Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: पंजाबी शेर के सामने राजस्थानी योद्धा ढेर, जीता KXIP

IPL 2019: पंजाबी शेर के सामने राजस्थानी योद्धा ढेर, जीता KXIP

स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी बल्लेबाजी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई.

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
Kings XI Punjab won by 12 runs
i
Kings XI Punjab won by 12 runs
(फोटो: IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग-12 के 32वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हरा दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (50), डेविड मिलर (40) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की चार गेंदों पर 17 रनों की पारी की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. मेहमान राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.

मजबूत लक्ष्य के सामने राजस्थान को जिस तरह की तेज शुरुआत चाहिए थी वह उसे मिली, लेकिन आखिरी के ओवरों में उसके बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाए. राहुल त्रिपाठी (50) और जोस बटलर (23) ने चार ओवर में टीम का स्कोर 38 कर दिया. बटलर पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए.

आईपीएल में डेब्यू कर रहे एशले टर्नर खाता नहीं खोल पाए और अगले ओवर में मुरुगन अश्विन का शिकार बने. अगले ओवर की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर (1) मोहम्मद शमी की गेंद पर राहुल के हाथों लपके गए.

IPL 2019: पंजाब के सामने राजस्थान का पलड़ा भारी

किंग्स इलेवन पंजाब के सामने राजस्थान का पलड़ा भारी है. आईपीएल में दोनों टीमें 18 बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें से राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है.

राजस्थान के खिलाफ पंजाब से क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन (370) बनाए हैं और आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट (11) लिए हैं. वहीं पंजाब के खिलाफ राजस्थान से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा रन (429) बनाए हैं और धवन कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा विकेट (10) लिए हैं.

CWC 2019: पंत नहीं, रायडु का न चुना जाना निराशाजनकः गंभीर

KXIP vs RR: जब मैनकेडिंग के कारण राजस्थान जीतता हुआ मैच हार गया था

इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच है. पहले मैच में पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी. वो मैच मैनकेडिंग के कारण विवादों में रहा था जहां पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को मैनकेडिंग आउट कर दिया था. राजस्थान के दिमाग में वो हार जरूर होगी क्योंकि उस मैच में राजस्थान जीतते-जीतते हार गई थी जिसमें बटलर के विकेट ने अहम रोल निभाया था.

क्या आप जानते हैं?

  • IPL के इस सीजन में पंजाब ने अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है. आज पंजाब पांचवी बार इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर खेलने के लिए तैयार है.
  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस जीतने के मामले में लकी रहे हैं. इस सीजन में उन्होंने 7 में से 5 टॉस जीते हैं. जबकि पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने 8 मैचों में सिर्फ 3 टॉस जीते हैं.
  • जोस बटलर ने KXIP के खिलाफ अपनी पिछली चार पारियों में अर्धशतक बनाए हैं.
  • स्टीव स्मिथ और क्रिस गेल का इस सीजन में स्पिनरों के खिलाफ क्रमशः 94.25 और 96.22 का स्ट्राइक-रेट है.

KXIP vs RR: आर अश्विन vs अजिंक्य रहाणे

(फोटो: IPL)

RR ने टॉस जीतकर Kings XI को बल्लेबाजी का दिया न्योता

Kings XI Punjab की प्लेइंग इलेवन

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन

(फोटो: IPL)

Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढी.

(फोटो: IPL)

KXIP vs RR: राजस्थान से एश्टन टर्नर का IPL में डेब्यू

पंजाब ने दो बदलाव किए हैं. सैम कुरेन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

राजस्थान ने तीन बदलाव किए हैं. एश्टन टर्नर आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. वो स्टीव स्मिथ की जगह आए हैं. इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.

IPL 2019: पंजाब-राजस्थान के बीच मुकाबला शुरू

मोहाली में टॉस हारकर पंजाब की टीम से ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर उतर गए हैं. वहीं राजस्थान से धवल कुलकर्णी पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

KXIP vs RR: पावर प्ले में पंजाब को बड़ा झटका

पंजाब के लिए अच्छी शुरुआत करके क्रिस गेल पवेलियन लौट गए. पावर प्ले में पंजाब को पहला बड़ा झटका लगा है. क्रिस गेल 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 30 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद का शिकार हो गए. संजू सैमसन ने उनका शॉट जकड़ लिया. अब लोकेश राहुल का साथ देने मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए हैं.

5.4 ओवर में पंजाब का स्कोर- 38/1

मंयक अग्रवाल 26 रन बनाकर लौटे

गेल के बाद मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए. ईश सोढी की गेंद पर मयंक 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल हैं. अब लोकेश राहुल और डेविड मिलर क्रीज पर हैं.

8.4 ओवर में पंजाब का स्कोर- 67/2

पंजाब का स्कोर 100 के पार

13.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 100 रन पर पहुंच गया. 14 ओवर में पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल (32) और डेविड मिलर (23) क्रीज पर जमे हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KXIP vs RR: मिलर को मिला जीवन दान

17 वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर को जीवन दान मिल गया. इस ओवर में जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर मिलर बोल्ड हो गए, लेकिन अंपायर ने नो बॉल घोषित कर दी.

16.1 ओवर में पंजाब का स्कोर- 145/2

फिफ्टी बनाकर लोकेश राहुल आउट

18वें ओवर में जाकर पंजाब को तीसरा झटका लगा है. अर्धशतकीय पारी खेलकर लोकेश राहुल जयदेव उनादकट की गेंद का शिकार हो गए. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें लपक लिया. अभी डेविड मिलर और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं.

17.1 ओवर में पंजाब का स्कोर- 152/3

KXIP vs RR: सस्ते में लौटे निकोलस पूरन

पंजाब के लिए सिर्फ 5 रन का योगदान देकर निकोलस पूरन पवेलियन लौट गए. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उन्हें लपक लिया. अब डेविड मिलर का साथ देने मनदीप सिंह क्रीज पर आए हैं. मिलर भी अपना अर्धशतक पूरा करने के करीब है.

18.3 ओवर में पंजाब का स्कोर- 163/4

KXIP vs RR: राजस्थान को 183 रन का टारगेट

20 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए हैं. आखिरी दो ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान अश्विन ने पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

आखिरी के ओवर में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने चार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाकर पंजाब को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर दिया.

KXIP vs RR: राजस्थान की सधी हुई शुरुआत

183 रनों का टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से राजस्थान की टीम क्रीज पर उतर गई है. 3 ओवर में राजस्थान ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं. जोस बटलर (20) और राहुल त्रिपाठी (6) की जोड़ी क्रीज पर है.

IPL 2019: राजस्थान को पहला झटका

पांचवे ओवर में राजस्थान को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बटलर ने 17 गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के जड़े. अब राहुल त्रिपाठी का साथ देने संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं.

4.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 38/1

टारगेट- 183 रन

राजस्थान को जीत के लिए 60 गेंद पर चाहिए 94 रन

10 ओवर में राजस्थान ने एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं. राहुल त्रिपाठी (36) और संजू सैमसन (22) क्रीज पर जमे हुए हैं. अब शेष बची 60 गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए 94 रन चाहिए.

अश्विन के शिकार हुए संजू सैमसन

अश्विन के शिकार हो गए संजू सैमसन. 27 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए. राजस्थान के लिए दूसरा झटका है. अब कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए हैं. राहुल त्रिपाठी इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ने के करीब हैं.

संजू सैमसन बोल्ड(फोटो: IPL)

11.4 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 97/2

टारगेट- 183 रन

IPL 2019: अर्धशतक बनाकर लौटे राहुल त्रिपाठी

44 गेंद पर अर्धशतक जड़कर राहुल त्रिपाठी अश्विन की अगली गेंद पर लपक लिए गए. राजस्थान को जीत के लिए 24 गेंद पर 56 रन की दरकार है. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे का साथ देने इस मैच से आईपीएल में डेब्यू करने वाले एश्टन टर्नर आए हैं.

टर्नर अपने डेब्यू मैच में नहीं दिखा पाए कमाल

एश्टन टर्नर के पास डेब्यू मैच में कमाल दिखाकर वाहवाही लूटने का भरपूर मौका था, लेकिन दर्शकों को निराश करते हुए बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसी के साथ राजस्थान पर हार का खतरा मंडरा रहा है.

16.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 133/4

टारगेट- 183 रन

राजस्थान की आधी टीम आउट

जोफ्रा आर्चर के आउट होते ही राजस्थान की आधी टीम आउट हो गई. जोफ्रा आर्चर दो गेंद पर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब राजस्थान के पास कोई विस्फोटक बल्लेबाज नहीं बचा है, जो बड़े शॉट खेलकर रन गति को बढ़ा सके.

17.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 133/5

टारगेट- 183 रन

अजिंक्य रहाणे रन गति तेज करने की कोशिश में आउट

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रन गति बढ़ाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया है. ईश सोढी की धीमी गेंद को मारने की कोशिश में शॉट थर्डमैन पर लपके गए.

18.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर- 148/6

टारगेट- 183 रन

पंजाब के सामने राजस्थान ढेर

आखिरी ओवरों में स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी बल्लेबाजी भी राजस्थान को जीत नहीं दिला पाई. आखिरकार पंजाब ने राजस्थान को 12 रनों से शिकस्त दी. आखिरी दो ओवर में राजस्थान ने दो विकेट गंवा दिए, लेकिन बिन्नी ने 22 रन बनाकर फिर भी टीम को जीताने की भरपूर कोशिश की. 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी.

राजस्थान के खिलाफ पंजाब को दूसरी बार जीत दिलाने वाले कप्तान रविचंद्रन अश्विन चुने गए 'मैन ऑफ मैच'

(फोटो: IPL)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2019,06:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT