advertisement
आज से आईपीएल में प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहला मैच प्वाइंट टेबल में टॉप की दो टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है. टूर्नामेंट के फॉर्मेट के हिसाब से जो टीम इस मैच को जीतेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच होने वाले मैच में विजेता टीम के खिलाफ एक मैच और खेलना होगा.
इस आर्टिकल को हिंदी में सुनने के लिए यहां क्लिक करें-
कुल मिलाकर आईपीएल के करोड़ो फैंस की नजर इस बात पर है, कि प्लेऑफ के तीन मैचों में कैरेबियन ‘फ्लेवर’ कितना असरदार दिखाई देता है. कैरेबियन फ्लेवर यानी वेस्टइंडीज के खिलाड़ी. आईपीएल के इतिहास में हमेशा से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की धूम रही है.
शिमरॉन हेटमायर जैसे खिलाड़ियों की टीम बाहर हो चुकी है. लिहाजा वो ‘फ्री’ हैं. जबकि मुंबई, चेन्नई और दिल्ली की टीमों में शामिल वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों में सिर्फ एविन लुइस हैं जिन्हें विश्वकप की टीम में चुना गया है. परेशानी ये है कि इस सीजन में अभी तक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा है.
यह भी पढ़ें: इस IPL सीजन में ‘मैन ऑफ द मैच’ पाने वाले ‘हैप्पी इंडियंस’ की कहानी
ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी ज्यादातर मैचो में संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. आइए सबसे पहले देखते हैं कि प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों में वेस्टइंडीज के कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. यूं तो इन टीमों में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तादाद एक से ज्यादा है, लेकिन हम सिर्फ ‘की-प्लेयर्स’ की बात कर रहे हैं.
अब इन खिलाड़ियों का इस सीजन में प्रदर्शन भी जान लेते हैं. ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड निश्चित तौर पर आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं, लेकिन ये बात उनके प्रदर्शन में नहीं दिखाई देती है. आप आंकड़े देखिए-
कैरिबियन खिलाड़ियों का औसत प्रदर्शन, खासतौर पर ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड का बेरंग होना इस बात का संकेत है, कि इन खिलाड़ियों के दिन अब खत्म हो रहे हैं. ये वही ड्वेन ब्रावो हैं जिनके खाते में आईपीएल में 145 विकेट हैं.
ड्वेन ब्रावो अभी करीब 36 साल के हैं, जबकि कीरॉन पोलार्ड 32 साल के. यानी उम्र के लिहाज से दोनों खिलाड़ियों के पास अभी वक्त है. लेकिन फॉर्म इनका साथ नहीं दे रही. आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो और कीरॉन पोलार्ड विश्व कप टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. प्लेऑफ मैच वो मंच है, जहां अपने हुनर और ताकत का परिचय इन दोनों खिलाड़ियों को दिखाना होगा. वरना ये लीग बड़ी बेरहम है. यहां पिछले रिकॉर्ड्स को एक समय के बाद कोई याद नहीं रखता.
यह भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ ‘खेल’ चल रहा है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)