ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL-14 से हुए बाहर

चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो गए थे आर्चर

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 साल के आर्चर इससे पहले कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के शुरूआती मैचों से बाहर हो गए थे. ईसीबी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि आर्चर का काउंटी क्लब ससेक्स उनकी चकित्सा प्रगति का आकलन करेगा.

ईसीबी ने कहा, आर्चर अब अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अपने प्रशिक्षण सत्र को आगे बढ़ाएंगे और ससेक्स के साथ पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. अगर वह गेंदबाजी करना जारी रख सके और दर्द से मुक्त हो सके तो उम्मीद है कि वह अगले पखवाड़े में क्रिकेट में वापसी करेंगे. ईसीबी पुष्टि करेगा कि वह कब से खेलना शुरू करेंगे.”

आर्चर इस तरह आरआर के साथ दूसरेइंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं, जो आईपीएल में अपनी टीम को सेवाएं नहीं दे पा रहे हैं. इसस ेपहले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अंगुली की चोट ने आईपीएल से बाहर कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×