शुक्रवार को विशाखापत्तनम में इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर ऐतिहासक होगा. दिल्ली कैपिटल्स जब मैदान में उतरेगी तो उसके सामने अपने सपने की ओर एक कदम और बढ़ाने का मौका होगा.
लीग के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दिल्ली ने एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं चेन्नई को पहले क्वालीफायर में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था.
पहले फाइनल के करीब दिल्ली
आईपीएल-12 में बदले हुए नाम और बदली हुई जर्सी के साथ उतरी दिल्ली ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है.
दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है. इतना ही नहीं, हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत नॉक आउट राउंड में दिल्ली की पहली जीत भी थी. अब पहला फाइनल खेलने से दिल्ली सिर्फ एक कदम दूर है.
मुंबई के अलावा चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम है. हालांकि, तीन बार की चैंपियन चेन्नई को पहले क्वालीफायर में मुंबई ने बेहद आसानी से हरा दिया था. यहां पर लीग टेबल में टॉप-2 में रहने का फायदा चेन्नई को हुआ और हार के बावजूद टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिल रहा है.
चेन्नई के लिए आसान नहीं चुनौती
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए यह दूसरा क्वालीफायर आसान नहीं होने वाला, क्योंकि दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है. इसके अलावा टीम विशाखापत्तनम में एक मैच खेल चुकी है और खिलाड़ियों को पिच का थोड़ा अनुभव भी हो गया होगा.
दिल्ली के लिए पिछले मैच में पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत ने बेहतरीन पारियां खेली. वहीं पिछले मैच में नाकाम होने के बावजूद धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा खेल रहे हैं. गेंदबाजी में बोल्ट, अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है.
वहीं, चेन्नई की समस्या पावरप्ले में तेजी से रन न बना पाना रही है. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी पहले क्वालीफायर के बाद इस बात को माना था.
मुंबई के खिलाफ हार के बाद कप्तान धोनी ने भी टीम के बल्लेबाजों को और बेहतर करने की सलाह दी. धोनी खुद इस सीजन में चेन्नई के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनके अलावा रैना और डु प्लेसी ने भी आखिरी मैचों में अच्छा खेल दिखाया है.
गेंदबाजी में लेग स्पिनर इमरान ताहिर अच्छा कर रहे हैं. ताहिर ने अभी तक लीग में 23 विकेट लिए हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. स्पिन में टीम के पास हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा के रूप में दो और अच्छे विकल्प हैं, जबकि तेज गेंदबाद दीपक चहर भी उम्मीदों को सही साबित किया है.
ये हैं DC और CSK की टीम
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड.
चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडु, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)