advertisement
IPL 2022 में आज 34वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 223 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर केवल 207 ही बना सकी और मैच 15 रनों से हार गई. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 222 रन बनाए थे. जॉस बटलर ने सर्वाधिक 116 बनाए. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने लगातार दूसरा और सीजन का तीसरा शतक लगाया. उन्होंने 57 गेंदों पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से अपने IPL करियर का चौथा शतक पूरा किया. वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 54 रन बनाए थे, जबकि कप्तान संजू सैमसन 19 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन का आज 100वां मैच था. दिल्ली की तरफ से खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट झटके.
खलील अहमद ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाते हुए देवदत्त पडिक्कल को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पडिक्कल को 54 के स्कोर पर LBW आउट किया.
दिल्ली कैपिटल्स:
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
राजस्थान रॉयल्स:
जोस बटलर, करूण नायर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन, ओबेड मकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)