WTC के फाइनल में पहुंचना, वर्ल्ड कप फाइनल जैसा: अश्विन

आर अश्विन नेटेस्ट सीरीज में बॉल और बैट दोनों से किया शानदार प्रदर्शन

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
आर अश्विन
i
आर अश्विन
null

advertisement

इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में मैन आफ द सीरीज रहे भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना उनके और उनकी टीम के लिए विश्व कप फाइनल में पहुंचने जैसा ही है.

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (5/48) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (5/47) के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 के अंतर से जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली.

टेस्ट में आर अश्विन के नाम नया रिकॉर्ड

अश्विन ने मैच के बाद कहा, " हम WTC फाइनल में पहुंचे और यह बहुत महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर कीर्तिमान बनना, लेकिन इस संदर्भ में WTC के फाइनल में होना कोई मजाक नहीं है. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है, WTC फाइनल वर्ल्ड कप फाइनल जितना ही अच्छा है."

उन्होंने कहा, " हर बार सीरीज चुनौतीपूर्ण थी और हर किसी ने अपना योगदान दिया. पिछले 4 महीने काफी उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. मुझे नहीं लगा था कि मैं चेन्नई में शतक बनाऊंगा क्योंकि बल्ले से मेरा फॉर्म शानदार नहीं था. मुझे नहीं लगता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया में 11वीं में रहूंगा, लेकिन सभी चीजों के बाद, विशेषकर जडेजा के न रहने पर, मुझ पर और अधिक जिम्मेदारी थी और मैं ऑस्ट्रेलिया और यहां के अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT