Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बटलर को आउट करने वाले अश्विन को ग्राउंड में तमीज दिखानी थी: BCCI

बटलर को आउट करने वाले अश्विन को ग्राउंड में तमीज दिखानी थी: BCCI

आईपीएल के इतिहास में ये ऐसा वाकया हुआ है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रन आउट होने के बाद अश्विन और बटलर के बीच हुई थी बहस
i
रन आउट होने के बाद अश्विन और बटलर के बीच हुई थी बहस
(फोटो BCCI)

advertisement

क्या जॉस बटलर को आउट करने की जल्दी में किंग्स इलेवन पंजाब के आर अश्विन ने देश के दिग्गज क्रिकेटरों की राय को दरकिनार कर दिया? ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग-12 के चौथे मैच में सोमवार को अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर को मैनकेड कर आउट कर दिया. अब आईपीएल चेयरमैन ने ट्वीट कर बताया है कि एक मीटिंग में तय हुआ था कि मैनकेडिंग नहीं होगी.

राजीव ने लिखा,

मुझे जहां तक याद है कप्तानों और मैच रेफरी की एक मीटिंग में तय हुआ था कि अगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बल्लेबाज क्रीज से बाहर जाता है तो उसे आउट नहीं किया जाएगा. 

बता दें कि बटलर 43 गेंदों पर 69 रन बनाकर मजबूत स्थिति में क्रीज पर मौजूद थे. इस पारी में बटलर ने 10 चौके और 2 छक्के भी जड़े. जब अश्विन ने बटलर को मैनकेड किया तो दोनों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड एंबेसडर शेन वॉर्न ने भी अश्विन की इस हरकत की निंदा की है.

क्या होता है मैनकेड?

मैनकेड करने का मतलब है जब कोई गेंदबाज गेंद फेंकने के दौरान एक्शन लेने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट कर देता है. ये सबसे पहले साल 1947 में देखा गया था जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. इस दौरे पर गेंदबाज वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल ब्राउन को ऐसे ही आउट किया था. मांकड़ ने आउट करने से पहले ब्राउन को कई बार चेतावनी भी दी थी. इस तरीके से आउट करने को तभी से MANKADE कहा जाने लगा.

जब बटलर को अश्विन ने आउट किया तो ये बात उठी कि उन्होंने बटलर को चेतावनी नहीं दी थी. बता दें कि इस नियम में कुछ बदलाव हुए हैं और अब बल्लेबाज को आउट करने से पहले चेतावनी देने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जॉस बटलर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे और राजस्थान की तरफ से 69 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे. अश्विन ने जैसे ही गेंद फेंकने के लिए रन अप लिया बटलर क्रीज से बाहर निकल गए. अश्विन ने गेंद फेंकने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर एंड की स्टंप पर बॉल लगाकर बेल्स गिरा दिए और बटलर को आउट कर दिया.

बटलर पहले भी हो चुके हैं मैनकेड का शिकार

इंग्लैंड के जोस बटलर अपने करियर में दूसरी बार मैनकेड का शिकार हुए हैं. इससे पहले साल 2014 में जब श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, उसमें श्रीलंकाई स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने बटलर को मैनकेड कर आउट किया था. हालांकि सेनानायके ने बटलर को चेतावनी भी दी थी, उसके बाद उन्हें मैनकेड कर आउट कर दिया था।

अश्विन पहले भी कर चुके हैं ऐसा

साल 2012 में कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ था. ये एक ग्रुप मैच था जहां अश्विन ने श्रीलंका के बल्लेबाज लहिरु थिरिमन्ने को आउट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Mar 2019,04:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT