advertisement
आईपीएल के पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंचने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए आईपीएल 2022 बहुत यादगार नहीं कहा जा सकता. टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मुकाबले जीते और 8 में हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा.
कुछ मुकाबलों में टीम ने अपना दम जरूर दिखाया लेकिन अंततः प्लेऑफ की राह इतनी भी आसान साबित नहीं हुई. कोलकाता के लिए कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने मायूस किया. आइए देखते हैं अलग-अलग डिपार्टमेंट में टीम के कौन से खिलाड़ी टॉप पर रहे.
बल्लेबाजी में कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर टीम के सबसे मजबूत स्तंभ साबित हुए. उन्होंने नाइट राइडर्स के लिए 14 मैचों की 14 पारियों में 401 रन बनाए. उनका सबसे बड़ा स्कोर 81 रन का रहा. टूर्नामेंट में उन्होंने कुल तीन अर्धशतक के अलावा 41 चौके और 11 छक्के लगाए और पांच कैच पकड़े. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 134 से ज्यादा का रहा.
कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 401 रन
नितीश राणा- 361 रन
आंद्रे रसेल- 335 रन
कोलकाता के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि आंद्रे रसल हैं. रसल हर बार की तरह इस बार भी टीम की ताकत बनकर उभरे. उन्होंने पूरे सीजन में कुल 32 गेंदों को सीधे बाउंड्री के बाहर भेजा. रसल ने पूरे टूर्नामेंट में 335 रन बनाए.
कोलकाता के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 बल्लेबाज
आंद्रे रसेल- 32 छक्के
नितीश राणा- 22 छक्के
श्रेयस अय्यर- 11 छक्के
कोलकाता के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज खुद कप्तान श्रेयस अय्यर हैं. उन्होंने एक मैच में 85 रन की पारी खेली थी. इसके बाद आंद्रे रसल अपने नाबाद 70 रनों की पारी के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि एरॉन फिंच की 58 रनों की पारी तीसरे नंबर पर है.
इस सूची में भी श्रेयस अय्यर ही टॉप पर हैं. उन्होंने टीम के लिए कुल 3 अर्धशतक लगाए है. श्रेयस ने ऊपरी क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को शुरुआती लय देने का काम किया.
कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 3 बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- तीन अर्धशतक
नीतीश राणा- दो अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर- एक अर्धशतक
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी आंद्रे रसेल हैं. उन्होंने पूरे सीजन में 17 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दिया.
कोलकाता के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन गेंदबाज
आंद्रे रसेल-17 विकेट
उमेश यादव-16 विकेट
टिम साउदी-14 विकेट
केकेआर के लिए सीजन में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले तीन खिलाड़ी
रिंकू सिंह- 9 कैच
सैम बिलिंग्स- 6 कैच
नितीश राणा- 6 कैच
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)