IPL Playoffs: CSK vs DC क्वालीफायर-2, कब और कहां देखें LIVE?

चेन्नई इकलौती ऐसी टीम है, जिसने दिल्ली को इस सीजन में 2 बार हराया है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
लीग मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर.
i
लीग मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर.
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 के दूसरे क्वालीफायर मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. ये मैच भी विशाखापत्तनम में खेला जाना है. विशाखापत्तनम में ही एलिमिनेटर मैच भी खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर आज के मैच में जगह बनाई थी. पिछले कुछ मैचों में दिल्ली ने अच्छी फॉर्म दिखाई है. वहीं, चेन्नई अपने पिछले 5 में से 3 मैच हार चुकी है.

इस मैच को जीतकर दिल्ली पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाना चाहेगी, जबकि चेन्नई के सामने अपना खिताब बचाने की चुनौती है.

कब, कहां और कैसे देखें CSK vs DC?

  • कहां होगा मैच- चेन्नई और दिल्ली का मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • कितने बजे शुरू होगा मैच- प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का समय बदला गया है. इसलिए आज का टॉस भारतीय समयानुसार 7 बजे होगा. पहली इनिंग शाम 7.30 बजे शुरू होगी.
  • कहां देखें- चेन्नई और दिल्ली के बीच क्वालीफायर-2, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं.
  • हिंदी कमेंट्री- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है.
  • ऑनलाइन कहां देखें- मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप Hot Star पर देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये हैं CSK और DC की टीम

चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडु, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स.

दिल्ली: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT