जॉस बटलर (Jos Buttler) की ताबड़तोड़ 116 रनों की शतकीय पारी की बदौलत शुक्रवार को आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) को 15 रनों से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवरों में 223 रनों का विशाल-काय लक्ष्य दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम 207 रन बनाए और 15 रनों से मुकाबला गंवा दिया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस टूर्नामेंट में ये चौथी हार है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की ये पांचवीं जीत है.
राजस्थान की जीत में सबसे अहम योगदान ओपनर जॉस बटलर का ही रहा जिन्होंने इस सीजन अपना तीसरा शतक जड़ा. वे ऑरेज कैप की रेस में भी सबसे आगे हैं. आज के मैच में उन्होंने 116 रनों की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 9 चौके शामिल थे.
RR के लिए ने देवदत्त पड़िकल और कप्तान संजू सैमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी की. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन कप्तान पंत ने ही बनाए.
राजस्थान की पारी
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन जोड़े. दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 10 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 87 रनों पर पहुंचा दिया. इस दौरान, बटलर और पडिक्कल दिल्ली के गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे थे.
इस बीच, फॉर्म में चल रहे बटलर ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 11वें ओवर में ललित की गेंद पर पडिक्कल ने छक्का लगा कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया.
इस बीच, दोनों ने विस्फोटक अंदाज में डीसी के गेंदबाजों की धुलाई जारी रखी और 13वां ओवर डालने आए ललित की गेंदों पर 18 रन बटोर लिए. इसी के साथ पडिक्कल ने भी चौका लगाकर 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 15वें ओवर में कुलदीप की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को 155 रनों पर पहुंचा दिया. लेकिन 16वें ओवर में खलील ने 155 रनों की शुरुआती साझेदारी को तोड़ने के लिए पडिक्कल (सात चौके और दो छक्के की मदद से 35 गेंदों में 54 रन) को अपना शिकार बनाया.
तीसरे नंबर पर आए कप्तान संजू सैमसन ने बटलर का साथ दिया. इस बीच, बटलर ने 57 गेंदों में सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया. इसके बाद, 19वें ओवर में बटलर ने नौ चौके और नौ छक्के की मदद से 65 गेंदों में 116 रन बनाकर मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, कप्तान सैमसन ने 19 गेंदों में 46 नाबाद रन बनाए, जिससे 20 ओवरों में राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 222 रन हो गया. अब दिल्ली को जीतने के लिए 120 गेंदों में 223 रन बनाने होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)