ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 के टॉप 10 नए सितारे- किसी के पास घर नहीं, तो कोई फल विक्रेता का बेटा

तिलक वर्मा, उमरान मलिक, आयुष बडोनी, बेबी एबी, बेबी मलिंगा-इन उभरते प्लेयर में दम और टैलेंट है.

Updated
IPL 2024
9 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात टाइटंस आईपीएल सीजन 20-22 की विजेता बनी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) कई नए प्लेयर्स को सामने लेकर आया है, जिनमें किसी दिग्गज खिलाड़ी की छवि दिखती है तो कोई खुद अपनी अनूठी पहचान लिए हुए है.

यहां पर कुछ ऐसे ही टॉप के उभरते खिलाड़ियों (emerging player of tata ipl 2022) की बात करेंगे जिन्होंने इस सीजन में नाम न होते हुए भी कुछ खास करते हुए सुर्खियां हासिल की हैं. ये छोटा पैकेट- बड़े धमाका करने वाले खिलाड़ी आगे चलकर क्रिकेट का सितारा बनने की काबिलियत रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे कुछ प्रमुख प्लेयर्स पर...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. उमरान मलिक (Umran Malik) : रफ्तार का सौदागर 'जम्मू एक्सप्रेस'

उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुछ समय पहले तक लोग उमरान मलिक के नाम से अनजान थे लेकिन इस बार के आईपीएल में SRH की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गेंदों से कुछ ऐसा जादू बिखेरा कि लोगों के बीच में इसने अपनी पहचान 'जम्मू एक्सप्रेस' नाम से बना ली. इतना ही नहीं India vs South Africa T20 Series में भी इस तेज गेंदबाज को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिल गई है. पिछले साल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में टी नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उमरान को टीम में मौका मिला था.

उमरान ने इस आईपीएल में 14 बार मैच की सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल किया है. उन्होंने आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से डाली है. आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टैट के नाम है. इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 157.71 KM/H की रफ्तार से दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ गेंद फेंकी थी.

पिछले सीजन में उमरान मलिक ने 3 मैचों में 2 विकेट ही चटकाए थे लेकिन इस बार इन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम की है. इस आईपीएल सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज रहे हैं. उमरान मलिका का सर्वोच्च प्रदर्शन इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 रन देकर पांच विकेट रहा. हार्दिक पंड्या को इन्होंने खासा परेशान किया था. उमरान को लेकर डेल स्टेन, ब्रेट ली, सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं.

2. तिलक वर्मा (Tilak Verma) : इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने अनकैप्ड प्लेयर  

मुंबई इंडियन्स के तिलक वर्मा ने इस सीजन में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है. वे अपने बल्ले से लंबे शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.

इस सीजन डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने 131.02 के स्ट्राइक रेट से मुंबई के लिए 14 मैचों में 397 रन बनाए हैं. जिसमें 29 चौके, 16 छक्के समेत 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

रोहित शर्मा, हरभजन सिंह और सुनील गवास्कर समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों को तिलक वर्मा में भविष्य का सितारा दिखता है. रोहित और गवास्कर कह चुके हैं कि इस प्लेयर को टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए.

3. आयुष बदोनी (Ayush Badoni) : डेब्यू मुकाबले में ही जड़ा पचासा

LSG लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी के लिए IPL का यह सीजन काफी बेहतरीन रहा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में जिस अंदाज से फिफ्टी लगाई थी उसकी वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आयुष ने दिखाया कि मुश्किल वक्त में टीम के लिए कैसे परफॉर्म किया जाता है.

IPL 2022 में डेब्यू करने वाले आयुष बडोनी ने 13 मैचों में 20.13 की औसत और 123.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 161 रन ही बनाए लेकिन जिस तरीके से उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 41 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली थी वह बहुत ही नाजुक मौके पर आई थी.

आईपीएल मेगा नीलामी में आयुष बदोनी को महज 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. वह 2018 में U19 एशिया कप टूर्नामेंट में सुर्खियों में छाए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 52 रन ठोक सुर्खियां बटोरी थी. उनका टी 20 डेब्यू मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 जनवरी 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था.

7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद में लखनऊ को जीत दिलाने के बाद आयुष बडोनी ने विराट कोहली के अंदाज में जश्न मनाया था. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आयुष के बारे में कहा है कि “वह (बदोनी) जब भी बल्लेबाजी करने उतरे हैं, उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में सयंम दिखाया है. उसके लिए सबसे अहम व अच्छी सीख यह है कि वह कड़ी मेहनत करते रहें और विनम्र बना रहें.”

4. मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) : एक्शन की वजह से कहलाते हैं बेबी मलिंगा

CSK चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने इस सीजन में डेब्यू किया है. हालांकि उन्होंने दो मैच ही खेले हैं जिसमें उनके खाते में दो विकेट दर्ज हुई है. लेकिन अपने एक्शन और बॉलिंग की वजह से इन्होंने खूब नाम कमाया है.

मथीशा पथिराना ने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. इतना ही नहीं इस बॉलर ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का विकेट भी चटकाया है.

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने इस युवा प्लेयर के बारे में कहा है कि "ये आखिरी ओवरों के जोरदार गेंदबाज हैं. यह बहुत हद तक मलिंगा से मेल खाते हैं. इसके एक्शन में गलतियों की गुंजाइश बहुत कम है. इस एक्शन की वजह से बल्लेबाज आसानी से उनकी गेंद नहीं पढ़ सकेंगे. उनके पास गेंद को धीमी डालने की कला भी है. ऐसे में आपको उन्हें बहुत सावधानी से लगातार देखते रहना होगा. इसका मतलब है कि आपको कुछ अतिरिक्त सेकेंड उनकी गेंद देखने में लगाना होगा और वे तेज गति से गेंद डालते हैं तो उनकी गेंदों को लगातार हिट करना बहुत मुश्किल होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मोहसिन खान (Mohsin Khan) : तेज गेंदबाजी से चौंकाया

LSG लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में मोहसिन खान को खरीदा था. इससे पहले मोहसिन मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन तब उन्हें एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला था. 2018 में उन्हें मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था. इसके बाद 2020 में भी उन्हें मुंबई इंडियन्स ने दोबारा खरीदा था, लेकिन इन 4 सीजन के एक भी मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दी थी. इस बार मोहसिन ने लखनऊ की ओर से डेब्यू करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है.

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन ने इस बार आईपीएल में 9 मैचों में 14 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट निकालना रहा है. मोहसिन रफ्तार के भी सौदागर है. वे 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गेंद फेंक सकते हैं. उन्होंने 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार का आंकड़ा भी दर्ज किया हुआ है.

6. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) : पंजाब के नए विस्फोटक फिनिशर

पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बैट्समैन जितेश शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 18 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे. इस पारी को देखकर वीरेन्द्र सहवाग इस युवा प्लेयर के फैन हो गए थे. उन्होंने ये तक कहा कि 'जीतेश के एक स्ट्रोक ने मुझे वीवीएस लक्ष्मण के शॉट की याद दिला दी. लक्ष्मण ऐसा शॉट शेन वॉर्न के खिलाफ खेलते थे.'

साल 2021 में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहचान बनाने वाले जितेश शर्मा ने इस आईपीएल के सीजन में 12 मैचों में 234 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट आईपीएल में 163.64 का है. इन्होंने 22 चौके और 12 छक्के जड़े हैं.

इस खिलाड़ी को लेकर सहवाग का मानना है कि “जीतेश ने मुझे काफी प्रभावित किया. उनकी शैली निडर होकर बल्लेबाजी करने की है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए जीतेश शर्मा को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर ले जाना चाहिए.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) : स्विंग से किया प्रभावित

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी गेंदबाजी से IPL के इस सीजन में गहरी छाप छोड़ी है. चोट की वजह से दीपक चाहर के बाहर होने के बाद इन्होंने टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को इस बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया. इस खिलाड़ी को टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.

मुकेश चौधरी ने पावरप्ले में बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया और इसके साथ ही गेंद को स्विंग कराने की अपनी क्षमता से सभी को काफी प्रभावित भी किया. इस सीजन में मुकेश ने 13 मैचों में 16 विकेट निकाले हैं. इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट रहा है.

इससे पहले मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं. उनकी गेंदबाजी से महेंद्र सिंह धोनी काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे, जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें इस सीजन में खरीदा था.

इस साल एक मैच के बाद धोनी ने मुकेश के बारे में कहा था कि 'मुकेश चौधरी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि इस तरह का खेल वास्तव में उन्हें मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद खुद पर विश्वास करने में मदद करेगा. जब भी हम शुरुआत करते हैं तो हमें पॉजिटिव माइंडसेट रखने की जरूरत होती है और यही सबसे छोटे प्रारूप में जरूरी है.'

8. डेवल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) : बेबी एबी के नाम से बनाई पहचान

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियन्स की ओर से डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने बेबी एबी के नाम से अपनी पहचान बनाई है. ब्रेविस 2022 आईसीसी अंडर19 क्रिकेट विश्व कप में छह पारियों में 506 रन के साथ शीर्ष स्कोरर थे. ये एबी डिबिलियर्स की तरह शॉट लगाते हैं इसलिए इन्हें बेबी एबी कहा जाता है.

डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आईपीएल की अच्छी शुरुआत की थी. इसके बाद लेग स्पिनर राहुल चाहर के खिलाफ लगातार चार छक्कों सहित 25 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली, जिसने मुंबई को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक विशाल रन का पीछा करने में लगभग मदद की थी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इन्होंने 13 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली थी.

ब्रेविस को 7 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 23 के औसत व 143 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 161 रन बनाए. 7 पारियों में उनके बल्ले से तीन बार 30 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला.

माइकल वान और मार्क वा ने इस खिलाड़ी के बारे में तारीफों के पुल बांधे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) : प्लेऑफ में लगाया सैकड़ा और पचासा 

RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के टॉप बल्लेबाज ठीक ढंग से प्रदर्शन नहीं कर पाए तब रजत को मैदान पर भेजा गया और इन्होंने जोरदार पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स भी बना डाले.

आईपीएल 2022 यानी इस सीजन में सबसे तेज सेंचुरी रजत के बल्ले से निकली है. उन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा, इससे पहले केएल राहुल ने 56 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. जबकि बटलर ने 57 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. रजत आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन 4 मैचों में 71 रन बनाने वाले रजत ने IPL 2022 के 8 मैचों में 333 रन अपने खाते में जोड़े हैं. इसमें 27 चौके और 18 छक्कों के साथ 1 शतक और दो अर्द्धशतक भी शमिल हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में रजत ने लखनऊ के खिलाफ 112* रन की नाबाद पारी शतकीय पारी खेली थी वहीं इसके अगले मुकाबले यानी क्वालिफायर-2 मैच में इनके बल्ले से 58 रन निकले थे.

क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पाटीदार ने 58 रनों की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. पाटीदार अब आईपीएल के किसी सीजन में एलिमिनेटर एवं क्वालिफायर-2 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं. रैना ने 2014 के आईपीएल में यह कारनामा किया था. तब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रैना ने सीएसके के लिए एलिमिनेटर मैच में नाबाद 54 रन बनाए थे. फिर क्वालिफायर-2 में किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पजांब किंग्स) के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली थी.

इस बार रजत वर्मा को IPL मेगा नीलामी में किसी नहीं खरीदा था लेकिन किस्मत उन्हें टीम में लेकर आई और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग अलग ही अंदाज में दिखाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. ओबेद मकॉय (Obed McCoy) : RR के लिए बनाया फाइनल का रास्ता

इस साल pushpa पुष्पा मूवी का झुकेगा नहीं साला... डायलॉग काफी हिट रहा है. राजस्थान रॉयल्स RR के युवा लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ओबेद मकॉय ने एक मैच के दौरान पुष्पा वाला मूव करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वेस्टइंडीज के इस यंग प्लेयर ने IPL 2022 में खुद को साबित किया है. फाइनल से पहले क्वलाफियर-2 मुकाबले में RCB के खिलाफ इन्होंने डेथ ओवर में सटीक गेंदबाजी करके RR के लिए फाइनल का रास्ता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इस सीजन में डेब्यू करने वाले ओबेद ने 6 मैचों में 11 विकेट निकाले हैं. RCB के विरुद्ध क्वालिफायर-2 मैच में मैकॉय ने 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. मैकॉय ने आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर और हर्षल पटेल को पवेलियन भेजा था.

सचिन तेंदुलकर ने RCB के खिलाफ क्वालीफायर 2 में शानदार गेंदबाजी के लिए राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय की तारीफ करते हुए कहा है कि कृष्णा और मैकॉय ने कभी भी आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव कम नहीं होने दिया. यही कारण है कि आरसीबी 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.

आरसीबी से हुए मैच के बाद कुमार संगकारा ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि मैकॉय की मां काफी बीमार हैं लेकिन यह खिलाफी पूरा ध्यान खेल पर लगाया.

मैच खत्म होने के बाद हेड कोच संगाकारा ने लिखा, मैकॉय की मां वेस्टइंडीज में काफी बीमार हैं और उन्हें (मैकॉय) को इन सब चीजों से जूझना पड़ रहा था. लेकिन फिर भी उन्होंने अपना पूरा ध्यान मैच पर लगाया और आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैकॉय की मां अभी ठीक हो रही है.

कुछ नाम और भी हैं

इन दस खिलाड़ियों के अलावा कुछ नाम और भी हैं जो भविष्य में क्रिकेट का सितारा बनने की क्षमता रखते हैं. केकेआर के रिंकू सिंह, राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव जैसे नाम भी इस लिस्ट में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×