Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2021: दिल्ली के पंत Vs CSK के धोनी, क्रिकेट के दो युगों की जंग

IPL 2021: दिल्ली के पंत Vs CSK के धोनी, क्रिकेट के दो युगों की जंग

IPL: आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ना होकर भारतीय क्रिकेट के दो युग के शख्सियतों के बीच है.

विमल कुमार
क्रिकेट
Updated:
धोनी-पंत का मुकाबला
i
धोनी-पंत का मुकाबला
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अगर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री भी सोशल मीडिया पर ये कहने से नही चूकते कि आईपीएल में आज का मैच जरुर देखना क्योंकि ये गुरु-चेले यानि कि धोनी-पंत का मुकाबला है तो आप समझ ही सकतें है ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ना होकर भारतीय क्रिकेट के दो युग के शख्सियतों के बीच है. एक के पास साबित करने को कुछ नहीं तो दूसरे के लिए खुद को हर मोड़ पर साबित करने की कामयाब शुरुआत हो रही है.

पंत ना तो चेले हैं ना ही धोनी उनके गुरु

लेकिन, एक हकीकत ये भी है कि पंत ना तो चेले हैं ना ही धोनी उनके गुरु. सच्चाई तो ये है कि पंत के आदर्श ऐडम गिल्क्रिस्ट हुआ करते थे क्योंकि वो बायें हाथ से बल्लेबाजी करते थे. लेकिन, पारंपरिक मीडिया में इस बात को जगह कम ही मिलती है क्योंकि कहानी को गुरु-चेले के मुकाबले के तौर पर गढ़ना आसान हो जाता है.

बहरहाल, इस मैच को एक तरह से भारतीय क्रिकेट में दो युगों के मिलने के एक क्षण के तौर पर शायद देखा जा सकता है. आखिरकार, एक मैच आ ही गया जहां पर धोनी की टक्कर सीधे पंत से है क्योंकि दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान हैं, विकेटकीपर हैं और अहम बल्लेबाज भी हैं.

दिलचस्प बात ये है कि धोनी ने जहां अपने पूरे करियर में उम्मीद से आगे बढ़कर एक खास मुकाम हासिल किया वहीं पंत भी हर उम्मीदों पर खरा उतरने की शानदार कोशिश में जुटे हुए हैं. जहां धोनी की विरासत को एक और आईपीएल ट्रॉफी जीतने से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा वहीं पंत के लिए अपनी कर्मभूमि दिल्ली के लिए पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतना उनके कप्तानी करियर को एक अलग दिशा दे सकती है.

दूसरा कपिल देव ना मिल पाये लेकिन दूसरा धोनी मिल सकता है!

पिछले साल मैनें टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे से एक सवाल पूछा था कि जब भारतीय क्रिकेट में कोई दूसरा कपिल देव नहीं आ पाया तो क्या धोनी जैसे खिलाड़ी के रिटायरमेंट के बाद वही होगा तो उनका जवाब हैरान करने वाला था. चूंकि, मोरे धोनी से भी काफी करीब से जुडें हैं और पंत भी अक्सर वक्त मिलने पर मोरे के साथ क्रिकेट पर चर्चा करतें हैं.

“मैं आपकी बात से बिल्कुल सहमत नहीं हूं. आपको क्यों नहीं मिल सकता है धोनी जैसा खिलाड़ी? हर किसी ने कहा गावस्कर के बाद कौन, तेंदुलकर आये ना. हर किसी ने कहा तेंदुलकर के बाद कौन? आप कभी नहीं जानते हैं कि भारत के किस शहर से कौन सा खिलाड़ी आ जाए. अब ऋषभ पंत को ही देखिए. कितना खतरनाक खिलाड़ी है उनमें जबरदस्त काबिलियत है,”
किरण मोरे, पूर्व विकेटकीपर

शायद मोरे को भी ये अंदाजा नहीं होगा कि नये साल के शुरुआत में पंत कैसे हर मान्यताओं को धवस्त करते हुए खुद के लिए एक ऐसी पहचान बनाने की राह पर चल निकलेंगे जहां धोनी से उनकी तुलना ही बंद हो जायेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

धोनी के तुलना करना पंत का अपमान है?

अगर धोनी के लिए रांची से निकलकर भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बनने का सफर किसी परीकथा के सच होने से कम नहीं था तो पंत को पहले ही कदम से महान धोनी की तुलना के साथ गुजरना पड़ा. धोनी को अपने शुरुआती दिनों में कभी भी किसी दिग्गज के साथ तुलना और उनके जैसा खेलने की उम्मीदों के दबाव से नहीं गुजरना पड़ा. हां, कभी भी भारतीय फैंस की इच्छा होती कि काश कोई गिलक्रिस्ट की तरह भारत के लिए भी ऐसे कमाल दिखा पाता. लेकिन पंत को तो भारतीय समर्थक उनके घरेलू मैदान पर ही धोनी से तुलना वाले ताने देने लगते. ये इतना बढ़ गया था कि दिसंबर 2019 में विराट कोहली को ये कहना पड़ा कि कि धोनी के साथ बार-बार तुलना करके और स्टेडियम में उनका नाम लेना पंत जैसे युवा प्रतिभा का अपमान करने के बराबर है.

पंत के देश में भले ही उनको वो अहमियत ना मिल रही हो लेकिन विदेश में उनका सम्मान उस समय भी हो रहा था. मुझे अच्छी तरह से याद है कि कैसे 2020 में न्यूजीलैंड के दौर पर पूर्व विकेटकीपर इयन स्मिथ ने इस लेखक से पूछा था कि आखिर पंत क्यों नहीं है वन-डे या टी20 टीम में?

“मेरी बात को याद रखियेगा. आने वाले वक्त में आप सिर्फ पंत का ही नाम सुनेंगे. वो भारत के ही नहीं दुनिया के एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे. धोनी बहुत बड़े खिलाड़ी रहें हैं लेकिन समय किसी के साथ ठहरता नहीं है औऱ आप देखियेगा कि कैसे पंत उनकी विरासत को कामयाबीपूर्वक आगे ले जायेंगे,”

स्मिथ की ये बात शायद अब हर किसी के ज़ेहन में गूंज रही हो.

धोनी और पंत की शैली में समानता भी और फर्क भी

ये सच है कि धोनी और पंत की शैली में वैसा ही फर्क है जैसा कि स्वभाविक तौर पर किसी दायें और बायें हाथ के बल्लेबाज में होता है. लेकिन, एक बात जो दोनों में समान है वो है खुद की काबिलियत पर अटूट भरोसा. किसी आलोचक की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ना. हालात कैसे भी हों, अपने जज्बे से उसे बदल देना इन दोनों की खूबी रही है.

“अगर धोनी के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में आक्रामक होना उनका आखिरी कदम होता है तो पंत के लिए ये उनका पहली चाल होती है. ये सबसे बड़ा फर्क इन दोनों में हैं”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कुछ महीने पहले ब्रिटेन के अखबार Daily Mail के कॉलम में ये बात लिखी.

पंत जानते हैं कि जब तक धोनी खेलेंगे उनके साथ उनकी तुलना होती ही रहेगी. इसलिए उन्होंने इस बात के साथ शालीन तरीके से जीने का अंदाज भी सीख लिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से जब पंत दिल्ली लौटे तो उन्होंने कहा था कि धोनी के साथ तुलना होने पर अच्छा तो लगता है लेकिन मैं नहीं चाहता हूं कि ऐसा हो क्योंकि मैं अपनी पहचान बनाना चाहता हूं. वैसे भी किसी युवा का किसी ऑयकन के साथ तुलना कैसे हो सकती है? पंत के इस तर्क पर शायद धोनी को भी फख्र हुआ होगा.

अमरत्व हासिल करने के लिए कप्तानी जरुरी

लेकिन, पंत जानते हैं कि अगर भारतीय क्रिकेट में उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बनना है और एक खास पहचान साबित करनी है तो उन्हें उस रास्ते जरुर गुजरना पड़ेगा जिसने धोनी को क्रिकेट में अमरत्व प्रदान किया है. वो रास्ता है भारत के कप्तान के तौर पर कामयाबी हासिल करना. पंत के लिए उस रास्ते पर चलने के लिए सबसे पहली शुरुआत आईपीएल की ट्रॉफी से ही होगी. अगर कप्तानी के पहले ही मैच में पंत ने धोनी को मात दिया तो शायद आने वाली पीढ़ी ये कह सकती है जिस सीजन धोनी का सूरज अस्त हो रहा था , उसी सीजन में हमने पंत के सूरज को उगते हुए देखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Apr 2021,03:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT