Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Under 19 AC Final: नए साल पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता एशिया कप

Under 19 AC Final: नए साल पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता एशिया कप

टीम इंडिया को 38 ओवर में मात्र 99 रनों का लक्ष्य मिला था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Under 19 AC Final: नए साल पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता खिताब</p></div>
i

Under 19 AC Final: नए साल पर भारत ने श्रीलंका को हराकर 8वीं बार जीता खिताब

फोटो- ट्विटर (BCCI)

advertisement

अंडर 19 एशिया कप के फाइनल (Under 19 AC Final) में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri lanka) की टीम को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत की अंडर 19 टीम ने 8वीं बार एशिया कप जीता. इस जीत के साथ भारत की अंडर-19 टीम ने 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर19 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया.

भारतीय टीम को मिला था मात्र 99 रनों का लक्ष्य

भारत की अंडर 19 टीम ने श्रीलंका की टीम को 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 106 रन ही बनाने दिए, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार भारतीय टीम को 99 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया. बारिश के कारण यह मैच 38 ओवर का कर दिया गया था. जिसके बाद 3 गेंदबाज 8-8 ओवर ही कर सकते थे. जबकि 2 गेंदबाज 7-7 ओवर.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विक्की और कौशल ने श्रीलंका को किया धराशाई

टीम इंडिया के लिए विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने शानदार गेंदबाजी की. विक्की ने 8 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कौशल ने 6 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. इनके अलावा रवि कुमार, राज बावा और राजवर्धन को 1-1 सफलता मिली.

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

99 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया खी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर हरनूर सिंह 8 रन के स्कोर पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा. ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और तीसरे नंबर पर उतरे शेख रशीद ने नाबाद 31 रन बनाए. इन दोनों की अविजित 96 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Dec 2021,06:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT