IPL 2019: ऐसे अजीबो-गरीब रिकॉर्ड्स, जिनसे आप होंगे अनजान

यहां हम आपको आईपीएल-12 के कुछ अनोखे रिकॉर्ड बता रहे हैं.

अरुण गोपालकृष्णन
क्रिकेट
Updated:
आईपीएल-12 के कुछ अजीबों गरीब रिकॉर्ड
i
आईपीएल-12 के कुछ अजीबों गरीब रिकॉर्ड
(फोटो: ArnicaKala/The Quint)

advertisement

12 मई को इंडियन प्रीमयर लीग के 12वें सीजन का विनर सबके सामने होगा. लीग में टॉप बल्लेबाजों और गेंदबाजों में डेविड वॉर्नर और कगिसो रबाडा का नाम अभी तक सबसे ऊपर है. हालांकि दोनों की ही टीमें फाइनल से पहले ही बाहर हो गईं. इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर ही सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंची थीं.

यहां हम आपको आईपीएल-12 के कुछ अजीबों गरीब रिकॉर्ड बता रहे हैं.

सबसे ज्यादा डॉट बॉल परसेंटेज

आईपीएल 2019 के लीग मैच में जिन बल्लेबाजों को 100 से ज्यादा डिलीवरी का सामना करना पड़ा था, उनमें शेन वॉट्सन ने 50 फीसदी से ज्यादा डॉट बॉल खेली थीं.

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज वॉट्सन को लीग मैच में कुल 208 गेंदों का सामना करना पड़ा. इनमें से उन्होंने 105 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लीग मैच में कुल 268 रन बनाए.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

भागकर बनाए सबसे ज्यादा रन

डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप के साथ अपना आईपीएल 2019 में अपना सफर खत्म किया. सनराइजर्स हैदराबाद के इस सलामी बल्लेबाज ने लीग के12 मैचों में 143.87 की स्ट्राइक रेट और 69.20 के एवरेज से 692 रन बनाए. खास बात ये है कि इन्होंने सबसे ज्यादा विकेटों के बीच दौड़कर 1,2,3 रन के रूप में बनाए. वॉर्नर ने सिंगल्स के जरिए से 195 रन, डबल में 126 रन और ट्रिपल में 12 रन इकट्ठे किए.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

पॉवर प्ले में सबसे अच्छा इकनॉमी रेट

पावर प्ले में कम से कम 10 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में, मोहम्मद नबी का इकनॉमी रेट सबसे अच्छा है. सनराइजर्स हैदराबाद के ऑफ स्पिनर ने पावर प्ले में 10 ओवर फेंके और 45 रन पर 5 विकेट लिए.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

इनिंग फेज में सबसे सफल गेंदबाज

सालों से, बल्लेबाजों की सलामी बल्लेबाज, मिडल ओवरों के बल्लेबाज या फिनिशर्स के रूप में पहचान करते आए हैं. वहीं आईपीएल 2019 की शुरुआत से हमे गेंदबाजों की पहचान पॉवर प्ले के गेंदबाजों, मिडल ओवरों के गेंदबाजों या डेथ ओवरों के गेंदबाजों के रूप में करनी चाहिए.

चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर सबसे सफल पावर प्ले गेंदबाज थे. पहले छह ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 12 विकेट चटकाए और 7.43 का इकनॉमी रेट रहा. चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे गेंदबाज इमरान ताहिर ने बीच के 10 ओवरों में 6.23 के इकनॉमी रेट से 19 विकेट लिए.

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ‘डेथ ओवर्स’ में सबसे ज्यादा विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका के रबाडा ने आखिरी 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट चटकाए. इनका इकनॉमी रेट 8.90 रहा.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कप्तानों पर भारी पड़े गोपाल

राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा बार कप्तानों को आउट किया. उन्होंने बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे कई दिग्गजों के विकेट चटकाए. इन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट हासिल किए, जिसमें से 5 मौकों पर विपक्षी टीम के कप्तानों को आउट किया.

आईपीएल 2019 में श्रेयस गोपाल ने इस सीजन में दो बार कोहली को आउट करने के अलावा, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को 1-1 बार आउट किया.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

सबसे ज्यादा छक्के खाने वाला गेंदबाज

"सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए?" इस सवाल का जवाब लगभग हर कोई जानता है. आईपीएल-2019 में आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. जबकि क्रिस गेल पूरे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. लेकिन सवाल ये है कि "सबसे ज्यादा छक्के किस गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाजों ने लगाए?" इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर है. पांड्या की गेंद पर बल्लेबाजों ने 23 छक्के लगाए. वहीं पूरे आईपीएल इतिहास में पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 171 छक्के दिए.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल-2019 में डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, ये तो हम पहले ही बता चुके हैं, लेकिन यहां बात कर रहे हैं, ऐसे बल्लेबाज की, जिन्होंने आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी का आखिरी ओवरों से सबसे अच्छा रिश्ता रहा है. इस सीजन में भी धोनी ने आखिरी ओवरों में 24 गेंदों पर 308.3 के स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इसमें 8 छक्के शामिल हैं.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

आखिरी ओवर में जीते मैच

आईपीएल-12 के लीग मैच में खेले गए 56 मुकाबलों में 22 ऐसे थे, जिनका फैसला आखिरी ओवर में हुआ. इनमें 15 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में जीते गए. 2 मैच आखिरी गेंद में जीते गए. 2 मैच टाई हुए, जिनका फैसला सुपरओवर में किया गया. वहीं, 3 मैच दस या इससे भी कम अंतर से जीते गए.

(Gfx: ArnicaKala/The Quint)  

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 May 2019,08:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT