Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: पंजाब को हराकर दिल्ली ने तोड़ा अपने ‘घर’ हार का सिलसिला

IPL 2019: पंजाब को हराकर दिल्ली ने तोड़ा अपने ‘घर’ हार का सिलसिला

टेबल में तीसरे स्थान पर बरकरार दिल्ली

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग-12 का 37वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत लिया है. फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर (58) और शिखर धवन (56) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया.

इस जीत के बाद दिल्ली की टीम 12 प्वाइंट के साथ टेबल में तीसरे पायदान पर काबिज है. रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे है. टॉस हारकर पंजाब ने 164 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे दिल्ली ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

मेहमान टीम की ओर से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने छह चौके और पांच छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से संदीप लामिछाने ने तीन जबकि कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. मैच के अंत में, नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर दिल्ली को जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

दिल्ली की धीमी पिच का तर्क कब तक?

दिल्ली अगर इस सीरीज में प्ले-ऑफ में एंट्री करना चाहती है तो उसके बल्लेबाजों को ये तर्क देना बंद करना होगा कि पिच धीमी है और गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही क्योंकि वो समझते हैं कि पूरे टूनार्मेंट में कोटला की पिच ऐसी ही रहेगी. गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आगामी मैच में भी प्रशंसक चाहेंगे कि वो दमदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाएं.

DC vs KXIP: जब सैम कुरेन ने बनाई थी पहली हैट्रिक...

आपको याद दिला दें, पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कुरेन ने मोहाली में पंजाब और दिल्ली के बीच हुए मैच में ही हैट्रिक बनाकर सुर्खियां बटोरीं थी. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को 166/9 पर रोक दिया था. इसके बाद क्रीज पर आए दिल्ली ने 16 ओवर में 144 के स्कोर तक मैच को अपने कंट्रोल में रखा. लेकिन तीसरे विकेट के रूप में पंत के आउट होने के बाद टीम बिखर गई और अगले चार ओवर में दिल्ली ने 6 विकेट खो दिए.

इनमें से सैम कुरेन ने मेहमान टीम को 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. कुरेन ने अपने 18वें ओवर की आखिरी गेंद और उसके बाद 20वें ओवर में फेंकी गई दोनों गेंदों पर तीन विकेट लेकर इस सीजन की पहली हैट्रिक अपने नाम की थी.

IPL में क्यों बदलने वाली है सभी टीमों की तस्वीर?

अब हफ्ते भर बाद आईपीएल में टीमों की तस्वीर एक दम बदल जाएगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि 2019 वर्ल्ड कप के मद्देनजर वो सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट जाएंगे जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है. ले-देकर वही विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में दिखेंगे जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

कौन कौन से खिलाड़ी जाएंगे वापस, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

IPL 2019: दिल्ली के खिलाफ जीत के दावेदार है किंग्स इलेवन

आईपीएल में दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं. इसमें से 9 मैचों में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की है. जबकि पंजाब ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है. साल 2017 से अब तक दोनों के बीच 5 मैच खेले गए. इस दौरान दिल्ली सिर्फ 1 मैच ही जीत पाया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पंजाब की पहले बल्लेबाजी

DC vs KXIP: ये रही दिल्ली की प्लेइंग इलेवन टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, संदीप लामिछाने, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल

(फोटो: IPL)

DC vs KXIP: ये रही पंजाब की प्लेइंग इलेवन टीम

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, मनदीप सिंह, हरडस विजोएन, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन.

(फोटो: IPL)

क्या आप जानते हैं?

  • आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने किसी दूसरी टीम के मुकाबले दिल्ली के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं.
  • इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान 'फिरोजशाह कोटला स्टेडियम' पर खेले 5 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीता है, वो भी सुपर ऑवर में.
  • इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने खेले गए 9 मैचों में सिर्फ 3 टॉस जीते हैं.
  • इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ही सिर्फ ऐसी टीम है, जिसकी ओपनिंग पार्टनरशिप 50 रन नहीं बना पाई है.

IPL 2019: दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला शुरू

टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए किंग्स इलेवन से लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर उतर गए हैं. वहीं दिल्ली के लिए ईशांत शर्मा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

IPL 2019: दिल्ली और पंजाब की टीम में 3-3 बदलाव

दोनों टीमों इस मुकाबले के लिए तीन-तीन बदलाव किए हैं. मेजबान टीम ने कॉलिन मुनरो, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस के स्थान पर कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड और संदीप लामिछाने को मौका दिया है.

पंजाब ने हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन और हरडस विजोएन को मौका दिया है. अर्शदीप सिंह, निकोलस पूरन और एंड्रयू टाई बाहर बैठेंगे.

संदीप लामिछाने की गेंद पर लोकेश राहुल स्टंप

दूसरे ओवर में ही पंजाब को बड़ा झटका लग गया. संदीप लामिछाने की गेंद पर लगातार दो अच्छे शॉट लगाकर लोकेश राहुल पवेलियन लौट गए. 12 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़कर राहुल स्टंप हो गए. लामिछाने की गेंद पर ऋषभ पंत ने राहुल को चकमा दे दिया. अब मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए हैं.

1.4 ओवर में पंजाब का स्कोर- 13/1

DC vs KXIP: मयंक अग्रवाल की पारी खत्म

पावर प्ले पूरा होने से पहले मयंक अग्रवाल (2) भी पवेलियन लौट गए. कगिसो रबाडा की गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड ने उन्हें लपक लिया. डेविड मिलर अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं. सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (28 रन) क्रीज पर जमे हुए हैं.

4.5 ओवर में पंजाब का स्कोर- 42/2

दिल्ली ने पंजाब को तीसरा झटका दिया

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बाद डेविड मिलर भी सस्ते में लौट गए. ये पंजाब के लिए तीसरा झटका है. अक्षर पटेल ने पृथ्वी शॉ के हाथों मिलर (7) को पवेलियन लौटा दिया. लेकिन क्रिस गेल एक छोर पर लगातार डटे हुए हैं.

क्रिस गेल ने लगाया इस सीजन का चौथा अर्धशतक

आज के मैच में एक बार फिर सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के लंबे-लंबे शॉट देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ शनिवार को 25 गेंद पर 50 रन बानकर गेल ने इस सीजन में चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस दौरान इन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.

अब देखना ये होगा कि क्या क्रिस गेल इस सीजन में अपना पहला शतक लगाने में सफल हो पाएंगे?

(फोटो: IPL)

8.3 ओवर में पंजाब का स्कोर- 78/3

अक्षर पटेल ने बॉउंड्री पर शॉट लपक कर गेल को लौटाया

संदीप लामिछाने की गेंद पर अक्षर पटेल ने तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को बॉउंड्री पर लपककर पंजाब को बहुत बड़ा झटका दिया है. गेल 37 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रन बनाकर लौटे हैं. इसके बाद लामिछाने ने इसी ओवर में सैम कुरेन को जीरो रन पर लौटा दिया. अब कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मनदीप सिंह क्रीज पर हैं.

13 ओवर में पंजाब का स्कोर- 106/5

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 रन बानकर मनदीप सिंह की पारी खत्म

17वें ओवर में दिल्ली ने मनदीप सिंह के रूप में पंजाब को छठा झटका दिया है. 27 गेंद पर 30 रन बनाकर मनदीप सिंह की पारी खत्म हो गई.अक्षर पटेल की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप कर दिया.

16.3 ओवर में पंजाब का स्कोर- 129/6

DC vs KXIP: आखिरी ओवर में पंजाब को 7वां झटका

आखिरी ओवर में पंजाब को 7वां झटका लग गया है. कप्तान अश्विन 14 गेंद पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कगिसो रबाडा की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तान अश्विन को लपक लिया.

19.1 ओवर में पंजाब का स्कोर- 151/7

DC vs KXIP: दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 164 रन

क्रिस गेल की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 163 रन की चुनौती दी. कगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में अश्विन का विकेट लेकर 12 रन लुटा दिए. हरप्रीत बराड़ (20) और हरडस विजोएन (2) नाबाद रहे.

किंग्स इलेवन के लिए वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल का प्रदर्शन शानदार रहा

(फोटो: IPL)

IPL 2019, DC vs KXIP: दिल्ली की सधी हुई शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स की सधी हुई शुरुआत हुई है. चौथी गेंद पर खाता खोलकर दिल्ली ने 2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (6) और शिखर धवन (6) क्रीज पर हैं.

DC vs KXIP: 13 रन बनाकर पृथ्वी शॉ की पारी खत्म

पॉवर प्ले में दिल्ली को पहला झटका लग गया है. 13 रन बनाकर पृथ्वी शॉ की पारी खत्म हो गई. मनदीप सिंह ने शॉ को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया. अब शिखर धवन का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.

13 रन बनाकर पृथ्वी शॉ लौटे(फोटो: IPL)

3.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 24/1

टारगेट- 164 रन

IPL 2019: दिल्ली की ओपनिंग पार्टनरशिप 50 से पहले टूटी

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ही सिर्फ ऐसी टीम है, जिसकी ओपनिंग पार्टनरशिप 50 रन नहीं बना पाई है. आज भी 24 के कुल स्कोर पर दिल्ली की ओपनिंग पार्टनरशिप टूट गई. हालांकि 6 ओवर में दिल्ली ने 60 रन बना लिए. कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

IPL 2019: शिखर धवन ने इस सीजन में ठोका तीसरा अर्धशतक

36 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाकर शिखर धवन अर्धशतक लगा दिया है. ये धवन का इस सीजन में तीसरा अर्धशतक है और आईपीएल करियर का 35वां अर्धशतक है. 11.5 ओवर में दिल्ली ने पूरे 100 रन बना लिए हैं. अब पंजाब के खिलाफ दिल्ली को जीत के लिए 64 रन की दरकार है.

DC vs KXIP: 56 रन बनाकर शिखर धवन लौटे

14वें ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका लगा है. 56 रन बनाकर शिखर धवन ने दिल्ली को पंजाब की ओर से दिए गए टारगेट (164) के करीब पहुंचा दिया. हरडस विजोएन की गेंद पर कप्तान अश्विन ने उन्हें लपक लिया.

13.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 116/2

टारगेट- 164 रन

ऋषभ पंत सस्ते में लौटे

ऋषभ पंत के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका लगा है. पंत 7 गेंद पर 6 रन बनाकर लौट गए. अब कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ देने कॉलिन इंग्राम क्रीज पर आए हैं. जीत के लिए दिल्ली को सिर्फ 36 चाहिए.

15.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 128/3

टारगेट- 164 रन

कप्तान अय्यर ने जड़ा इस सीजन का दूसरा अर्धशतक

शिखर धवन के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. अय्यर ने 45 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरे 50 रन बना लिए हैं. ये अय्यर का इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है. अब पंजाब के खिलाफ जीत के लिए दिल्ली को 10 गेंद पर 9 रन की दरकार है.

IPL 2019: कॉलिन इंग्राम 19 रन बनाकर लौटे

आखिरी ओवरों में कॉलिन इंग्राम (19) पवेलियन लौट गए. इसके बाद मोहम्मद शमी की अगली गेंद पर अक्षर पटेल बिना खाता खोले रन आउट हो गए. फिलहाल श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

18.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 156/5

टारगेट- 164 रन

दिल्ली ने पंजाब को 5 विकेट से दी मात

आखिरकार दिल्ली ने पंजाब को 5 विकेट से मात दे दी. आखिरी 12 गेंदों में दिल्ली को जीत के लिए सिर्फ 10 रन की दरकार थी. लेकिन पंजाब के गेंदबाज मोहम्मद शमी और सैम कुरेन ने इतनी आसानी से दिल्ली को ये मैच नहीं जीतने दिया. शमी ने 2 विकेट लेकर सिर्फ 4 रन दिए. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी और गेंद कुरेन के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह कमाल नहीं कर पाए और दिल्ली की टीम ने मुकाबला जीत लिया.

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए 6 मैचों में दिल्ली को इस सीजन में दूसरी जीत नसीब हुई है. इससे पहले यहां सुपर ओवर में दिल्ली को पहली जीत मिली थी.

DC vs KXIP: प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली का तीसरा स्थान सेफ

(फोटो: IPL)

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Apr 2019,06:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT