ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SRI: भारत ने 3 दिन में समेटा मैच, श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया

IND vs SRI: चला 'सर' जडेजा का जादू, बल्ले से ठोके नाबाद 175 रन, 9 विकेट भी झटके

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय महिला टीम की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद दूसरी बड़ी जीत पुरुष टीम को मोहाली में हाथ लगी है. आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीन दिन में ही घूल चटाते हुए पारी और 222 रनों से हरा दिया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने ना सिर्फ नाबाद 175 रनों की पारी खेली बल्कि श्रीलंका के दोनों पारियों में क्रमशः 5 और 4 विकेट भी चटकाए. साथ ही दूसरे फिरकी भारतीय गेंदबाज आश्विन के झोली में भी 2 और4 विकेट आएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में श्रीलंका को 575 रनों की लीड दी थी. हालांकि अपनी पहली पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने कुल 65 ओवर खेले, जिसमें वे जल्दी-जल्दी विकेट गंवाते हुए चलते बने और 174 रन ही टीम में जोड़ पाए.

भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने अपने बल्ले और गेंदबाजी से चमक बिखेरी और टीम को एक मजबूत स्थिती में खड़ा कर दिया. पहली पारी में उन्होंने अपना पंजा खोला. वहीं, बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए. जयंत यादव को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ, हालांकि वे बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रहे. वहीं, मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया.

फॉलोऑन मिलने पर फिरसे बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजों की फिर से शुरुआत खराब रही और सिर्फ 9 विकेट पर पहला विकेट गिर गया. भारतीय गेंदबाजों के आगे कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम 178 पर सिमट गयी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×