Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: मोहाली में ढेर हुए दिल्ली के शेर, पंजाब 14 रन से जीता

IPL 2019: मोहाली में ढेर हुए दिल्ली के शेर, पंजाब 14 रन से जीता

दिल्ली और पंजाब की टीमें आज इस सीजन का चौथा मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी

क्‍व‍िंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को मोहाली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए थे. दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रनों पर ही ढेर हो गई.

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 39 और कॉलिन इंग्राम ने 38 रनों की पारियां खेलीं. पंजाब के लिए सैम कुरैन ने कुल चार विकेट लिए जिसमें हैट्रिक शामिल है. मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए.

पंजाब के लिए डेविड मिलर (43) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. मनदीप सिंह 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली के लिए क्रिस मॉरिस ने तीन सफलताएं हासिल कीं. कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट लिए.

Match 13, KXIP vs DC: रविचंद्रन अश्विन बनाम श्रेयस अय्यर

कप्तान रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में किंग्स इलेवन पंजाब ने 17 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मुकाबले जीते हैं. जबकि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में से 6 मैच जीते हैं.

IS बिंद्रा स्टेडियम पर पंजाब और दिल्ली की कैसी रही है परफॉर्मेंस ?

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने एक-दूसरे के खिलाफ 22 मुकाबले खेले हैं. जिसमें पंजाब का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. पंजाब ने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली ने 9 मैच जीते हैं.

वहीं मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर दिल्ली और पंजाब का 6 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से पंजाब ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने सिर्फ एक मैच जीता है.

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

क्या आप जानते हैं?

  • कप्तान श्रेयस अय्यर आज दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा सिर्फ चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने दिल्ली के लिए 50 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं.
  • शिखर धवन को टी 20 क्रिकेट में 50 अर्धशतक पूरे करने के लिए एक और अर्धशतक की जरूरत है.

किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, हरडस विलोजेन, मुजीब उर रहमान, मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी.

(फोटो: IPL)

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, कॉलिन इंग्राम, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कगिसो रबाडा, अवेश खान, हर्षल पटेल

(फोटो: IPL)

दिल्ली में अमित मिश्रा के स्थान पर अवेश खान को दिया मौका

दिल्ली ने इस मैच में एक बदलाव किया है. अमित मिश्रा के स्थान पर तेज गेंदबाज अवेश खान को मौका दिया है.

पंजाब ने भी दो बदलाव किए हैं. एंड्रयू टाई के स्थान पर मुजीब उर रहमान को मौका दिया गया है जबकि क्रिस गेल के स्थान पर सैम कुरेन को मौका दिया गया है.

पंजाब की बल्लेबाजी शुरू, राहुल और कुरेन क्रीज पर

टॉस हारकर पंजाब की टीम से लोकेश राहुल और सैम कुरेन ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं. वहीं दिल्ली से कगिसो रबाडा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

पंजाब को पहला झटका, लोकेश राहुल आउट

दूसरे ओवर में ही पंजाब को पहला झटका लग गया. लोकेश राहुल 11 गेंद पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान इन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाए. राहुल क्रिस मॉरिस की गेंद पर lbw हो गए. मॉरिस ने दूसरे ओवर में पंजाब को 10 रन दिए. राहुल की जगह अब मयंक अग्रवाल क्रीज पर आए हैं.

लोकेश राहुल(फोटो: IPL)

IPL 2019: सैम कुरेन भी हुए lbw

पावर प्ले से पहले पंजाब को दूसरा झटका लगा है. 20 रन पर संदीप लामिछाने ने सैम कुरेन को lbw कर दिया. कुरेन ने 10 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्का लगाया. अब मयंक अग्रवाल के साथ सरफराज खान क्रीज पर है.

3.5 ओवर में KXIP का स्कोर- 36/2

पावर प्ले में पंजाब का स्कोर 50 के पार

6 ओवर में पंजाब ने दो विकेट पर 54 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल (4) और सरफराज खान (20) क्रीज पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स से क्रिस मॉरिस और कगिसो रबाडा ने क्रमश: 20, 12 रन दिए. वहीं अवेश खान और संदीप लामिछाने ने क्रमश: 12, 10 रन दिए.

मयंक अग्रवाल 6 रन पर आउट

8वें ओवर में पंजाब का एक और विकेट गिर गया है. मयंक अग्रवाल सिर्फ 6 रन पर ही आउट हो गए. नौवीं गेंद पर शिखर धवन ने उन्हें रन आउट कर दिया. अब डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं.

7.1 ओवर में KXIP का स्कोर- 58/3

10 ओवर में पंजाब का स्कोर- 86/3

  • डेविड मिलर- (10 रन, 10 गेंद)
  • सरफराज खान- (29 रन, 20 गेंद)

IPL 2019: रील लाइफ के धोनी (सुशांत सिंह राजपूत) KXIP का कर रहे हैं प्रमोशन!

12 ओवर में 3 विकेट पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का स्कोर- 105

13 ओवर में डेविड मिलर और सरफराज खान ने पार्टनरशिप में बनाए 60 रन

डेविड मिलर और सरफराज खान की पार्टनरशिप टूटी

सरफराज खान 29 गेंद पर 39 रन बनाकर लौट गए. संदीप लामिछाने की गेंद पर ऋषभ पंत ने उन्हें लपक लिया. लामिछाने को दूसरी सफलता मिली है. अब डेविड मिलर का साथ देने मनदीप सिंह क्रीज पर आए हैं.

13.5 ओवर में KXIP का स्कोर- 120/4

डेविड मिलर फिफ्टी बनाने के करीब

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (43) आईपीएल में अपना 10वां अर्धशतक लगाने के करीब हैं. 16 ओवर में पंजाब ने 4 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं. उ

दूसरा अर्धशतक लगाने से चूके मिलर

आईपीएल में 10वां और इस सीजन में दूसरा अर्धशतक लगाने से पहले क्रिस मॉरिस ने डेविड मिलर को अपना शिकार बना लिया. मिलर 30 गेंद पर 43 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों लपके गए.

डेविड मिलर(फोटो: IPL)

16.2 ओवर में KXIP का स्कोर- 137/5

कप्तान अश्विन 3 रन पर आउट

17वें और 18वें ओवर में पंजाब के 2 विकेट गिर गए. पहले 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर विलजॉन (1) को मोरिस ने लपका. फिर 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर कप्तान अश्वन भी लौट गए. अश्विन 3 रन बनाकर ही लौट गए. क्रिस मॉरिस ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आखिरी ओवर में मुरुगन अश्विन का भी विकेट गिरा

आखिरी ओवर में भी दिल्ली ने पंजाब के दो विकेट और ले लिए. मुरुगन अश्विन और मोहम्मद शमी दोनों एक-एक करके पवेलियन लौट गए. अब पंजाब का एक विकेट बचा है.

पंजाब ने दिल्ली को 167 रन का दिया टारगेट

मनदीप सिंह (29) ने आखिरी दो गेंद पर चौका और छक्का जड़ कर दिल्ली कैपिटल्स को 167 रन का टारगेट दे दिया. आखिरी ओवर में दो विकेट खोकर भी पंजाब के बल्लेबाजों ने 13 रन बना लिए. 20 ओवर में 9 विकेट खोकर पंजाब ने कुल 166 रन बनाए.

KXIP vs DC: दिल्ली के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को कितने रन दिए. देखिए यहां

दिल्ली कैपिटल्स से क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. कगिसो रबाडा और संदीप लामिछाने ने 2-2 विकेट लिए.

Kings XI ने 20 ओवर में बनाए 166 रन

पहले ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली का विकेट गिरा

167 रन का टारगेट हासिल करने के उद्देश्य से दिल्ली की टीम से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर आए. लेकिन पहली गेंद पर ही दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आउट हो गए. रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अपनी गेंद का शिकार बना लिया. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए.

KXIP vs DC: पहली गेंद पर शॉ को शिकार बनाकर कप्तान रविचंद्रन अश्विन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

कप्तान रविचंद्रन अश्विन(फोटो: IPL)

कप्तान श्रेयस अय्यर का 50वां IPL

कप्तान श्रेयस अय्यर आज दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं. इनके अलावा सिर्फ चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने दिल्ली के लिए 50 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं.

पॉवर प्ले में दिल्ली का स्कोर 50 के करीब

पहले ओवर की पहली गेंद पर झटका लगने के बाद श्रेयस अय्यर और शिखर धवन ने दिल्ली की पारी संभाल ली. 6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 49 रन बना लिए.

  • श्रेयस अय्यर- 22 रन, 17 गेंद
  • शिखर धवन- 22 रन, 18 रन

Kings XI ने दिल्ली को दिया 167 टारगेट

IPL 2019: पावर प्ले में पंजाब के गेंदबाजों का स्कोर बोर्ड

8वें ओवर में दिल्ली को दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सस्ते में लौट गए. 22 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियल लौट गए. हरडस विलोजेन ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब शिखर धवन और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.

7.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 61/2

टारगेट- 167 रन

9 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 77/2

  • श्रेयस अय्यर- 29 रन, 23 गेंद
  • ऋषभ पंत- 10 रन, 8 रन

शिखर धवन 30 रन पर लौटे

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 25 गेंद पर 30 रन बनाकर lbw हो गए. रविचंद्रन अश्विन को ये सफलता मिली. अब इनके बाद कॉलिन इंग्राम क्रीज पर आए हैं.

9.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 82/3

टारगेट- 167 रन

दिल्ली का 15 ओवर में स्कोर 150 के करीब

15 ओवर में तीन विकेट पर दिल्ली कैपिटल्स ने 128 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत (26) और कॉलिन इंग्राम (34) क्रीज पर हैं. पंजाब के खिलाफ ये मैच जीतने के लिए दिल्ली को 30 गेंद पर 39 रन चाहिए.

शमी के शिकार हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को बोल्ड करके मोहम्मद शमी ने इस मैच में पहली सफलता हासिल की. पंत 26 गेंद पर 39 रन बनाकर लौट गए.

क्रिस मॉरिस 0 पर रन आउट

दिल्ली की आधी टीम आउट हो गई. पंत के बाद क्रीज पर आए क्रिस मॉरिस बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर लौट गए. रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें रन आउट कर दिया. अब दिल्ली के लिए ये जीत मुश्किल हो गई है.

दिल्ली को एक और झटका

दिल्ली की टीम के लिए अब जीत मुश्किल हो गई है. अच्छी फॉर्म में चल रहे कॉलिन इंग्राम 38 रन पर आउट हो गए. ऐसे में दिल्ली की टीम पर दबाव साफ देखा जा सकता है.

17.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 147/6

टारगेट- 167 रन

दिल्ली के हाथ से मैच निकला

दो ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. 18वें ओवर में इंग्राम के बाद हर्षल पटेल बिना खाता खोले सैम कुरेन की गेंद का शिकार हो गए.

17.6 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 148/7

टारगेट- 167 रन

दिल्ली के पास बचे सिर्फ 2 विकेट

दिल्ली को जीत के लिए 9 गेंद पर 19 रन चाहिए. लेकिन उसके पास अब सिर्फ दो विकेट बचे हैं. हनुमा विहारी 5 गेंद पर 2 रन बनाकर मोहमम्द शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब दिल्ली कैपिटल्स से कगिसो रबाडा और अवेश खान क्रीज पर हैं.

दिल्ली के खिलाफ पंजाब 14 रन से जीता

पंजाब के गेंदबाजों के आगे दिल्ली की टीम 19.2 ओवर में ढेर हो गई. 19वें ओवर में सैम कुरेन ने दो विकेट लेकर पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबला 14 रन से जीत लिया.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी ओवरों में 4 विकेट लेकर दिल्ली के हाथ जीत छीन ली. सैम ने 2.2 ओवर की अपनी बोलिंग में सिर्फ 11 रन दिए.

IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब की तीसरी जीत

इस सीजन में दिल्ली और पंजाब का ये चौथा मुकाबला था. इस जीत के साथ पंजाब ने तीन मैच अपने नाम कर लिए हैं. जबकि दिल्ली ने सिर्फ दो मुकाबले ही जीते हैं.

KXIP v DC: तेज गेंदबाज सैम कुरैन 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2019,06:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT