Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: अब तक विदेशी बल्लेबाजों और देसी गेंदबाजों का रहा बोलबाला

IPL 2019: अब तक विदेशी बल्लेबाजों और देसी गेंदबाजों का रहा बोलबाला

अब तक खेले गए मैचों में देसी बनाम विदेशी खिलाड़ियों की लड़ाई कैसी चल रही है.

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Published:
IPL 2019 का रोमांच चरम पर है
i
IPL 2019 का रोमांच चरम पर है
null

advertisement

आईपीएल में आंकड़ों का खेल जबरदस्त होता है. इन आंकड़ों पर ही खिलाड़ियों की कीमत तय होती है. इन आंकड़ों से ही ‘ट्रेंड’ भी समझ आता है. आंकड़ों से ही कई कहानियां भी समझ आती हैं. आईपीएल की सभी टीमों के पास सपोर्ट स्टाफ में कोई न कोई होता है, जो उन्हें इन आंकड़ों के गणित को समझाता रहे.

2019 आईपीएल के पहले दस दिन बीत चुके हैं. अब तक चौदह मैच खेले जा चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सभी 3 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी अपने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की टीम लगातार चार मैच गंवाकर प्वाइंट टेबल की आखिरी टीम है.

पहले दस दिनों में ही काफी ‘ऐक्शन’ देखने को मिल चुका है. तीन-तीन शतक लग चुके हैं. एक हैट्रिक हो चुकी है. जमकर चौके छक्के बरस रहे हैं.

क्विंट की टीम की भी इन आंकड़ों पर पैनी नजर रहती है. आज हम आपको बताते हैं कि अब तक खेले गए मैचों में देसी बनाम विदेशी खिलाड़ियों की लड़ाई कैसी चल रही है.

आईपीएल के पहले दस दिन की रिकॉर्ड बुक बताती है कि बल्लेबाजी में तो विदेशी खिलाड़ियों ने धूम मचा रखी है. लेकिन गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ी भी कम नहीं हैं. उन्होंने काफी मैचों में नतीजे को पलटा है.

हालांकि ये भी मानना होगा कि टॉप गेंदबाज की पायदान पर भले ही चहल मौजूद हैं, लेकिन विदेशी गेंदबाज भी लगातार अपने आंकड़ों में सुधार कर रहे हैं.

पहले चौदह मैचों में बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी के ये आंकड़े देखिए-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके अलावा इन तीनों बल्लेबाजों के नाम पहले 10 दिन में और भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन रिकॉर्ड्स पर भी एक नजर डाल लेते हैं:

  • इस सीजन में अब तक डेविड वॉर्नर का औसत सबसे ज्यादा है, 127 रन
  • इस सीजन में सबसे ज्यादा 15 छक्के आंद्रे रसेल ने लगाए हैं
  • एक पारी में चौके छक्के से सबसे ज्यादा 90 रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए हैं

टॉप बल्लेबाजों की फेहरिस्त में ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे भारतीय बल्लेबाज भी हैं लेकिन नीचे की पायदान पर. बल्लेबाजों से उलट गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ी बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं. आईपीएल के पहले दस दिन के बाद गेंदबाजी में टॉप 3 खिलाड़ियों के नाम जान लेते हैं उसके बाद इस कहानी को आगे बढ़ाएंगे.

इस फेहरिस्त में नीचे की पायदान पर श्रेयस गोपाल और मोहम्मद शमी जैसे और भी भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. गेंदबाजी के दूसरे भी कई रिकॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों का नाम शामिल हैं. इन आंकड़ों को भी जान लेते हैं.

  • एक पारी में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी में चहल तीसरे पायदान पर. 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट
  • बेस्ट इकॉनमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शिवम दुबे दूसरी पायदान पर, इकॉनमी रेट- 4.50
  • बेस्ट इकॉनमी में चेन्नई सुपरकिंग्स के दीपक चाहर तीसरी पायदान पर, इकॉनमी रेट- 4.66

आईपीएल के इस सीजन में अब तक सभी टीमें कम से कम 3 मैच खेल चुकी हैं. प्वाइंट टेबल की तस्वीर साफ होने लगी है. खिलाड़ियों की रणनीति भी समझ आने लगी है. आने वाले मैचों में निश्चित तौर पर देसी बनाम विदेशी खिलाड़ियों की ये जंग और दिलचस्प होगी. इस दिलचस्प होती जंग से ही आखिरकार दर्शकों का पैसा वसूल होना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT