Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RCB Vs RR: आज राजस्थान-बैंगलोर का मुकाबला- जीत की हैट्रिक पर संजू की नजर

RCB Vs RR: आज राजस्थान-बैंगलोर का मुकाबला- जीत की हैट्रिक पर संजू की नजर

RCB और RR के बीच IPL 2022 का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

उपेंद्र कुमार
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 में आज RR-RCB के बीच मुकाबला</p></div>
i

IPL 2022 में आज RR-RCB के बीच मुकाबला

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

IPL 2022 के 15वें सीजन का आज 13वां मुकाबला संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) और फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. अपने पहले दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज RR की टीम जीत की हैट्रिक लगाने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी. वहीं, RCB भी पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स पर करीबी जीत से उत्साहित इस जीत को आगे बढ़ाना चाहेगी.

कितने बजे से खेला जाएगा मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबलें में दोनों ही टीमें अपने जीत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगी.

कहां खेला जाएगा RCB-RR का मैच?

RCB और RR के बीच IPL 2022 का 13वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, दोनों ही टीमें आमने सामने होंगी.

IPL में कितनी बार आमने-सामने हुईं RR-RCB?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL में अब तक 25 बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई हैं. जिसमें बैंगलोर ने 12 और राजस्थान ने 10 मैच जीते हैं. जबकि, दोनों ही टीमों के बीच खेले गए 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.

क्या है पिच का मिजाज?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक जितने मैच खेले गए हैं, उन सभी मैचों में ये देखा गया है कि वानखेड़े पिच से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में दोनों टीमें इसका फायदा उठाने चाहेंगे और शुरू में गेंदबाजी करना पसंद करेंगी.

प्वांइट्स टेबल पर कहां हैं दोनों टीमें?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्वाइंट्स डेबल पर स्थिति की बात करें तो राजस्थान 4 अंकों के साथ पहले पायदान पर है तो वहीं, बैंगलोर 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर काबिज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2022,12:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT