advertisement
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडिन मारक्रम दाहिनी कलाई में लगी चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शनिवार 19 अक्टूबर से रांची में शुरू होगा. भारतीय टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका की प्रेस रिलीज के मुताबिक, मारक्रम को दूसरे मैच की दूसरी पारी में चोट लगी. इस मैच में अफ्रीकी टीम को एक पारी और 137 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मुकाबले में खराब प्रदर्शन करने के कारण मारक्रम ने किसी सख्त चीज पर अपना गुस्सा निकाला जिसके कारण वह खुद को चोटिल कर बैठे.
मारक्रम ने इसपर कहा,
मारक्रम ने टीम से माफी मांगी और कहा कि उनको अपनी गलती का एहसास है.
किसी भी खिलाड़ी को मारक्रम की जगह टीम में शामिल नहीं किया गया है.
ऐसा नहीं है कि मारक्रम इस तरह से घायल होने वाले पहले खिलाड़ी हैं. पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर भी इसी तरह गुस्से में गलती कर बैठे.
नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से बाहर हो गए. इस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने उन्हें बेवकूफ कह डाला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)