advertisement
2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को खरीद लिया है. KKR ने 15.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कमिंस को अपनी टीम मेंं शामिल किया. इस तरह कमिंस IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं.
कमिंस के अलावा KKR ने इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन को भी 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इतना ही नहीं कोलकाता ने आईपीएल के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर प्रवीण तांबे को भी एक और मौका दिया है.
कोलकाता के पास 35.65 करोड़ रुपये का बजट था और उन्हें 11 खिलाड़ी खरीदने की जरूरत थी. हालांकि KKR ने पूरे खिलाड़ी नहीं खरीदे और 9 खिलाड़ियों को खरीदा.
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, हैरी गर्नी, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड और सुनील नरैन.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)