advertisement
टीम इंडिया (Team india) ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हरा दिया है. भारतीय टीम की मोहाली (Mohali) में यह लगातार 5वीं टेस्ट जीत है. भारत ने पहली पारी में 574 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी फॉलोऑन भरी दो परियों में 174 और 178 रन ही बना सकी. चलिए जानते है भारतीय टीम के इस जीत के पांच हीरो कौन हैं.
टीम इंडिया की इस जीत के पहले हीरो रविंद्र जडेजा है.टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. वहीं, गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोनों में कमाल दिखाया. रविंद्र जडेजा ने फिर से एक बार साबित कर दिया कि उन्होंने 'सर' रविंद्र जडेजा क्यों बुलाया जाता है.
इस जीत के दूसरे हीरो की बात करें, तो वह है ऋषभ पंत. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में 97 रन बनाए थे, लेकिन पंत शतक से चूक गए. ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में अपने बल्ले के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है.
मोहाली टेस्ट की जीत के तीसरे हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे. अश्विन के लिए ये मुकाबाल बेहद खास रहा, उन्होंने बल्ले और गेंद से दोनों से कमाल दिखाया.अश्विन ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों की पारी खेली थी.वहीं, गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. अश्विन इस मैच में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजी बन गए. उन्होंने इस मामले में दिग्गज कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ा.
इस मुकाबले की जीत के चौथे हीरो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने किए. बुमराह ने अपनी लाइन और लेंथ की वजह से मेहमान टीम के बल्लेबाज को काफी परेशान किया, जिससे वे रन बनाने में नाकाम रहे.
भारत की इस जीत के पांचवें हीरो मोहम्मद शमी रहे. शमी ने अपनी सटीक गेंदबाजी की बदौलत श्रींलकाई टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया. गेंदबाजी करते हुए शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)