advertisement
तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने उसी के घर में हरा दिया. दिल्ली ने 37 रन से मैच जीत लिया है. दिल्ली ने 214 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन मुंबई सिर्फ 176 रन ही बना सकी.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. वहीं लीग के इतिहास में दिल्ली अब तक एक बार भी फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है.
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, अनुकूल राय, सिधेश लाड, आदित्य तारे, इवन लुइस, कीरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेगन, एडम मिलने, जेसन बेहरनडॉर्फ, क्विंटन डीकॉक, लसिथ मलिंगा, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरां, पंकज जयसवाल, रसिख दार, युवराज सिंह, जयंत यादव
Mumbai Indians vs Delhi Capitals Live Updates
शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मनजोत कालड़ा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, हर्षल पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप लामिछाने, आवोश खान, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कॉलिन इंग्रम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, बंडारू अयप्पा, जलज सक्सेना.
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल में कुल 162 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 67 मुकाबलों में जीत मिली है और 92 मुकाबलों में हार, जबकि 3 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. इस टीम की जीत की दर 41.4% है.
मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल में कुल 172 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 98 मुकाबलों में इसे जीत मिली है और 73 मुकाबलों में हार, जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है. इस टीम की जीत की दर 56.9% है.
मुंबई इंडियंस का सबसे खराब प्रदर्शन आईपीएल के पहले दो सीजन में रहा है लेकिन इसके बाद 9 लगातार आईपीएल सीजन में यह टीम केवल दो बार ही नॉकआउट/प्ले-ऑफ स्टेज तक पहुंचने में नाकाम हुई है. उनको उभर कर आने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन 2013, 2015 और 2017 की खिताबी जीतों ने सारी कमी पूरी कर दी.
दिल्ली की टीम को अब नया नाम मिला है इसके साथ ही उन्हें अब खेल में भी कुछ नयेपन की उम्मीद होगी. दिल्ली की टीम स्टैंडिंग्स में आखिरी स्थान पर सबसे ज्यादा बार रही है. इस मामले में यह टीम चार बार आखिरी स्थान पर रहते हुए किंग्स इलेवन पंजाब, जो कि तीन बार आखिरी स्थान पर रही है, से भी नीचे है.
मौजूदा टीमों में दिल्ली की टीम ही एकमात्र ऐसी टीम है जो कभी भी आईपीएल के फाइनल में नहीं पहुंची है. कहने की जरूरत नहीं कि उनका ओवरआल विनिंग-रेट किसी भी अन्य टीम से कम है.
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन मुनरो, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगिसो रबादा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा
रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेगन, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह
टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल्स से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं. मुंबई से रसिख सलाम पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
शुरुआती दो ओवर में ही दिल्ली को झटका लग गया. पृथ्वी शॉ 6 गेंद पर 7 बनाकर पवेलियन लौट गए. मिचेल मैक्लेगन की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने उन्हें लपक लिया.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान 10 गेंद पर 16 रन बनाकर ही वापस लौट गए. मिचेल मैक्लेगन की गेंद से अय्यर भी नहीं बच पाए. कीरन पोलार्ड ने उन्हें लपक लिया. इसके बाद कॉलिन मुनरो क्रीज पर आए.
6 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने दो विकेट गंवा कर 44 रन बना लिए हैं. शिखर धवन (13) और कॉलिन इंग्राम (7) क्रीज पर हैं. पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर, मिचेल मैक्लेगन की गेंद पर पवेलियन लौट गए.
वहीं मुंबई की ओर से रसिख सलाम, मिचेल मैक्लेगन ने 2-2 ओवर और जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने 1-1 ओवर की गेंदबाजी कर ली है. इन्होंने विरोधी टीम को क्रमश: 17, 16, 3, 98 रन दिए.
शिखर धवन (35) और कॉलिन इंग्रम (42) क्रीज पर बने हुए हैं. मुंबई इंडियंस से मिचेल मैक्लेगन ने सबसे ज्यादा 28 रन दिए हैं.
कॉलिन इंग्रम फिफ्टी बनाने से तीन रन चूक गए. 32 गेंद पर 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बेन कटिंग की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें लपक लिया. अब ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं.
शिखर धवन के रूप में दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लगा है. धवन ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए. हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार ने उन्हें लपक लिया. अब कीमो पॉल क्रीज पर पहुंचे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम आउट हो गई है. कीमो पॉल 5 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर ही लौट गए. मिचेल मैक्लेगन की गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने उन्हें लपक लिया.
अक्षर पटेल ने शुरुआत अच्छी की. पहली गेंद पर चौका लगाया. लेकिन दूसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रसिख सलाम ने उन्हें लपक लिया.
ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में हैं. सिर्फ 18 गेंद में उन्होंने 51 रन बना लिए हैं. ये स्कोर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से हासिल किया. उनके साथ राहुल तेवतिया (0) क्रीज पर हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 213 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को 214 रनों का टारगेट दिया है. ऋषभ पंत ने 7 चौके और 7 छक्के की मदद से अभी तक के सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. कॉलिन इंग्रम ने 47, शिखर धवन ने 43 रनों की जोरदार पारी खेली.
दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए मुंबई को 214 रन चाहिए. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक क्रीज पर उतरे हैं. दिल्ली की ओर से ट्रेंट बोल्ट पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली ने दिया टारगेट- 214
मुंबई इंडियंस के कप्तान 13 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ईशांत शर्मा की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उन्हें लपक लिया. उनके बाद अब सूर्यकुमार क्रीज पर आए हैं. 3.3 ओवर में मुंबई ने कुल 33 रन बना लिए हैं.
पॉवर प्ले से पहले मुंबई इंडियंस को दो झटके लग गए. रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार (2) भी लौट गए. श्रेयस अय्यर ने उन्हें रन आउट कर दिया.
क्विंटन डी कॉक 16 गेंद पर 27 रन बनाकर लपक लिए गए. ईशांत शर्मा की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें लपक लिया.
पॉवर प्ले (पहले 6 ओवर) में मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा (14), सूर्यकुमार (2) और क्विंटन डी कॉक (27) आउट हो गए. ईशांत शर्मा को दो और श्रेयस अय्यर को एक विकेट मिला है. अभी युवराज सिंह और कीरन पोलार्ड क्रीज पर हैं.
दिल्ली ने दिया टारगेट- 214
टारगेट- 214
कीरन पोलार्ड 12 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. कीमो पॉल की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उन्हें लपक लिया.
मुंबई इंडियंस की आधी टीम आउट हो गई. हार्दिक पांड्या बिना कोई रन बनाए ही पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल ने अपनी ही गेंद पर पांड्या को लपक लिया. अब क्रुणाल पांड्या क्रीज पर आए हैं.
टारगेट- 214 रन
हार्दिक पांड्या के बाद उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी कैच आउट हो गए. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उन्हें लपक लिया. तेवतिया का ये तीसरा कैच है. अब युवराज सिंह के साथ बेन कटिंग क्रीज पर हैं.
मुंबई इंडियंस को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद पर 64 रन
मुंबई अपने टारगेट से अभी 61 रन दूर है. इससे पहले 22 गेंद रहते उसे एक और झटका लग गया. बेन 4 गेंद पर 3 रन बनाकर लपक लिए गए. कगिसो रबादा की गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच पकड़ लिया.
युवराज सिंह फुल फॉर्म में हैं. 33 गेंद पर उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब मुंबई की जीत उन्हीं के कंधों पर है. मुंबई को 15 गेंद पर 51 रन चाहिए.
मुंबई के लिए जीत मुश्किल हो गई है. टीम को जीत के लिए 11 गेंद पर 44 रन चाहिए. युवराज सिंह का आउट होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है.
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में 37 रन से मात दे दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 213 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 176 रन ही बना सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)