Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL में लेग स्पिनर यानी कलाई के कलाकारों के कमाल की कहानी

IPL में लेग स्पिनर यानी कलाई के कलाकारों के कमाल की कहानी

IPL के इतिहास में सबसे कामयाब विदेशी लेग स्पिनर का रिकॉर्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर था.

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Published:
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर 2 विकेट झटककर लीग के सबसे कामयाब विदेशी लेग स्पिनर बन गए.
i
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर 2 विकेट झटककर लीग के सबसे कामयाब विदेशी लेग स्पिनर बन गए.
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

आईपीएल में कलाई के कलाकार छाए हुए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर 2 विकेट झटककर लीग के सबसे कामयाब विदेशी लेग स्पिनर बन गए. अब इमरान ताहिर के खाते में आईपीएल में 59 विकेट दर्ज हैं.

रविवार को खेले गए मैच में उन्होंने राहुल त्रिपाठी और स्टीवन स्मिथ को आउट किया. राहुल त्रिपाठी को इमरान ताहिर ने अपनी ही गेंद पर लपका, जबकि स्मिथ का कैच सब्‍सटीट्यूट खिलाड़ी ने लिया.

इस तरह इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 अहम विकेट झटके. उनकी इन दो कामयाबियों का चेन्नई की जीत में भी अहम योगदान रहा. चेन्नई ने राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन राजस्थान की टीम 167 रन ही बना पाई. चेन्नई की इस सीजन की ये लगातार तीसरी जीत और राजस्थान की लगातार तीसरी हार है.

आईपीएल के इतिहास में सबसे कामयाब विदेशी लेग स्पिनर का रिकॉर्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के नाम पर था. शेन वॉर्न ने आईपीएल में 57 विकेट लिए थे. आपको याद दिला दें कि शेन वॉर्न आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला करते थे. उन्हीं की कप्तानी में राजस्थान ने पहले सीजन में खिताब भी जीता था. इमरान ताहिर के आईपीएल प्रदर्शन पर ये आंकड़े देखिए. 2014 से लेकर अब तक खेले गए कुल 41 मैचों में उनके खाते में अब 59 विकेट है, जो उन्होंने 8.21 की इकॉनमी रेट से लिया है.
साल दर साल इमरान ताहिर का कमालइंफोग्राफ: क्विंट हिंदी

इमरान ताहिर के अलावा और भी लेग स्पिनर हैं जो आईपीएल में कमाल करते रहे हैं. इसमें आप राशिद खान का नाम ले सकते हैं. पिछले तीन साल से आईपीएल खेल रहे राशिद खान तो करिश्माई गेंदबाज हैं. अब तक खेले गए 34 मैच में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं. उनका इकनॉमी रेट सिर्फ 6.64 का है, जो बताता है कि उन्होंने कितनी किफायती गेंदबाजी की है. इस सीजन के तीन मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं. आपको 2017 और 2018 में गेंदबाजी के उनके जादुई आकड़े दिखाते हैं.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

राशिद खान भी हैं कमाल के लेग स्पिनर

  • 2018 में 17 मैच खेलकर 21 विकेट  लिए. इकनॉमी- 6.73
  • 2017 में 14 मैच  खेलकर 17 विकेट लिए. इकनॉमी- 6.62

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लगे हाथ आपको बताते हैं कि आईपीएल में इन लेग स्पिनर्स की कामयाबी का राज क्या है. दरअसल, इस मौसम में विकेट ‘स्लो’ हो जाते हैं. जिस पर असमतल उछाल होता है. बल्लेबाजों को छकाने के लिए लेग स्पिनर्स के पास ये दो हथियार ही काफी हैं.

रफ्तार में बदलाव के साथ जब सूझ-बूझ से गेंदबाजी करते हैं तो बड़े बड़े बल्लेबाजों के लिए इनकी गेंदों पर रन बटोरना चुनौती भरा काम होता है. रन न बना पाने की झुंझलाहट इन गेंदबाजों को विकेट दिलाती है. आपको कुछ भारतीय लेग स्पिनर्स के प्रदर्शन का भी लेखा-जोखा बताते हैं. 

भारतीय लेग स्पिनर्स का लेखा-जोखा

मौजूदा भारतीय लेग स्पिनर्स में यजुवेंद्र चहल और अमित मिश्रा का नाम सबसे पहले लेना होगा. चहल का ये सातवां आईपीएल है जबकि अमित मिश्रा तो लीग की शुरूआत से ही खेल रहे हैं. चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं. अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं. इस सीजन में मुंबई के खिलाफ मैच में यजुवेंद्र चहल ने चार विकेट झटके भी थे. जबकि अमित मिश्रा ने अब तक इस सीजन में 2 मैच में 3 विकेट लिए हैं. अमित मिश्रा के ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड्स शानदार हैं.

आईपीएल में अमित मिश्रा और चहल के शानदार रिकॉर्ड्स
इंफोग्राफ: क्विंट हिंदी

आईपीएल के शुरुआती सीजन में ज्यादातर स्पिन गेंदबाजों को टीम की कमजोर कड़ी माना जाता था. लेकिन शेन वॉर्न ने जैसे जैसे सीजन आगे बढ़ा इस सोच को बदला. उनके बाद और भी स्पिनर्स बल्लेबाजों के खिलाफ सही रणनीति और सूझबूझ से कामयाबी हासिल करते रहे. आज एक दशक के बाद आईपीएल के आंकड़ें बताते हैं कि लेग स्पिनर्स की लीग में जमकर धूम रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2019: तीसरे मैच में भी जीत का खाता नहीं खोल पाए RCB और RR

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT