Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019:अब तक रहे बेरंग,क्या प्लेऑफ में चमकेंगे कैरेबियन खिलाड़ी?

IPL 2019:अब तक रहे बेरंग,क्या प्लेऑफ में चमकेंगे कैरेबियन खिलाड़ी?

आईपीएल में प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है.

शिवेंद्र कुमार सिंह
स्पोर्ट्स
Published:
कीरॉन पोलार्ड भी मुंबई के लिए ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके हैं.
i
कीरॉन पोलार्ड भी मुंबई के लिए ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर सके हैं.
(फोटोः IPL)

advertisement

आज से आईपीएल में प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहला मैच प्वाइंट टेबल में टॉप की दो टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है. टूर्नामेंट के फॉर्मेट के हिसाब से जो टीम इस मैच को जीतेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच होने वाले मैच में विजेता टीम के खिलाफ एक मैच और खेलना होगा.

इस आर्टिकल को हिंदी में सुनने के लिए यहां क्लिक करें-

कुल मिलाकर आईपीएल के करोड़ो फैंस की नजर इस बात पर है, कि प्लेऑफ के तीन मैचों में कैरेबियन ‘फ्लेवर’ कितना असरदार दिखाई देता है. कैरेबियन फ्लेवर यानी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी. आईपीएल के इतिहास में हमेशा से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की धूम रही है.

आईपीएल में खेलने वाले दूसरे देशों के खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर अपने-अपने देश लौट चुके हैं लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को उनके बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है कि वो सीजन के सभी मैच खेलकर जाएंगे.
शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों की टीम बाहर हो चुकीं है.(फोटोः IPL)

शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों की टीम बाहर हो चुकी है. लिहाजा वो ‘फ्री’ हैं. जबकि मुंबई, चेन्नई और दिल्ली की टीमों में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सिर्फ एविन लुइस हैं जिन्हें विश्वकप की टीम में चुना गया है. परेशानी ये है कि इस सीजन में अभी तक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है.

यह भी पढ़ें: इस IPL सीजन में ‘मैन ऑफ द मैच’ पाने वाले ‘हैप्पी इंडियंस’ की कहानी

ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी ज्यादातर मैचो में संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. आइए सबसे पहले देखते हैं कि प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों में वेस्टइंडीज के कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. यूं तो इन टीमों में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तादाद एक से ज्यादा है, लेकिन हम सिर्फ ‘की-प्लेयर्स’ की बात कर रहे हैं.

(इंफोग्राफिक्स- कामरान अख्तर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसा रहा कैरिबियन खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

अब इन खिलाड़ियों का इस सीजन में प्रदर्शन भी जान लेते हैं. ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड निश्चित तौर पर आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, लेकिन ये बात उनके प्रदर्शन में नहीं दिखाई देती है. आप आंकड़े देखिए-

(इंफोग्राफिक्स- कामरान अख्तर)

कैरिबियन खिलाड़ियों का औसत प्रदर्शन, खासतौर पर ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड का बेरंग होना इस बात का संकेत है, कि इन खिलाड़ियों के दिन अब खत्म हो रहे हैं. ये वही ड्वेन ब्रावो हैं जिनके खाते में आईपीएल में 145 विकेट हैं.

ड्वेन ब्रावो को इस सीजन में ज्यादा सफलता नहीं मिली है.(फोटो: IPL)
वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवे नंबर के गेंदबाज हैं. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 131 मैचों में 1468 रन भी बनाए हैं. उनकी औसत 23.30 की है और स्ट्राइक रेट 128.77 का. कीरॉन पोलार्ड भी आईपीएल के बड़े खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. उन्होंने भी आईपीएल के इतिहास में कुल 56 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्होंने 146 मैचों में 2714 रन बनाए हैं. उनकी औसत 28.27 की है, जबकि स्ट्राइक रेट डेढ़ सौ के आस-पास.

ड्वेन ब्रावो अभी करीब 36 साल के हैं, जबकि कीरॉन पोलार्ड 32 साल के. यानी उम्र के लिहाज से दोनों खिलाड़ियों के पास अभी वक्त है. लेकिन फॉर्म इनका साथ नहीं दे रही. आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड विश्व कप टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. प्लेऑफ मैच वो मंच है, जहां अपने हुनर और ताकत का परिचय इन दोनों खिलाड़ियों को दिखाना होगा. वरना ये लीग बड़ी बेरहम है. यहां पिछले रिकॉर्ड्स को एक समय के बाद कोई याद नहीं रखता.

यह भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ ‘खेल’ चल रहा है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT