरमनप्रीत ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. भारत ने पहली पारी में अपने 50 ओवरों में 317 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था.

भारतीय बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड तोड़े

ये पहली बार है जब भारत ने महिला विश्व कप के किसी मैच में 300 रन का आंकड़ा पार किया हो. इसके अलावा भी इस मैच में भारत ने कई रिकॉर्ड तोड़े.

मंधाना और हरमनप्रीत के बीच 184 रनों की साझेदारी महिला विश्व कप में भारत की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. हरमनप्रीत का ये विश्व कप में तीसरा शतक था और अब वे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी हैं. हालांकि हरमनप्रीत का 2017 के बाद ये पहला शतक है.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारत का ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. टीम को सधी हुई शुरुआत मिली. भारत का पहला विकेट 49 रन के स्कोर पर गिरा, इसके बाद कप्तान मिताली राज भी 58 के स्कोर पर चलती बनीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दीप्ती शर्मा भी 78 के स्कोर पर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत की जोड़ी जम गई और भारत के लिए 184 रनों की साझेदारी कर डाली. हालांकि इनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में आसानी से जीत दिला दी. स्नेह राणा और मेघना सिंह ने 2-2 विकेट लिए, जबकि झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिला. इस बड़ी जीत के साथ भारत प्वाइंट टेबल में ऊपर आया है औैर रन रेट में भी सुधार किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2022,01:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT