इंडियन प्रीमियर लीग- 12 का दूसरे क्वालीफायर में चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही दिल्ली का पहले फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. फाइनल में चेन्नई का मुकाबला 3 बार की चैंंपियन मुंबई से होगा. दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे. चेन्नई केे लिए ओपनर्स डु प्लेसी और वॉटसन ने अर्धशतक लगाए.
Updated at: 11th May, 2019 at 12:24 AM
IPL 2019, CSK vs DC: कब और कैसे देखें आज का मैच Live? Updated at: 10th May, 2019 at 5:47 PM
IPL 2019, CSK vs DC: क्या है दोनों टीमों की स्थिति? Updated at: 10th May, 2019 at 7:00 PM
IPL 2019, CSK vs DC: अनुभव vs युवा जोश का मुकाबला! एक तरफ 14 साल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव दूसरी तरफ डेढ़ साल की समझ. एक तरफ विश्व कप, टी-20 विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी जैसे खिताब जीतने का सफर, दूसरी तरफ गिनाने के लिए इक्का दुक्का अंतर्राष्ट्रीय जीत. एक तरफ तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई दूसरी तरफ पहली बार फाइनल खेलने का सपना देख रही दिल्ली.
क्यों ये मुकाबला अनुभव vs युवा जोश है, पढ़िए यहां
Updated at: 10th May, 2019 at 7:00 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया Updated at: 10th May, 2019 at 7:08 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं दिल्ली ने पिछले मैच की ही प्लेइंग इलेवन को इस मैच में भी उतारा है.
Updated at: 10th May, 2019 at 7:39 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई की टीम में एक बदलाव चेन्नई ने मुरली विजय को बाहर बैठाकर शार्दूल ठाकुर को चांस दिया है.
Updated at: 10th May, 2019 at 7:39 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली की पारी शुरू दिल्ली के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर आए हैं. चेन्नई के दीपक चहर ने बॉलिंग की शुरुआत वाइड से की है Updated at: 10th May, 2019 at 7:38 PM
IPL 2019, CSK vs DC: पहले ओवर में 7 रन पृथ्वी शॉ ने आखिरी बॉल पर चौका मारकर चहर की अच्छी शुरुआत को खराब किया है.
Updated at: 10th May, 2019 at 7:37 PM
IPL 2019, CSK vs DC: धवन ने जड़े तीन चौके, स्कोर 20 रन दूसरे ओवर में शिखर धवन ने शार्दूल ठाकुर पर लगातार 3 चौके ठोक दिए. दूसरे ओवर में दिल्ली ने 13 रन जुटाए और स्कोर 20 तक पहुंचा दिया है. Updated at: 10th May, 2019 at 7:43 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली को पहला झटका, शॉ आउट एलिमिनेटर में फिफ्टी जड़ने वाले पृथ्वी शॉ इस बार जल्दी आउट हो गए हैं. तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर दीपक चहर ने शॉ को LBW कर दिया है. शॉ ने सिर्फ 5 रन बनाए एक बार फिर ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ सफल हुआ और पृथ्वी शॉ आउट हो गए. (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 7:52 PM
IPL 2019, CSK vs DC: मनरो को मिला मौका दिल्ली ने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर कॉलिन मनरो को तीसरे नंबर पर उतारा है. अभी तक कप्तान श्रेयस अय्यर ही तीसरे नंबर पर बैटिंग करते रहे हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 7:49 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 3 ओवर के बाद स्कोर 25 रन चेन्नई के लिए तीसरा ओवर अच्छा निकला है. दीपक चहर ने एक सफलता दिलाई और सिर्फ 5 रन दिए. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 25 रन हो गया है. Updated at: 10th May, 2019 at 8:01 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, धवन आउट छठवें ओवर की दूसरी बॉल पर शिखऱ धवन आउट हो गए हैं. धवन को हरभजन ने धोनी के हाथों कैच करवाया. धवन ने सिर्फ 18 रन बनाए Updated at: 10th May, 2019 at 8:26 PM
IPL 2019, CSK vs DC: कप्तान अय्यर क्रीज पर दिल्ली के लिए अब कप्तान श्रेयर अय्यर मैदान पर आए हैं. अय्यर ने इस सीजन में कई मौकों पर शुरुआती झटकों के बाद टीम को संभाला है. आज भी उनके सामने बड़ी चुनौती होगी. Updated at: 10th May, 2019 at 8:02 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 7 ओवर में 44 रन, 2 विकेट दिल्ली के क्रीज पर इस वक्त कॉलिन मनरो हैं, जिन्होंने 17 बॉल पर 17 रन बना लिए हैं. उनके साथ कप्तान अय्यर भी टिके हुए हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 8:06 PM
IPL 2019, CSK vs DC: मनरो भी आउट, तीसरा विकेट गिरा रविंद्र जड़ेजा ने अपने दूसरे ओवर की पांचवी बॉल पर कॉलिन मनरो को आउट कर दिया है. मनरो ने 24 बॉल में 27 रन बनाए. Updated at: 10th May, 2019 at 8:13 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली को एक और झटका, अय्यर आउट इमरान ताहिर पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में श्रेयस अय्यर ने गेंद को ऊंचा मार दिया लेकिन बॉल प्वाइंट की ओर गई, जहां रैना ने आसानी से कैच ले लिया. अय्यर सिर्फ 13 रन ही बना पाए. ताहिर की गुगली में फंसकर श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 8:42 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 12 ओवर में दिल्ली के 78 रन लगातार विकेट गिरने के कारण दिल्ली रन गति नहीं बढ़ा पाई है. 12 ओवर में सिर्फ 78 रन ही दिल्ली बना पाई है. Updated at: 10th May, 2019 at 8:30 PM
IPL 2019, CSK vs DC: ऋषभ पंत पर दिल्ली का भार इस वक्त क्रीज पर ऋषभ पंत हैं. एक बार फिर उनके ऊपर दिल्ली की सारी जिम्मेदारी होगी. पंत ने पिछले मैच में सिर्फ 21 बॉल पर 49 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के करीब लाए थे. पंत के साथ क्रीज पर अक्षर पटेल हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 8:34 PM
IPL 2019, CSK vs DC: पटेल भी आउट, आधी टीम ढ़ेर ड्वेन ब्रावो ने अक्षर पटेल को आउट कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया है. पटेल ने ब्रावो की बॉल को थर्डमैन के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल में गति न होने के कारण थर्डमैन पर कैच ले लिया ब्रावो ने अक्षर पटेल को ज्यादा देर पिच पर रहने का मौका नहीं दिया (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 8:38 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 13 ओवर में 80 रन पटेल के आउट होने के बाद क्रीज पर शेरफेन रदरफोर्ड आए हैं.
Updated at: 10th May, 2019 at 8:46 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 15 ओवर में 93 रन 15वें ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 93 रन हो गया है. दिल्ली ने 5 विकेट भी गंवा दिये हैं. इस वक्त क्रीज पर पंत (17) और रदरफोर्ड (3) टिके हुए हैं, जिन्हें आखिरी 5 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने होंगे Updated at: 10th May, 2019 at 8:47 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 16वें ओवर में पहला छक्का, दिल्ली के 100 पूरे रदरफोर्ड ने हरभजन की दूसरी बॉल पर छक्का जड़ दिया है. ये इस मैच का पहला छक्का है. इसके साथ ही स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है. Updated at: 10th May, 2019 at 8:51 PM
IPL 2019, CSK vs DC: भज्जी का बदला, रदरफोर्ड आउट हरभजन ने रदरफोर्ड से छक्के का हिसाब चुकता कर लिया है. रदरफोर्ड को आउट कर हरभजन ने दिल्ली को छठवां झटका दिया है. ये मैच में भज्जी का दूसरा विकेट है 16 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 102/6 हरभजन ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 9:07 PM
IPL 2019, CSK vs DC: कीमो पॉल क्रीज पर रदरफोर्ड के आउट होने के बाद कीमो पॉल क्रीज पर आए हैं. पॉल ने हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर में 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका मारकर दिल्ली को जीत दिलाई थी. Updated at: 10th May, 2019 at 8:55 PM
IPL 2019, CSK vs DC: पंत को जीवनदान ऋषभ पंत ने इमरान ताहिर पर एक चौका जड़ा. अगली बॉल पर छक्का जड़ने की कोशिश में पंत लॉन्ग ऑफ पर चहर के हाथों लपके गए, लेकिन चहर का पैर बाउंड्री से टकरा गया
Updated at: 10th May, 2019 at 8:57 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 17वें ओवर में मिले 14 रन, स्कोर 116/6 पंत ने ताहिर पर एक चौका और एक छक्का जड़कर 17वें ओवर में 14 रन निकाले. दिल्ली को आखिरी 3 ओवरों में ऐसी ही बल्लेबाजी की जरूरत होगी. Updated at: 10th May, 2019 at 9:09 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली ने 7वां विकेट खोया, पॉल आउट 18वें ओवर की 5वीं बॉल पर दिल्ली ने 7वां विकेट खो दिया. ड्वेन ब्रावो की एक शानदार यॉर्कर पर कीमो पॉल बोल्ड हो गए. ब्रावो ने मैच में अपना दूसरा विकेट लिया Updated at: 10th May, 2019 at 9:07 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 18 ओवर के बाद दिल्ली के 119 रन ऋषभ पंत अभी भी 32 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. पंत का साथ देने के लिए अमित मिश्रा आए हैं. दिल्ली की टीम को उम्मीद रहेगी कि अमित मिश्रा आखिर तक पंत का साथ दें Updated at: 10th May, 2019 at 9:07 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली को बड़ा झटका, पंत आउट दीपक चहर की स्लो फुलटॉस बॉल को डीप मिडविकेट के ऊपर से खेलने की कोशिश में ऋषभ पंत बाउंड्री पर कैच दे बैठे. पंत ने 25 बॉल में 38 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 2 चौके शामिल हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 9:11 PM
ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT IPL 2019, CSK vs DC: 19 ओवर के बाद 131 रन अमित मिश्रा ने 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका मारकर स्कोर को 131 तक पहुंचा दिया है.
Updated at: 10th May, 2019 at 9:13 PM
IPL 2019, CSK vs DC: आखिरी ओवर में कितने रन बनेंगे? ट्रेंट बोल्ट ने जड़ेजा की दूसरी बॉल पर छक्का जड़ दिया और स्कोर 137 पर पहुंच गया है. जड़ेजा ने अगली ही बॉल पर बोल्ट को बोल्ड कर दिया. चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दिल्ली के बल्लेबाज बेबस नजर आए. (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 9:33 PM
IPL 2019, CSK vs DC: आखिरी 2 बॉल पर 10 रन ईशांत शर्मा ने आखिरी 2 बॉल पर एक चौका और एक छक्का जड़ा.
Updated at: 10th May, 2019 at 9:17 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली ने बनाए 9 विकेट पर 147 रन दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 147 रन बनाए. आखिरी ओवर में दिल्ली ने 16 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल हैं. इस ओवर में दिल्ली ने एक विकेट भी गंवाया. चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी के आगे दिल्ली के खिलाड़ी बेबस नजर आए. दिल्ली के ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 38 और कॉलिन मनरो ने 27 रन बनाए. चेन्नई के लिए चहर, हरभजन, जडे़जा और ब्रावो ने 2-2 विकेट लिए Updated at: 10th May, 2019 at 9:24 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई की पारी शुरू, रन आउट से बचे दोनों ओपनर ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ओपनर्स डु प्लेसी और वॉटसन के बीच जबरदस्त कंफ्यूजन हो गया. डु प्लेसी और वॉटसन रन लेने के लिए एक-दूसरे की कॉल पर ध्यान नहीं दे पाए और एक ही ओर दौड़ने लगे. लेकिन दिल्ली के फील्डर्स फायदा उठाने में नाकाम रहे. दिल्ली ने पहले ही ओवर में विकेट लेने का मौका गंवा दिया (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 10:05 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली की अच्छी शुरुआत दिल्ली ने विकेट का मौका जरूर छोड़ा लेकिन पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया.
Updated at: 10th May, 2019 at 9:37 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई की धीमी शुरुआत एक बार फिर पावर प्ले में चेन्नई की शुरुआत बेहद धीमी रही है. पहले 3 ओवर में सिर्फ 13 रन बने हैं. हालांकि, कोई विकेट नहीं गिरा है. Updated at: 10th May, 2019 at 9:45 PM
IPL 2019, CSK vs DC: दिल्ली का एक और अच्छा ओवर ईशांत शर्मा के ओवर में सिर्फ 3 रन आए और चेन्नई का स्कोर 4 ओवर के बाद 16 रन हो गया.
Updated at: 10th May, 2019 at 9:52 PM
IPL 2019, CSK vs DC: डु प्लेसी का आक्रामक रूप रन रेट बढाने की कोशिश में डु प्लेसी ने आक्रामक रूप दिखाया है. डु प्लेसी ने 5वें ओवर में अक्षर पटेल पर लगातार एक चौका और एक छक्का जड़ा. Updated at: 10th May, 2019 at 10:05 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 5वें ओवर के बाद 27 रन पांचवें ओवर में डु प्लेसी ने चेन्नई के लिए 11 रन निकाले. चेन्नई का स्कोर 27/0 Updated at: 10th May, 2019 at 9:55 PM
IPL 2019, CSK vs DC: ईशांत पर डु प्लेसी का हलवार रूप छठवें ओवर की पहली तीन बॉल पर ही डु प्लेसी ने लगातार 3 चौके जड़ दिए. ईशांत ने इस ओवर में 15 रन दिए. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 42 रन हो गया है और ओपनर्स अभी भी क्रीज पर हैं. डु प्लेसी ने चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 10:05 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 7 ओवर में 48 रन अमित मिश्रा के ओवर में सिर्फ 6 रन आए और चेन्नई का स्कोर 48 रन पर पहुंच गया है. 48 रन में से 42 रन अकेले डु प्लेसी ने ही बनाए हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 10:06 PM
IPL 2019, CSK vs DC: बाल बाल बचे वॉटसन अमित मिश्रा की बॉल पर वॉटन ऊंचा शॉट खेल बैठे, लेकिन फील्डर बॉल के पास नहीं पहुंच पाए. वॉटसन इस वक्त 17 बनाकर क्रीज पर टिके हैं Updated at: 10th May, 2019 at 10:14 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 9 ओवर में चेन्नई के 72 रन डु प्लेसी 49 रन पर और वॉटसन 18 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं
Updated at: 10th May, 2019 at 10:16 PM
IPL 2019, CSK vs DC: डु प्लेसी की फिफ्टी अक्षर पटेल की बॉल पर एक रन लेकर डु प्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस सीजन में डु प्लेसी का ये तीसरा अर्धशतक है. डु प्लेसी ने सीजन में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 10:37 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 10 ओवर में 81 रन 10वें ओर में 9 रन निकालकर चेन्नई ने 10 ओवर में 81 रन पूरे कर लिए हैं.
Updated at: 10th May, 2019 at 10:27 PM
IPL 2019, CSK vs DC: डु प्लेसी आउट, दिल्ली को पहली सफलता आखिरकार 11वें ओवर में दिल्ली को पहली सफलता मिली है. फिफ्टी लगाने के बाद डु प्लेसी ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हो गए हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 10:22 PM
IPL 2019, CSK vs DC: पॉल पर वॉटसन का अटैक, चेन्नई 100 के पार वॉटसन ने कीमो पॉल के ओवर के 2 छक्के और एक चौका जड़ दिया है. इसके साथही चेन्नई के 100 रन पूरे हो गए हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 10:31 PM
IPL 2019, CSK vs DC: वॉटसन की दूसरी फिफ्टी पॉल की आखिरी बॉल पर स्ट्रेट बाउंड्री के पार छक्का जड़कर वॉटसन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. मैच में धीमी शुरुआत करने वाले वॉटसन ने अचानक आक्रामक रुख अपनाया और सिर्फ 31 बॉल पर अर्धशतक पूरा कर लिया. वॉटसन 32 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 10:37 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई को दूसरा झटका, वॉटसन आउट अमित मिश्रा ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर वॉटसन को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर कैच करवा दिया. वॉटसन 50 रन बनाकर आउट हुए. Updated at: 10th May, 2019 at 10:33 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 15 ओवर में चेन्नई के 119 रन 15वें ओवर तक चेन्नई ने 119 रन बना लिए हैं. टीम के अभी भी सिर्फ 2 ही विकेट गिरे हैं. सुरेश रैना और अंबाती रायडु क्रीज पर मौजूद हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 10:44 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा सुरेश रैना सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अक्षर पटेल ने अपने चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर सुरेश रैना को बोल्ड कर दिया. अक्षर पटेल ने दिल्ली को तीसरी सफलता दिलवाई (फोटोः IPL) Updated at: 10th May, 2019 at 10:49 PM
IPL 2019, CSK vs DC: जीत के लिए चाहिए 21 रन आखिरी 24 बॉल पर चेन्नई को जीत के लिए 21 रन की जरूरत है. क्रीज पर अंबाती रायडु अभी टिके हुए हैं. उनका साथ देने कप्तान धोनी आए हैं. Updated at: 10th May, 2019 at 10:52 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 18 बॉल पर 13 रन की जरूरत आखिरी 3 ओवर में चेन्नई को जीत के लिए सिर्फ 13 रन की जरूरत है. लगातार दूसरे साल चेन्नई IPL के फाइनल में पहुंचेगी. Updated at: 10th May, 2019 at 10:53 PM
IPL 2019, CSK vs DC: जीत से 2 रन पहले धोनी आउट छक्के से मैच खत्म करने की कोशिश में धोनी मिड विकेट पर कैच आउट हो गए. चेन्नई को सिर्फ 1 रन की जरूरत है Updated at: 10th May, 2019 at 11:01 PM
IPL 2019, CSK vs DC: फाइनल में पहुंचा चेन्नई, 6 विकेट से जीत दिल्ली का पहले फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. चेन्नई ने 19 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर दिल्ली के 148 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. Updated at: 10th May, 2019 at 11:09 PM
IPL 2019, CSK vs DC: 8वीं बार फाइनल में चेन्नई चेन्नई की टीम सबसे ज्यादा 8वीं बार फाइनल में पहुंच गई है. 12 मई को फाइनल में चेन्नई का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मुंबई से होगा. Updated at: 10th May, 2019 at 11:10 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई और मुंबई के बीच चौथा फाइनल दोनों टीमों के बीच ये चौथा फाइनल मैच होगा. पिछले 3 फाइनल में मुंबई ने 2 बार जीत दर्ज की थी. Updated at: 10th May, 2019 at 11:11 PM
IPL 2019, CSK vs DC: डु प्लेसी बने मैन ऑफ द मैच डु प्लेसी ने 39 गेंद पर 50 रन बनाए और चेन्नई को अच्छी शुरुआत दी.
Updated at: 10th May, 2019 at 11:46 PM
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई की 100वीं जीत इसके साथ ही चेन्नई ने IPL में अपनी 100वीं जीत भी दर्ज की. 100 मैच जीतने वाली चेन्नई दूसरी टीम है. मुंबई ने इसी सीजन में 100वां मैच जीता था. खास बात ये है कि चेन्नई 2 सीजन के लिए प्रतिबंधित भी थी. (क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Updated at: 10th May, 2019 at 11:50 PM