advertisement
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को IPL मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा है जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. लेकिन खास बात यह है कि आर्चर इस साल आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इस समय उनकी फिटनेस को लेकर बेहद सावधानी बरत रहा है और वो अनफिट हैं.
आर्चर आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्टर्ड 1,214 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट में शामिल नहीं थे, लेकिन फ्रेंचाइजी और आर्चर के अनुरोध पर उनका नाम लिस्ट में जोड़ा गया.
27 साल के तेज गेंदबाज चोट और उसके बाद की गई सर्जरी के कारण 2021 के सीजन से बाहर हो गए थे, जिसने उन्हें लगभग एक साल तक फील्ड से बाहर कर दिया था.
बता दें, आर्चर ने अपना पूरा आईपीएल केवल राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला है. 2018 में उन्हें 7 करोड़ 20 लाख रुपयों में खरीदा गया था. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने की पूरी कोशिश की थी, नीलामी की इस रेस में सनराइजर्स हैदराबाद भी उतरी थी लेकिन मंबई आखिरकार उन्हें खरीदने में कामयाब हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)