Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 Finals: गुजरात टाइटंस की राह में आए कई ब्रेकर, लेकिन नहीं लगा ब्रेक

IPL 2022 Finals: गुजरात टाइटंस की राह में आए कई ब्रेकर, लेकिन नहीं लगा ब्रेक

Gujarat Titans के कप्तान Hardik Pandya इस सीजन में अब तक 453 रन बना चुके हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 Finals Gujarat Titans Journey</p></div>
i

IPL 2022 Finals Gujarat Titans Journey

(फोटो-आईपीएल/ट्विटर)

advertisement

पहला ही सीजन और ट्रॉफी उठाने से बस एक कदम दूर. कोई फर्क नहीं पड़ता कि रविवार को फाइनल का नतीजा क्या होगा! गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) पूरे टूर्नामेंट में अपने आप को साबित कर चुकी है. गुजरात फाइनल तक यूं ही नहीं पहुंची. वे टूर्नामेंट में सबसे कम मैच हारे और बड़े-बड़े स्कोर बड़ी आसानी से चेज कर किए.

गुजरात प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम थी और टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सबसे टॉप पर रहने वाली टीम भी. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन अब तक 453 रन बना चुके हैं. आइए देखते हैं गुजरात का पूरा सीजन कैसा रहा?

जीत की हैट्रिक, तेवतिया का यादगार छक्का

जीटी ने अपना आईपीएल डेब्यू लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में पांच विकेट की रोमांचक जीत के साथ किया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन से जीत मिली तो अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाजुक स्थिति के बावजूद मुकाबला टीम के पक्ष में रहा. ये वही मैच था, जब राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों पर लगातार छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.

छोटा सा झटका, लेकिन गाड़ी फिर पटरी पर

गुजरात को सीजन में पहला झटका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगा. आठ विकेट से टीम को करारी हार मिली. हालांकि इस हार का असर गुजरात ने अपने ऊपर ज्यादा दिनों तक नहीं रहने दिया और अगले ही मैच में राजस्थान को 37 रन से हराकर वापसी की. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी इनके सामने हार का ही मुंह देखना पड़ा. ये गुजरात की 6 मैचों में पांचवी जीत थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब और मुंबई ने हराया

सातवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीटी को पटखनी देते हुए सीजन में उनकी दूसरी हार की स्क्रिप्ट तैयार दी और फिर मुंबई इंडियंस ने भी डेनियल सैम्स की बदौलत अंतिम ओवर में 9 रन का डिफेंड करके गुजरात को तीसरी हार सौंपी.

अगले मैच में जीटी ने एलएसजी को फिर हराया और इस बार 62 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल की. इस जीत ने आईपीएल प्लेऑफ में उनके जगह लगभग पक्की कर दी थी.

हालांकि लीग स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में गुजरात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आठ विकेट से हराया था.

उन्हें पहले क्वालीफायर में आरआर का सामना करना पड़ा. जोस बटलर और संजू सैमसन की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने टीम को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने केवर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT