Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Playoffs: एलिमिनेटर में आज हैदराबाद के सामने दिल्ली की चुनौती

IPL Playoffs: एलिमिनेटर में आज हैदराबाद के सामने दिल्ली की चुनौती

दिल्ली और हैदराबाद ने एक-दूसरे को सीजन में एक-एक बार हराया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
दिल्ली की टीम 7 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है.
i
दिल्ली की टीम 7 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है.
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का एलिमिनेटर बुधवार को खेला जाना है. विशाखापट्टनम में होने वाले इस मैच में आमने-सामने होंगे पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स. दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही, जबकि हैदराबाद किस्मत के भरोसे क्वालीफाई करने में कामयाब रहा.

इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, उसका सामना दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई होगा. वहीं हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी.

अच्छी फॉर्म में है दिल्ली

दिल्ली का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. टीम ने अपनी पिछली छवि से उबरते हुए इस बार जरूरी मौकों पर बेहतर प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में जगह बनाई. दिल्ली ने आज से पहले कभी फाइनल नहीं खेला है. दिल्ली के लिए ज्यादातर खिलाड़ियों को प्लेऑफ में खेलने का अनुभव नहीं है. ये दबाव दिल्ली के खिलाड़ियों पर रहेगा.

दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार आखिरी चार में पहुंचने में कामयाब हुई है. वहीं हैदराबाद को पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था.

दिल्ली के लिए शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार रन बनाए हैं. साथ ही ऋषभ पंत ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया है. इन सभी ने दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूत बनाया है. हालांकि कगिसो रबाडा के जाने से दिल्ली की गेंदबाजी कुछ कमजोर हुई है. ऐसे में ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी. हालांकि स्पिनर अमित मिश्रा और संदीम लामिछाने ने मौका मिलने पर बेहतर प्रदर्शन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी परेशानी बैटिंग की है. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर के जाने के बाद से टीम की बैटिंग कमजोर हुई है.

पिछले मैच में कप्तान केन विलियम्सन ने अच्छे प्रदर्शन के संकेत दिए हैं. वहीं मनीष पांडे ने लीग के दूसरे हाफ में अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभालने की कोशिश की है.

हैदराबाद के लिए राशिद खान और खलील ने अच्छी गेंदबाजी की है. भुवनेश्वर कुमार लगातार सफल नहीं हो पाए हैं. मोहम्मद नबी ने भी उनका भरपूर साथ दिया है. यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

ये हैं DC और SRH की टीम

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT