IPL 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 रन से हरा दिया है. 170 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. लखनऊ की जीत में तेज गेंदबाज आवेश खान ने अहम योगदान दिया. आवेश ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके. वहीं जेसन होल्डर ने 3 और क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट अपने नाम किया.
आवेश खान की शानदार गेंदबाजी
लखनऊ की जीत के हीरो आवेश खान हैं. आवेश ने अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. आवेश ने केन विलियमसन (16), अभिषेक शर्मा (13), निकोलस पूरन (34) और अब्दुल समद को 0 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. आवेश की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम ने ये मुकाबला अपने नाम किया.
हैदराबाद की खराब शुरुआत
लखनऊ की तरह हैदराबाद की भी शुरुआत ठीक नहीं रही. 170 रन का पीछा करने उतरी टीम के 38 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे. कप्तान केन विलियमसन (16) और अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए. SRH पावर प्ले में मात्र 40 ही बना सकी.
लखनऊ ने बनाए थे 169 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे. केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 68 रन बनाए थे. वहीं दीपक हुड्डा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. इससे पहले लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पावर प्ले में अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. बाद में राहुल और हुड्डा ने पारी को संभाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)