RR vs RCB : बटलर का 'तूफान', IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान

IPL 2022 RR vs RCB: इस सीजन का Jos Buttler ने चौथा शतक लगाया है. पाटिदार ने 58 रन बनाए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने RCB को 7 विकेट से हराया</p></div>
i

IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने RCB को 7 विकेट से हराया

फोटोः ट्विटर IPL

advertisement

IPL 2022 में शुक्रवार को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला गया. जहां, राजस्थान रॉयल्स ने RCB को 7 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था. जिसको राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया.

बता दें, दूसरे क्वालीफायर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. बैंगलोर की टीम ने आखिरी के 5 ओवर में 5 विकेट गंवाए और सिर्फ 34 रन बनाए. RCB की तरफ से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 58 रन बनाए.

वहीं, 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 158 रन से ज्यादा बना लिया. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटल ने 60 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली.

IPL 2022 फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा जहां, राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा. जिसके कप्तान हर्दिक पांड्या हैं. बता दें, पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात का सामने राजस्थान रॉयल्स से हुआ था, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को हरा दिया.

राजस्थान रॉयल्स की टीम

संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गढ़वाल, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रॉस्सी वैन डेर डूसन, डेरिल मिशेल और कॉर्बिन बॉश

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 May 2022,11:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT