Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024: हार्दिक को गुजरात ने किया रिटेन, हर्षल, हसरंगा RCB से बाहर- देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024: हार्दिक को गुजरात ने किया रिटेन, हर्षल, हसरंगा RCB से बाहर- देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024: आईपीएल की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को होने वाली है.

नसीम अख्तर
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024:हार्दिक को गुजरात ने किया रिटेन, हर्षल,हसरंगा RCB से बाहर,देखें पूरी लिस्ट</p></div>
i

IPL 2024:हार्दिक को गुजरात ने किया रिटेन, हर्षल,हसरंगा RCB से बाहर,देखें पूरी लिस्ट

फोटो- BCCI

advertisement

आईपीएल (IPL) की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को होने वाली है. IPL 2024 के लिए ऑक्शन से पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने में लगी हुई है. रविवार, 26 नवंबर खिलाड़यों को रिटेन करने का आखिरी दिन है.

मुंबई इंडियंस में वापसी की अफवाहों के बीच हार्दिक पंड्या को अगले महीने होने वाली मिनी ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटन्स ने रिटेन किया है. दूसरी ओर केएल राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिटेन किया है. शार्दुल ठाकुर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा रिलीज किए गए 12 खिलाड़ियों में से एक हैं.

RCB ने हेजलवुड, हर्षल समेत 11 खिलाड़ियों को किया रिलीज

आरसीबी ने जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल समेत 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं उम्मीद के मुताबिक विराट कोहली, कप्तान फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को RCB ने टीम में बरकरार रखा है.

MI ने कैमरून ग्रीन को किया रिटेन

मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर समेत कुल 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. MI ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सहित 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिलीज की अफवाहों के बीच कैमरून ग्रीन ने टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है.

अफवाहों के बीच हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस ने किया रिटेन

मुंबई इंडियंस में वापस आने की तमाम अफवाहों के बीच गुजरात टाइटंस ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को रिटेन किया है. हालांकि, वह अभी भी ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं. 2022 की चैंपियन रही गुजरात ने यश दयाल, दासुन शनाका समेत कुल आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं रिटेन की सूची में केन विलियमसन, विजय शंकर समेत 18 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

केएल राहुल अगले सीजन भी LSG का हिस्सा होंगे

केएल राहुल अगले सीजन में भी टीम का हिस्सा होंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन सहित 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं LSG ने डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट समेत 8 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है.

SRH ने 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज

सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक, आदिल रशिद समेत 6 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं SRH की टीम ने मयंक अग्रवाल,कप्तान एडेन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स के साथ अन्य 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

KKR ने शार्दुल ठाकुर को किया रिलीज

दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन,टीम साउथी समेत 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं KKR की टीम नें पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से नाम कमाने वाले रिंकु सिंह, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल सहित 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान को किया रिलीज

पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान और चार अन्य खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं टीम ने सैम कर्रन, शिखर धवन,जॉनी बेयरस्टो, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन सहित 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

RR ने जेसन होल्डर समेत 9 नौ खिलाड़ियों को किया रिलीज

राजस्थान रॉयल्स ने टीम के प्रमुख खिलाड़ी जेसन होल्डर सहित कुल नौ खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं जो रूट ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. दूसरी ओर टीम ने संजू सैमसन, जोस बटलर, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा, लियाम लिविंगस्टोन, यशस्वी जयसवाल समेत 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम के पर्स में अभी भी 14.5 करोड़ बाकी है.

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन किया है.साथ ही डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श समेत 16 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने मुस्तफिजूर रहमान, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे समेत 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में अभी 28.95 करोड़ रूपये है.

CSK ने आठ खिलाड़ियों को किया रिलीज

2023 की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स, काइल जैमीसन और पिछले साल रिटायरमेंट लेने वाले अंबाती रायडू सहित आठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं टीम ने कप्तान एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, रविंद्र जडेजा,अजिंक्य रहाणे सहित 19 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. सीएसके के पर्स में 32.2 करोड़ रुपये है. मिनी ऑक्शन में टीम के पास 6 खिलाड़ियों के स्लॉट होंगे, जिनमें से वे केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही साइन कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT