IPL 2019: पंजाब को हराकर RCB ने लगाई जीत की हैट्रिक

82 रन की नाबाद पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स चुने गए ‘मैन ऑफ द मैच’

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 42वें मैच में एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर RCB ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 17 रनों से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 185 रन पर रोक दिया.

बैंगलोर की 11 मैचों में ये चौथी जीत है. इनमें से ये लगातार तीसरी जीत है. अब वह सातवें नंबर पर पहुंच गई है. बैंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर है.

IPL 2019: जीत दिलाने में किसी से पीछे नहीं हैं विकेटकीपर

आईपीएल-12 में करीब आधा दर्जन विकेटकीपर ऐसे हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. कोलकाता के कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इस मामले में इकलौते अपवाद हैं. उनको छोड़कर इस सीजन की बाकी सभी टीमों के विकेटकीपर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि दिनेश कार्तिक अब तक 10 मैचों में सिर्फ 117 रन ही जोड़ पाए हैं. उन्होंने बतौर विकेटकीपर भी निराश किया है. पूरा आर्टिकल यहां पढ़ें

आईपीएल के इस सीजन में विकेटकीपर्स का शानदार प्रदर्शन (फोटो ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

RCB vs KXIP: विराट कोहली और अश्विन में कौन ज्यादा सफल कप्तान?

(फोटो IPL)

बैंगलोर और पंजाब के बीच होगा बराबर का मुकाबला

आईपीएल में बैंगलोर और पंजाब की टीम ने एक दूसरे के खिलाफ लगभग बराबरी की जीत हासिल की है. आईपीएल में दोनों टीमों का 23 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें से बैंगलोर ने 11 मैच जीत हैं और पंजाब ने 12 मैचों पर जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी पांच मुकाबलों में बैंगलोर ने लगातार तीन मैच जीते हैं.

बैंगलोर से विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 619 रन बनाए हैं और उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 26 विकेट लिए हैं. वहीं पंजाब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 227 रन और रवीचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं.

क्या आप जानते हैं?

  • रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को 116 गेंदें फेंकी हैं, लेकिन एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं.
  • T20 में क्रिस गेल बनाम डेल स्टेन: रन स्कोर- 56, बॉल्स बोल्ड- 59, डिसमिसल्स- 2, स्ट्राइक रेट- 94.91

किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पुरन, अंकित राजपूत, मनदीप सिंह, हरडस विजोएन, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन

(फोटो IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और टिम साउदी.

(फोटो IPL)

RCB और KXIP की टीम में क्या बदलाव हुआ?

मेजबान टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं. डेल स्टेन और पवन नेगी के स्थान पर टिम साउदी और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है. पंजाब ने निकोलस पुरन और अंकित राजपूत को मौका दिया है. सैम कुरेन और हरप्रीत बराड बाहर बैठेंगे.

IPL 2019: देखिए.. प्वाइंट्स टेबल में कौन-सी टीम आगे, कौन पीछे?

RCB-KXIP के बीच मुकाबला शुरू

टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से विराट कोहली और पार्थिव पटेल पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर गए हैं. वहीं पंजाब से अंकित राजपूत पहले ओवर की बोलिंग कर रहे हैं.

RCB की अच्छी शुरुआत, विराट-पार्थिव क्रीज पर

विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने बैंगलोर के लिए अच्छी शुरुआत की है. कोहली ने 7 गेंद पर 2 चौकों के साथ 13 रन बना लिए और पटेल ने 13 गेंद पर 4 चौकों के साथ 17 रन टीम में जोड़ दिए हैं. 3 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 35 रन हो गया है.

कोहली 13 रन बनाकर लौटे

बैंगलोर की शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन चौथे ओवर में मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर कोहली आउट हो गए. शमी ने कोहली को मंदीप सिंह के हाथों कैच पकड़वा दिया. उन्होंने 8 गेंद पर 2 चौकों के साथ 13 रन बनाए. अब सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल का साथ देने एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए हैं.

शमी को मिली पहली सफलता(फोटो: IPL)

3.1 ओवर में RCB का स्कोर- 35/1

6 ओवर में RCB ने एक विकेट खोकर बनाए 70 रन. पार्थिव पटेल इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक लगाने की ओर...

RCB vs KXIP: तीसरा अर्धशतक लगाने से चूके पटेल

पार्थिव पटेल इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक लगाने से चूक गए. 24 गेंद पर 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मुरुगन अश्विन ने पटेल को कप्तान अश्विन के हाथों कैच पकड़वा दिया. इस दौरान पटेल ने 7 चौके और 2 छ्क्के जड़े.

6.2 ओवर में RCB का स्कोर- 71/2

76 रन पर बैंगलोर को तीसरा झटका

मोइन अली बहुत ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. 5 गेंद पर सिर्फ 1 चौका लगाया और वापस चले गए. कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब डिविलियर्स का साथ देने क्रीज पर अक्षदीप नाथ आए हैं.

7.3 ओवर में RCB का स्कोर- 76/3

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सचिन तेंदुंलकर को बर्थ विश करता RCB फैन

(फोटो: IPL)

RCB का चौथा विकेट गिरा, अक्षदीप आउट

हरडस विजोएन ने अक्षदीप नाथ को सिर्फ 3 के स्कोर पर आउट कर दिया है.

अक्षदीप नाथ का विकेट लेने के बाद पंजाब के खिलाड़ी(फोटो: IPL)

अच्छी शुरुआत के बाद बैंगलोर को लगातार झटके, 10 ओवर खत्म

10 ओवर के बाद RCB का स्कोर 83 रन हो गया है, लेकिन बैंगलोर ने 4 विकेट भी खो दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्पिनर्स है डिविलियर्स की कमजोरी

IPL के इस सीजन में एबी डिविलियर्स स्पिनर्स के सामने कमजोर दिखे हैं. स्पिनर्स ने डिविलियर्स को 5 बार आउट किया है जबकि फास्ट बॉलर्स ने सिर्फ 1 बार.

IPL 2019: 14 ओवर में 100 के पार RCB

एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही RCB की रफ्तार थम गई है. 14 ओवर में टीम सिर्फ 109 रन बना पाई है. क्रीज पर अभी डिविलियर्स और स्टॉयनिस मौजूद हैं.

एबी डिविलियर्स ने लगाया इस सीजन का 5वां अर्धशतक

एबी डिविलियर्स ने 35 गेंद पर 50 रन बनाकर इस सीजन में अपना 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. आईपीएल करियर का ये उनका 33वां अर्धशतक है. इसी के साथ डिविलियर्स इस सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके ऊपर डेविड वॉर्नर का नाम है, जिन्होंने अब तक 7 अर्धशतक लगाए हैं.

IPL 2019: 18 ओवर में 150 के पार RCB

18 ओवर में RCB ने 154 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अभी डिविलियर्स (57) और स्टॉयनिस (26) मौजूद हैं. इसी रफ्तार से रन बनाए, तो 20 ओवर में बैंगलोर का स्कोर 170 रन के पार जा सकता है.

डिविलियर्स ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

19वें ओवर में डिविलियर्स ने कमाल कर दिया. शमी के चौथे ओवर में लगातार 3 छक्के लगाकर हैट्रिक बना ली. इस ओवर में शमी ने कुल 21 रन और 4 ओवर में 53 रन लुटाए.

डिविलियर्स का आया तूफान, RCB ने बनाए 202 रन

डिविलियर्स की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने 20 ओवर में 202 रन बना लिए और पंजाब के सामने 203 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. दूसरे छोर पर उनके साथ क्रीज पर मौजूद मार्कस स्टोइनिस ने भी आखिरी ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़ दिए. हरडस विजोएन ने आखिरी ओवर में आरसीबी पर 27 रन लुटाए.

पंजाब की लाजवाब शुरुआत

क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने पंजाब की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार की है. पहले ओवर में टिम साउदी की गेंद पर गेल ने 3 चौके जड़ दिए और 12 रन बटौर लिए. इसके बाद अगले ओवर में उमेश यादव की गेंद पर राहुल ने 2 चोके जड़ दिए.

पंजाब को पहला झटका गेल के रूप में लगा

पंजाब को अच्छी शुरुआत देकर और 10 गेंद पर 23 रन बनाकर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर क्रिस गेल पवेलियन लौट गए. उमेश यादव की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने उन्हें लपक लिया. अब केएल राहुल का साथ देने मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए हैं.

3.2 ओवर में KXIP का स्कोर- 42/1

टारगेट- 203 रन

स्पिनर्स के खिलाफ कामयाबी का राज है ये ‘खास’ शॉट

ये क्रिकेट में हर रोज आने वाली तकनीकों का ही कमाल है कि अब बल्लेबाज हों या गेंदबाज उन्हें एक दूसरे के खिलाफ ‘स्पेसिफिक’ रणनीति बनाने का मौका मिल जाता है. शेन वॉटसन, सुरेश रैना और काफी हद तक डेविड वॉर्नर इन स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने में कामयाब रहे हैं.

आपको जानकर ताज्जुब होगा कि ये वो शॉट है जिसे खेलने से क्रिकेट कोच कई बार मना भी करते हैं. क्रिकेट की रूल-बुक ऐसे शॉट्स खेलने की सलाह कम ही देती है. लेकिन सच्चाई यही है कि स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कामयाबी चाहिए तो बल्लेबाजों को यही शॉट खेलना पड़ता है.

IPL 2019: 7 ओवर में 70 के पार KXIP

किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 7 ओवर में 70 के पार हो गया है. एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने 35 रन की पार्टनरशिप कर ली है.

मयंक अग्रवाल 35 रन बनाकर लौटे

101 के कुल स्कोर पर पंजाब का दूसरा विकेट गिरा है. मयंक अग्रवाल 21 गेंद पर 35 रन की पारी खेलकर लौट गए. मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उन्हें लपक लिया. अब डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं.

9.1 ओवर में KXIP का स्कोर- 101/2

टारगेट- 203 रन

लोकेश राहुल इस सीजन में 5वां अर्शतक लगाने से चूके

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के जाने से पंजाब तीसरा बड़ा झटका लगा है. राहुल इस सीजन में अपना 5वां अर्शतक लगाने से चूक गए. मोइन अली ने उनके शॉट को टिम साउदी के हाथों कैच पकड़वा दिया. राहुल ने 27 गेंद पर 42 रन की पारी खेली. अब डेविड मिलर का साथ देने निकोलस पूरन क्रीज पर आए हैं.

10.1 ओवर में KXIP का स्कोर- 105/3

टारगेट- 203 रन

IPL 2019: निकोलस पूरन ने एक ओवर में लगाए तीन छक्के

इस साल पहली बार आईपीएल खेल रहे निकोलस पूरन ने आज कमाल कर दिया. 14वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर उन्होंने 3 छक्के लगा दिए. सुंदर ने इस ओवर में 19 रन लुटाए. पूरन इस सीजन में चौथा आईपीएल मैच खेल रहे है.

निकोलस पुरन ने एक ओवर में लगाए तीन छक्के(फोटो: IPL)

14 ओवर में KXIP का स्कोर- 135/3

टारगेट- 203 रन

पूरन को मिला जीवन दान

मार्कस स्टोइनिस ने कैच छोड़कर पूरन को जीवन दान दे दिया है. 18वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर मिलर ने शॉट मारा, जो बहुत ही आसान कैच था. लेकिन गेंद पूरन के हाथ से फिसलकर फील्ड पर गिर गई.

IPL 2019: मिलर 24 रन बनाकर आउट

आखिरी ओवरों में डेविड मिलर के आउट होने से पंजाब को बड़ा झटका लगा है. मिलर 25 गेंद पर 24 रन बनाकर लौट गए. अब पंजाब को सिर्फ निकोलस पूरन से उम्मीद है. यहां पंजाब को जीत के लिए 11 गेंद पर 30 रन की दरकार है.

18.1 ओवर में KXIP का स्कोर- 173/4

टारगेट- 203 रन

पंजाब के लिए बैंगलोर के खिलाफ जीत मुश्किल

19 ओवर में पंजाब की बड़ी उम्मीद निकोलस पूरन भी आउट हो गए. 28 गेंद पर 46 रन बनाकर उनकी पारी खत्म हो गई. अब एक ओवर में पंजाब के लिए 27 रन की राह मुश्किल है. हालांकि कप्तान रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं.

पंजाब पर RCB की 17 रन से जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की आस कायम रखी है. आखिरी 2 ओवर में पंजाब को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे, लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने पंजाब ने इस दौरान 4 विकेट खो दिए और सिर्फ 13 रन ही बनाए. नवदीप सैनी ने अपने ओवर में पूरन और मिलर जैसे दो बड़े दिग्गजों के विकेट लेकर सिर्फ 3 रन दिए. इसके बाद उमेश यादव ने हरडस विजोएन और आर अश्विन के विकेट लेकर सिर्फ 9 रन दिए.

शुरुआती 6 लगातार मैचों में हार का सामना करने वाली बैंगंलोर की ये लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है. और पंजाब पांचवें स्थान पर कायम है.

IPL 2019: 11 में से 4 मैच जीतकर सातवें स्थान पर आईं RCB

(फोटो: IPL)

82 रन की नाबाद पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2019,05:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT