Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024: SRH की आक्रामक बैटिंग पर भारी पड़ी KKR की बॉलिंग, कोलकाता ने ऐसे जीता तीसरा खिताब

IPL 2024: SRH की आक्रामक बैटिंग पर भारी पड़ी KKR की बॉलिंग, कोलकाता ने ऐसे जीता तीसरा खिताब

IPL 2024 Final KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार IPL का खिताब अपने नाम किया है.

मोहन कुमार
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 Final: कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर तीसरी बार IPL खिताब पर कब्जा जमाया है.</p></div>
i

IPL 2024 Final: कोलकाता ने हैदराबाद को हराकर तीसरी बार IPL खिताब पर कब्जा जमाया है.

(फोटो: PTI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नाम किया है. फाइनल मुकाबले में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया है. IPL इतिहास में कोलकाता तीसरी बार चैंपियन बनी है. वहीं हैदराबाद का दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.

पूरे मैच में कोलकाता ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस दिखाया. पहले गेंदबाजी से और फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 10.3 ओवर में ही 114 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

कोलकाता कैसे बनी चैंपियन?

घातक गेंदबाजी: टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने कोलकाता को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. लेकिन ये फैसला उनके खिलाफ गया. मैच के पहले ही ओवर में KKR के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर दिया. इसके बाद अगले ओवर में वैभव ने ट्रैविस हेड को पवेलियन भेज दिया.

आंद्रे रसेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट झटके. वहीं वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए कोलकाता के खिलाड़ी.

(फोटो: PTI)

श्रेयस अय्यर की कप्तानी: श्रेयस अय्यर ने मैच के दौरान जबरदस्त कप्तानी का प्रदर्शन किया. सही समय पर बॉलिंग में बदलाव कर उन्होंने SRH की टीम को वापसी का मौका नहीं दिया. पावर प्ले के आखिरी ओवर में वैभव को 17 रन पड़े. इसके बाद उन्होंने हर्षित को गेंद पकड़ाया और उन्होंने नितीश रेड्डी के रूप में टीम को सफलता दिलाई.

मैच में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी बॉलर्स को विकेट मिला.

सधी बल्लेबाजी: 114 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी KKR को 11 रन पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन मात्र 6 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन उसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. गुरबाज 39 बनाकर आउट हुए. वहीं अय्यर ने 52 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

जीत के बाद जश्न मनाते हुए कोलकाता के खिलाड़ी

(फोटो: PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैदराबाद से कहां हुई चूक?

टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला गलत साबित हुआ: कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ. हैदराबाद की टीम मात्र 113 रनों पर ऑल आउट हो गई. ये IPL फाइनल का अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 2013 में मुंबई के खिलाफ CSK ने 125 रन बनाए थे.

दरअसल, इसी मैदान पर राजस्थान के खिलाफ खेले गए क्वलीफायर-2 में SRH ने टारगेट डिफेंड करते हुए जीत हासिल की थी. लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम के पास डिफेंड करने के लिए बड़ा स्कोर नहीं था और उसे हार का सामना करना पड़ा.

हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासेन बोल्ड हो गए.

(फोटो: PTI)

ओपनर्स का फ्लॉप शो: हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने लीग स्टेज में ताबड़तोड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया था. लेकिन प्लेऑफ और फाइनल में ओपनर्स का बल्ला नहीं चला. अभिषेक शर्मा 2 रन पर आउट हुए. वहीं ट्रैविस हेड अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

ट्रैविस हेड की पिछली 4 पारियों की बात करें तो वो तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं अभिषेक शर्मा ने भी पिछली तीन पारियों में मात्र 17 रन बनाए हैं.

आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए अभिषेक शर्मा

(फोटो: PTI)

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी नहीं चले: फाइनल मुकाबले में हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी नहीं चले. त्रिपाठी, मार्करम, नितीश रेड्डी, क्लासेन- कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका.

इम्पैक्ट प्लेयर का नहीं दिखा इम्पैक्ट: मुश्किल में फंसी SRH ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अब्दुल समद को चुना. लेकिन वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT