Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: जयपुर के किले में पंत की दहाड़, 6 विकेट से जीती दिल्ली

IPL 2019: जयपुर के किले में पंत की दहाड़, 6 विकेट से जीती दिल्ली

दिल्ली की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और अब वह 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप स्थान पर पहुंच गई है.

तरुण अग्रवाल
क्रिकेट
Updated:
(फोटो: IPL)
i
null
(फोटो: IPL)

advertisement

आईपीएल-12 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 40वें आईपीएल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' ऋषभ पंत (नाबाद 78) की विस्फोटक पारी की मदद से दिल्ली ने ये जीत हासिल की.

दिल्ली की 11 मैचों में ये सातवीं जीत है और अब वह 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली 2012 के बाद से पहली बार लीग में टॉप स्थान पर पहुंची है. वहीं राजस्थान को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम छह प्वाइंट के साथ सातवें नंबर पर काबिज है.

राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे (नाबाद 105) के शानदार शतक और कप्तान स्टीवन स्मिथ (50) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 191 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली ने 19.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

सबसे फिसड्डी टीम से अब बड़ी टीमों को क्यों लग रहा है डर?

आरसीबी अब अगर सीजन के बाकी बचे चारों मैच जीत भी लेती है तो भी उसके खाते में सिर्फ 7 जीत होंगी. राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए असली खतरा है क्योंकि वो अब अगर एक भी मैच हारती है तो वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में भी आरसीबी आखिरी ओवर में हारी थी. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. जो उसने बना लिए थे.

पूरी खबर यहां पढ़ें

दिल्ली पर भारी है राजस्थान की टीम

आईपीएल में दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मुकाबले राजस्थान ने जीते, जबकि 7 मैचों पर दिल्ली ने जीत दर्ज की है. साल 2013 से दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए हैं. इनमें से सिर्फ 1 मैच दिल्ली ने जीता, जबकि 7 राजस्थान ने अपने नाम किए.

बैंड पार्टी की धुन पर रॉजस्थान रॉयल्स का हुआ स्वागत

RR vs DC: श्रेयस अय्यर के मुकाबले स्टीव स्मिथ ज्यादा सफल कप्तान

(फोटो: IPL)

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, रेयान पराग.

(फोटो: IPL)

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, क्रिस मॉरिस, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.

(फोटो: IPL)

DD vs RR: किस टीम में क्या बदलाव हुआ?

दिल्ली ने संदीप लाममिछाने की जगह क्रिस मॉरिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. वहीं, राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

IPL 2019, RR vs DC: क्या आप जानते हैं?

  • इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ही एक ऐसी टीम है, जिसकी ओपनिंग पार्टनरशिप अब तक 50 रन नहीं बना पाई है.
  • DC से कगिसो रबाडा (153.91 किमी/घंटा) और RR से जोफ्रा आर्चर (152.60 किमी/घंटा) इस सीजन में अब तक के सबसे ज्यादा तेजी से गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी हैं.
  • इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ही एक ऐसी टीम है, जो पहले बल्लेबाजी करने पर मैच नहीं जीती है.

IPL 2019: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने राजस्थान से अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन क्रीज पर आ गए हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स से ईशांत शर्मा पहले ओवर की गेंदबाजी कर रहे हैं.

IPL 2019: संजू सैमसन बिना गेंद खेले लौट गए

कगिसो रबाडा ने अपनी पहली गेंद पर ही कमाल कर दिया. संजू सैमसन को बिना गेंद खेले ही पवेलियन लौटना पड़ा. दरअसल, अजिंक्य रहाणे क्रीज पर थे, रबाडा की गेंद पर उन्होंने शॉट मारकर भागकर रन लेने की कोशिश की, लेकिन संजू सैमसन क्रीज पर नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए. अब रहाणे का साथ देने कप्तान स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए हैं.

संजू सैमसन बिना गेंद खेले बोल्ड हो गए(फोटो: IPL)

1.1 ओवर में RR का स्कोर- 5/1

RR vs DC: पावर प्ले में राजस्थान की फिफ्टी

अजिंक्य रहाणे (40) और स्टीव स्मिथ (12) ने मिलकर पावर प्ले में राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है. 6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 52 रन है. दिल्ली से 2-2 ओवर की बोलिंग करते हुए ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा और स्टीव स्मिथ ने क्रमश: 12, 19, 21 रन लुटाए.

अजिंक्य रहाणे ने जड़ा इस सीजन का दूसरा अर्धशतक

जिसे खिलाड़ी से पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छीनी गई थी, उसी अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. रहाणे ने 32 गेंद पर 51 रन बना लिए. ये इनका इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है.

8 ओवर में RR का स्कोर- 71/1

RR vs DC: राजस्थान का शतक

अजिंक्य रहाणे और स्टीव स्मिथ के दम पर 10.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100 रन पर पहुंच गया है. रहाणे के बाद अब राजस्थान के नए कप्तान स्टीव स्मिथ भी अर्धशतक बनाने के करीब हैं. ये उनका इस सीजन में तीसरा अर्धशतक होगा.

RR vs DC: स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा अर्धशतक

राजस्थान की शुरुआती भले ही खराब रही हो, लेकिन इसके बाद रहाणे और स्मिथ कमाल की पारी खेल रहे हैं. रहाणे के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ ने 31 गेंद पर 8 चौकों के साथ अर्धशतक बना लिया. लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल की अगली गेंद पर ही कैच आउट हो गए. शॉट मारने की कोशिश में बाउंड्री के पास क्रिस मॉरिस ने उन्हें लपक लिया. लेकिन रहाणे अभी क्रीज पर मौजूद हैं, जो चौके और छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

13.1 ओवर में RR का स्कोर- 135/2

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेन स्टोक्स सस्ते में लौटे

16वें ओवर में राजस्थान को तीसरा झटका लगा है. बेन स्टोक्स 8 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मॉरिस की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उन्हें लपक लिया.

15.5 ओवर में RR का स्कोर- 157/3

RR vs DC: रहाणे ने लगाया इस सीजन का पहला शतक

58 गेंद खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में अपना पहला शतक लगा दिया है. इससे पहले उन्होंने साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया था. रहाणे इस सीजन में शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी हैं.

लेकिन इसके बाद 17वें ओवर में राजस्थान को एक और झटका लग गया. ईशांत शर्मा ने एश्टन टर्नर को बिना खाता खोले ही लौटा दिया.

16.4 ओवर में RR का स्कोर- 163/4

रहाणे का शतक, राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 191 रन

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बना लिए और दिल्ली के सामने 192 रन का विशाल टारगेट रखा है. सलामी बल्लेबाज रहाणे पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर टिके रहे. क्रीज के दूसरे छोर पर उनके सामने 6 बल्लेबाज आकर चले गए. पिछले मैच में कप्तानी से हटाए गए रहाणे ने 105 रन की नाबाद पारी खेली.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के सर्वाधिक स्कोर

  • 105* अजिंक्य रहाणे vs DC जयपुर 2019
  • 104* शेन वॉट्सन vs KKR मुंबई 2015
  • 103* अजिंक्य रहाणे v RCB बैंगलोर 2012
  • 102* संजू सैमसन v SRH हैदराबाद 2019

IPL: जयपुर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन

  • 197/1 RR v RCB 2008
  • 197/5 RR v Deccan 2012
  • 196/2 Deccan v RR 2012
  • 196/3 CSK v RR 2011
  • 196/7 RR v KKR 2008
  • 191/4 RR v KXIP 2012
  • 191/6 RR v DC 2019*

दिल्ली की अच्छी शुरुआत

बड़े टारगेट को देखते हुए पृथ्वी शॉ (11) और शिखर धवन (48) ने दिल्ली के लिए अच्छी शुरुआत की है. पावर प्ले में बिना विकेट खोए दिल्ली ने 59 रन बना लिए हैं. धवन इस सीजन में अपना चौथा अर्धशतक लगाने के करीब हैं.

शिखर धवन ने ठोका इस सीजन का चौथा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 25 गेंद पर इस सीजन में अपना चौथा अर्धशतक ठोक दिया है. आईपीएल करियर में उनका 36वां अर्धशतक है. खास बात ये है कि पहले सीजन से आईपीएल में खेल रहे धवन ने अभी तक एक भी शतक नहीं लगाया है.

शिखर धवन आउट

8वें ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा है. शिखर धवन 27 गेंद पर 54 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद का शिकार हो गए. इस बार भी धवन शतक बनाने से चूक गए.

7.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 72/1

टारगेट- 192 रन

RR vs DC: दिल्ली को दूसरा झटका

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर 5 गेंद पर 4 रन बनाकर चलते बने. रेयान पराग की गेंद पर बेन स्टोक्स ने उन्हें लपक लिया. अब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का साथ देने ऋषभ पंत क्रीज पर आए हैं.

8.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 77/2

टारगेट- 192 रन

RR vs DC: ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक

शिखर धवन के बाद दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. 27 गेंद पर उन्होंने 51 रन बना लिए. इसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल है. ये इनका इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है. उनके साथ पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं, जो अर्धशतक लगाने के करीब हैं.

शॉ अर्धशतक बनाने से चूके

पृथ्वी शॉ अर्धशतक बनाने से चूक गए. 39 गेंद पर 42 रन बनाकरक पवेलियन लौट गए. अब शेरफेन रदरफोर्ड क्रीज पर आए हैं.

16.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 161/3

टारगेट- 192 रन

11 रन बनाकर शेरफेन रदरफोर्ड की पारी खत्म

शेरफेन रदरफोर्ड 5 गेंद पर 11 रन बनाकर लौट गए. 18वें ओवर में धवल कुलकर्णी ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. अब उनकी जगह कोलिन इंग्राम क्रीज पर आए हैं. दिल्ली को जीते के लिए 12 गेंद पर 17 रन की दरकार है.

18 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 175/4

टारगेट- 192 रन

दिल्ली ने राजस्थान को 6 विकेट से हराया

192 रन का विशाल टारगेट दिल्ली कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में ही हासिल कर लिया और राजस्थान को 6 विकेट से हरा दिया. ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर नाबाद 78 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े.

पहले रहाणे की शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे. इस टारगेट को दिल्ली ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. दिल्ली ने 193 रन बनाए. पंत के अलावा शिखर धवन ने 54 रन की पारी खेली.

राजस्थान को 6 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची दिल्ली

दिल्ली को जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत चुने गए 'मैन ऑफ द मैच'

(फोटो: IPL)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Apr 2019,06:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT