IPL 2019: फाइनल गेंद पर खत्म हुआ फाइनल, मुंबई 1 रन से जीता 

आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल रही हैं और दोनों ने तीन-तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

मुंबई इंडियंस ने चौथी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताब पर कब्जा कर लिया है. मुंबई ने 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने एक बार फिर चेन्नई को फाइनल जीतने से रोक दिया. ये चौथी बार था तब चेन्नई और मुंबई फाइनल खेल रही थीं जिसमें से तीन बार मुंबई को जीत मिली है.

चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वॉट्सन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को lbw आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

मुंबई 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी

मुंबई इंडियंस ने चौथी बार जीता IPL का खिताब

आखिरी गेंद अपनी विकेट वाली गेंद फेंकी: मलिंगा

मैच के बाद मलिंगा ने कहा, "आखिरी गेंद पर मैंने सोचा था कि अगर उन्हें एक रन मिल गया तो यह सुपर ओवर होगा, लेकिन मैं अपनी टीम को जिताना चाहता था और इसलिए मैंने अपनी वो गेंद फेंकी जिस पर मुझे विकेट मिलता है."

चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा-

हम आखिरी में शांत रहना चाहते थे क्योंकि इस तरह की स्थिति पुणे में 2017 में भी आई थी. इस सीजन हमें हमेशा अपनी टीम पर भरोसा था. हमें हर खिलाड़ी पर भरोसा था. हमारी टीम में अपने दिन हर खिलाड़ी मैच विजेता बन सकता है.

कीरॉन पोलार्ड ने कहा-

इस तरह के मैचों में आप अच्छा करना चाहते हो. दुनिया ऐसे मैचों को याद रखती है. कई फाइनल मैचों में खेलकर मुझे जो अनुभव मिला है उससे मैं कह सकता हूं कि दूसरी पारी खेलने वाली टीम पर दबाव होता है. बुमराह और मलिंगा ने जिस तरह आखिरी के दो ओवर निकाले वो शानदार रहे.

IPL Final 2019 | जसप्रीत बुमराह चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

डेविड वॉर्नर को मिली ओरैंज कप

बॉल टेंपिरिंग विवाद के कारण लगे प्रतिबंध के चलते बीते साल आईपीएल से बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें सीजन में दमदार वापसी की और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वह लीग के 12वें सीजन में सबसे ज्याद रन बनाने के कारण औरेंज कप के हकदार रहे.

वार्नर ने इस सीजन 12 मैच खेले और 69.20 की औसत से 692 रन बनाए. इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं.

चेन्नई के ताहिर के नाम रही पर्पल कैप

चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और इसी कारण उन्हें पर्पल कैप से नवाजा गया. आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है.

ताहिर ने इस सीजन 17 मैचों की 17 पारियों में कुल 26 विकेट लिए. इस दौरान उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 12 रन देकर चार विकेट रहा. ताहिर ने इस सीजन 431 रन खर्च किए.

1 रन से जीती मुंबई, चौथी बार IPL खिताब पर कब्जा

आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरिकंग्स को 1 रन से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया. ये मुंबई की चौथी बार फाइनल में जीत है और चेन्नई की फाइनल में पांचवी हार है.

रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी. लेकिन मलिंगा ने सिर्फ 7 रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 2 रन बनाने थे, लेकिन क्रीज पर मौजूद शार्दुल ठाकुर आउट हो गए और जीत मुंबई के पास चली गई.

IPL Final 2019 | वॉट्सन 80 पर रन आउट

  • चेन्नई को जीत के करीब पहुंचाकर शेन वॉट्सन आउट
  • क्रुणाल पांड्या ने किया रन आउट
  • चेन्नई को 2 गेंद पर जीत के लिए चाहिए 4 रन

चेन्नई सुपरकिंग्स की आधी टीम आउट

ड्वेन ब्रावो के रूप में चेन्नई को पांचवा झटका लगा है. लेकिन शेन वॉट्सन अभी क्रीज पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी तूफानी पारी से चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया है. वॉट्सन ने 8 चौके और 4 छक्कों के साथ 76 रन बना लिए हैं.

वॉट्सन की अर्धशतकीय पारी

शेन वॉट्सन 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 44 गेंदों में वॉट्सन ने अर्धशतक पूरा कर लिया. यहां चेन्नई का स्कोर 108 रन है. जीत से अभी 42 रन दूर है.

(फोटो: IPL)

IPL Final 2019 | धोनी 2 रन पर आउट

मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. कैप्टन कूल धोनी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 8 गेंदें खेलीं और 2 रन बनाए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर वॉट्सन ने शॉट मारकर भागकर रन लेने की कोशिश की. लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद धोनी क्रीज तक नहीं पहुंच पाए. ईशान किशन ने धोनी को रन आउट कर दिया.

(फोटो: IPL)

12.4 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 84/4

टारगेट- 150 रन

IPL इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बने धोनी

महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के नाम आईपीएल में 132 शिकार हो गए हैं जिनमें 94 कैच और 38 स्टम्पिंग शामिल हैं. धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक को इस मामले में पीछे छोड़ा है. कार्तिक के नाम 131 शिकार हैं.

IPL Final 2019 | रैना के बाद रायडु सस्ते में लौटे

अंबाती रायडु ने 4 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाया और पवेलियन लौट गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्विंटन डि कॉक ने उन्हें लपक लिया. अब पांचवे नंबर पर कैप्टन कूल एम एस धोनी क्रीज पर आए हैं. उनके साथ दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज शेन वॉट्सन क्रीज पर हैं.

अंबाती रायडु ने 4 गेंद पर बनाया सिर्फ 1 रन(फोटो: IPL)

10.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 73/3

टारगेट- 150 रन

रैना 8 रन पर आउट

राहुल चाहर ने मुंबई की टीम को दूसरी सफलता दिलाई. सुरेश रैना ने 14 गेंद खेली और धीमी रफ्तार से सिर्फ 8 रन बनाए. इसके बाद चाहर की गेंद पर lbw हो गए. यहां पर 9.2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 70 रन पर पहुंच गया है. अभी चेन्नई को जीत के लिए 64 गेंद पर 50 रन की दरकार है.

मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ गपशप करते सुरेश रैना(फोटो: IPL)

मलिंगा ने दिया वॉट्सन को जीवनदान

मिशेल मैक्लेघन की गेंद पर लसिथ मलिंगा ने एक बहुत ही आसान कैच छोड़कर शेन वॉट्सन को जीवनदान दे दिया. 8.4 ओवर में वॉट्सन एक ऊंचा लंबा शॉट मारा, लेकिन गेंद मलिंगा के हाथ में आकर छूट गई.

मलिंगा ने दिया वॉट्सन को जीवनदान(फोटो: IPL)

IPL Final 2019 | पॉवर प्ले में चेन्नई की फिफ्टी

  • शेन वॉट्सन (23) ने 19 गेंद पर जड़े 4 चौके, 1 छक्का
  • लसिथ मलिंगा ने 2 ओवर में लुटाए 22 रन
  • जसप्रीत बुमराह ने 1 ओवर में दिए सिर्फ 5 रन
  • 6 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 53 रन

IPL Final 2019 | चेन्नई का पहला विकेट गिरा, डु प्लेसी आउट

  • क्रुणाल पांड्या की बॉल पर आगे बढकर खेलने की कोशिश में डु प्लेसी स्टंप आउट हो गए.
  • डु प्लेसी ने सिर्फ 13 बॉल पर 26 रन बनाए
  • आउट होने से पहले डु प्लेसी ने पांड्या के इसी ओवर में लगातार 2 चौके और एक छक्का जड़ा था
  • 3.6 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 33 रन

IPL Final 2019 | चेन्नई ने 12 गेंद पर बनाए 12 रन

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 2 ओवर में 12 रन बनाए हैं. फाफ डुप्लेसी 6 रन और शेन वॉट्सन 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. डुप्लेसी ने तीसरी गेंद पर चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की.

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी

(फोटो: IPL)

Mumbai Indians ने 20 ओवर में बनाए 149 रन

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए और चेन्नई के सामने 150 रन की चुनौती रखी. चेन्नई के गेंदबाजों के आगे मुंबई के आठ विकेट सस्ते में लौट गए. आखिरी के पांच ओवरों में कीरॉन पोलार्ड के रहते हुए मुंबई 47 रन ही बना पाई और इस दौरान उसने तीन विकेट खो दिए. पोलार्ड ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके मारे लेकिन इससे पहले इसी ओवर में ड्वेन ब्रावो ने उन्हें रोके रखा. पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. चेन्नई से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट चटकाए.

IPL Final 2019 | चाहर ने चेन्नई को दिलाई छठी और सातवीं सफलता

  • हार्दिक पांड्या के रूप में लगा मुंबई को छठा झटका
  • पांड्या ने 160 स्ट्राइक रेट से बनाए 16 रन
  • इसी ओवर में दीपक चाहर ने राहुल चाहर (0) को भी लौटाया
  • 18.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 140 रन

IPL Final 2019 | 18 ओवर में स्कोर 136

  • पूरे जोश में दिख रहे हैं कीरॉन पोलार्ड
  • पोलार्ड ने 19 गेंद पर बनाए 32 रन
  • मुंबई का स्कोर- 136/5
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुंबई की आधी टीम आउट

  • इमरान ताहिर ने चेन्नई को पांचवीं सफलता दिलाई
  • 17 गेंद पर 15 रन बनाकर ईशान किशन बोल्ड
  • ताहिर ने इस सीजन में पांचवी बार ईशान किशन को किया आउट

IPL Final 2019 | मुंबई को चौथा झटका

शार्दुल ठाकुर ने इस ओवर में चेन्नई को चौथी सफलता दिलाई. सूर्यकुमार के बाद क्रुणाल पांड्या भी पवेलियन लौट गए. पांड्या ने 7 गेंद पर 7 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंद पर ही उन्हें लपक लिया. ईशान किशन 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

12.3 ओवर में मुंबई का स्कोर- 89/4

IPL Final 2019 | 15 रन पर सूर्यकुमार की पारी खत्म

  • सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर बनाए 15 रन
  • इमरान ताहिर ने अपने पहले ओवर में यादव को किया बोल्ड
  • 11.2 ओवर में मुंबई का स्कोर- 82/3

IPL Final 2019 | मुंबई की रफ्तार हुई धीमी

  • 10 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 70/2
  • पॉवर प्ले के बाद 4 ओवर में मुंबई ने बनाए 25 रन
  • सूर्यकुमार यादव (8) और ईशान किशन (15) क्रीज पर

IPL Final 2019 | 7 ओवर में मुंबई की फिफ्टी

  • मुंबई- 7 ओवर, 2 विकेट, 50 रन
  • चाहर और ठाकुर को मिला एक-एक विकेट
  • हरभजन सिंह ने 2 ओवर में दिए सबसे कम रन

धोनी ने लपका एक और कैच

पॉवर प्ले खत्म होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए. शर्मा 14 गेंद पर 15 रन बनाए. लेकिन दीपक चाहर की गेंद पर धोनी ने लपक लिया. इसी के साथ दोनों ओपनर वापल लौट गए. अब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर हैं.

5.2 ओवर में मुंबई का स्कोर- 45/2

पॉवर प्ले में मुंबई को पहला झटका

पॉवर प्ले में मुंबई को पहला झटका लग गया. रोहित शर्मा के साथ 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करके क्विंटन डि कॉक 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर धोनी ने उन्हें लपक लिया. अब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.

क्विंटन डि कॉक की तूफानी पारी

पहले दो ओवर तक क्विंटन डि कॉक शांत रहे. तीसरे ओवर में कॉक ने दीपक चाहर की गेंद पर 3 छक्के लगाए. रनों पर लगाम लगाने के लिए चौथे ओवर में हरभजन सिंह को गेंद दी गई. इस ओवर में रोहित ही सिर्फ एक चौका लगा सके. 4 ओवर में मुंबई का स्कोर 37 रन का हो गया.

क्विंटन डि कॉक की तूफानी पारी(फोटो: IPL)

मुंबई की अच्छी शुरुआत

मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत हुई है. 2 ओवर में मुंबई ने बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं. क्विंटन डि कॉक ने 5 गेंद पर 1 रन बनाया. रोहित शर्मा ने 7 गेंद पर एक चौके के साथ 9 रन जोड़े. दीपक चाहर ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन ही दिए थे. उसके बाद दूसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 8 रन लुटा दिए.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

  • रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर उतरे
  • दीपक चाहर को मिली पहले ओवर की गेंदबाजी

IPL Final 2019 | रोहित शर्मा या धोनी, कौन बनेगा किंग?

(फोटो: IPL)

मुंबई और चेन्नई में कौन सबसे पहले लगाए खिताबी 'चौका'?

मुंबई की टीम में एक बदलाव, चेन्नई में कोई बदलाव नहीं

मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. जयंत यादव की जगह मिशेल मैक्लेघन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और उसी टीम को उतारा जो दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी.

चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसी, अंबाती रायडु, शेन वॉट्सन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर

(फोटो: IPL)

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरॉन पोलार्ड

(फोटो: IPL)

IPL Final 2019 | रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है और चेन्नई सुपरकिंग्स को गेंदबाजी के लिए बुलाया है.

फाइनल का किंग कौन?

धोनी की कप्तानी में सिर्फ एक आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. धोनी ने 3 बार भारत को आईसीसी इवेंट्स में चैंपियन बनाया. बेशक, धोनी की कप्तानी में चेन्नई 8वीं बार फाइनल में पहुंची है. इनमें से धोनी ने 3 बार खिताब भी जीता. ये भी सही है कि एक टीम हर बार फाइनल नहीं जीत सकती, लेकिन धोनी को इस मामले में बड़ी चुनौती रोहित शर्मा से मिलती है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम 3 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. मुंबई ने ये तीनों ही फाइनल जीते हैं. इसमें से दो बार तो चेन्नई के खिलाफ ही मुंबई ने फाइनल जीता है. तीसरी बार पुणे के खिलाफ 2017 में जीता था. उस वक्त पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ थे. धोनी भी उस टीम में थे.

IPL Final 2019 | रोहित शर्मा के पक्ष में रिकॉर्ड

रोहित के कप्तानी संभालने के बाद से मुंबई और चेन्नई के बीच 16 मैच खेले गए हैं. इसमें रिकॉर्ड रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के पक्ष में गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने चेन्नई को 10 मैचों में हराया है, जबकि उन्हें सिर्फ 6 में हार का सामना करना पड़ा है. इसमें से भी 2015 से अभी तक जो 9 मैच हुए हैं, उसमें से मुंबई ने 7 और चेन्नई ने केवल 2 ही जीते हैं.

IPL में सबसे बड़े प्रतिद्वंदी

दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का आईपीएल में लगभग सभी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन है. बस मुंबई के आगे टीम को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है जिसने चेन्नई को आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हराए हैं. मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 16 और चेन्नई ने सिर्फ 11 मैच में जीत हासिल की है.

IPL की सबसे सफल टीम

मुंबई और चेन्नई दोनों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है. मुंबई ने सबसे पहले बार ये खिताब जीता, जबकि चेन्नई ने पिछले सीजन में ही हैट्रिक पूरी की. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों टीमें IPL के इतिहास की सबसे ज्यादा मैच भी जीते हैं. शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चेन्नई ने आईपीएल में 100 जीत पूरी की. इससे पहले मुंबई भी इसी सीजन में 100 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी थी.

  • मुंबई इंडियंस- 186 मैच में 107 जीत, 78 हार
  • चेन्नई सुपर किंग्स- 164 मैच में 100 जीत, 62 हार

IPL फाइनल में कौन कितनी बार?

आईपीएल के पिछले सभी सीजन पर गौर फरमाया जाए, तो एक ही कहानी सामने आती है- फाइनल में या तो चेन्नई होगी या मुंबई या फिर ये दोनों. आईपीएल के पिछले 11 सीजन में सिर्फ तीन बार ही ऐसा हुआ है, जब फाइनल में इन दोनों में से कोई भी टीम नहीं पहुंची हो.

(ग्राफिक्स- अर्णिका काला)  

ऐसे अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स, जिनसे आप होंगे अनजान

आईपीएल 2019 के लीग मैच में जिन बल्लेबाजों को 100 से ज्यादा डिलीवरी का सामना करना पड़ा था, उनमें शेन वॉट्सन ने 50 फीसदी से ज्यादा डॉट बॉल खेली थीं. डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप के साथ अपना आईपीएल 2019 में अपना सफर खत्म किया. खास बात ये है कि इन्होंने सबसे ज्यादा विकेटों के बीच दौड़कर 1,2 या 3 रन बनाए. पावर प्ले में कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में, मोहम्मद नबी का इकनॉमी रेट सबसे अच्छा है. ऐसे ही तमाम रिकॉर्ड्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Published: 12 May 2019,05:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT