ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: सबसे फिसड्डी टीम से अब बड़ी टीमों को क्यों लग रहा है डर?

2019 आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल में होता भी यही है. जो टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने लगती है वो फिर दूसरी टीमों का खेल खराब करती है. ये काम इस बार विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कर रही है. वही रॉयल चैलेंजर्स की टीम जो शुरू के छह में से छह मैच हार गई वो अब अलग ही अंदाज में नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को उसने प्वाइंट्स टेबल की टॉप की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को सांसे रोक देने वाले मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 26 रन चाहिए थे. धोनी क्रीज पर थे. आखिरी ओवर उमेश यादव फेंक रहे थे. धोनी ने उनकी पहली पांच गेंद पर 24 रन बना भी लिए थे. लेकिन आखिरी गेंद पर जब सिर्फ दो रन चाहिए तब शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए.

इस जीत के बाद भी प्लेऑफ तक पहुंचने का आरसीबी का रास्ता लगभग बंद हो चुका है लेकिन अब बाकी टीमों को सावधान रहने की जरूरत है. आईपीएल का इतिहास बताता है कि प्लेऑफ की रेस के खत्म होते होते लड़ाई नेट रन रेट पर आ जाती है. जब दो टीमों के ‘विनिंग’ मैच की संख्या बराबर होती है तो ये सारे गुणा-भाग शुरू हो जाते हैं. इसलिए आपको बताते हैं कि इस सीजन की प्वाइंट टेबल के मद्देनजर कौन सी टीमों को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अब बचकर रहना है.

कौन कौन सी टीमों को रहना है सावधान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस सीजन में अभी चार मैच और खेलने हैं. ये चार मैच आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलचस्प बात ये है कि ये चारों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में है. एक बार इन चारों टीमों की मौजूदा स्थिति देख लेते हैं, प्वाइंट टेबल पर नजर डालिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मोटे तौर पर प्वाइंट टेबल का गणित कुछ ऐसा है कि अब जो टीमें 14 में से 8 मैच जीतेंगी वो प्लेऑफ में पहुंचेगी. आरसीबी अब अगर सीजन के बाकी बचे चारों मैच जीत भी लेती है तो भी उसके खाते में सिर्फ 7 जीत होंगी.

राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए असली खतरा है क्योंकि वो अब अगर एक भी मैच हारती है तो वो भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में भी आरसीबी आखिरी ओवर में हारी थी. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. जो उसने बना लिए थे.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को क्यों नहीं करनी चाहिए ओपनिंग ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिर कैसे बदला बैंगलोर का प्रदर्शन

आरसीबी के इस बदले प्रदर्शन की कई वजहें हैं. अव्वल बैंगलोर की टीम से वो ‘प्रेशर’ खत्म हो गया जो उस पर शुरूआती मैचों में लगातार हार के बाद बन गया था. अब लगातार 6 हार के बाद टीम रंग में दिख रही है. एक बड़ा फर्क कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन से भी पड़ा.

आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जब सीजन की पहली जीत मिली तो उसमें विराट कोहली की 53 गेंदों पर खेली गई 67 रनों की पारी का अहम रोल था. कोलकाता नाइट राइडर्स को जब आरसीबी ने हराया तो उस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा था. कोलकाता के खिलाफ मैच में विराट ने 58 गेंदों पर 100 रन बनाए थे.

इन दोनों पारियों की बदौलत विराट कोहली अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में भी विराट कोहली छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. आरसीबी की टीम का सफर दरअसल देरी से शुरू हुआ लेकिन अब वो कई टीमों का सफर रोकेगी, ये बात तय है.

ये भी पढ़ें: IPL 2019: क्यों ग्रीन जर्सी में मैदान पर उतरी RCB की टीम?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×