Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत का शतक क्यों है इतना खास? सचिन से युवराज तक सब दीवाने

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत का शतक क्यों है इतना खास? सचिन से युवराज तक सब दीवाने

Smriti Mandhana और HarmanPreet kaur ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IND v WI Women WC: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत का शानदार शतक, भारत का विशाल स्कोर</p></div>
i

IND v WI Women WC: स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत का शानदार शतक, भारत का विशाल स्कोर

BCCI

advertisement

महिला विश्वकप 2022 में भारत और वेस्टइंडीद के मैत में भारत के 2 बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Century) और हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur Century) ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. दोनों की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर से लेकर युवराज सिंह तक कई बड़े खिलाड़ियों ने तारीफ की है.

दोनों के शतक में ऐसी क्या खास बात

स्मृति मंधाना ने 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 119 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत ने 10 चौके, 2 छक्के लगाए और 109 रन बनाए.

आइये आपको बताते हैं कि दोनों के शतक में ऐसी क्या खास बात है-

  • हरमनप्रीत कौर इस शतक के साथ महिला एकदिवसीय विश्व कप में तीन शतक (सबसे ज्यादा) बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बना गई हैं.

  • भारत का कुल 317 रन भी पहली बार है जब उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है.

  • हरमनप्रीत कौर का स्ट्राइक रेट वर्ल्ड कप मैचों में 95.96 का है, जो टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने वाले सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है.

  • मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 184 रनों की साझेदारी भारत के लिए महिला विश्व कप इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

  • हरमनप्रीत कौर का 2017 के बाद ये पहला शतक है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों के शतक पर क्या बोले दिग्गज

मंधाना और हरमनप्रीत के शतक पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, आइए आपको दिखाते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

सचिन तेंदूलकर ने कहा कि, "शानदार दस्तक, मंधाना और हरनमनप्रीत. उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया!"

युवराज सिंह ने कहा कि, "अच्छा खेला लड़कियों मंधाना और हरनमनप्रीत! समझदार स्ट्रोक प्ले और परिपक्व पारी. शतक पर बधाई."

वसीम जाफर ने कहा, "समय आता है, कौर आती है! हरनमनप्रीत बस सुपर! #INDvWI #Cwc22"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT