ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR तीसरी बार IPL चैम्पियन, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती

KKR vs SRH, IPL 2024 Final: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास में फाइनल का सबसे छोटा स्कोर बनाया था.

Published
IPL 2024
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2012, 2014 और अब 2024- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बन गई है. रविवार को IPL 2024 के खिताबी मुकाबले (KKR vs SRH, IPL Final 2024) में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मिले 114 रन के छोटे से टारगेट को किंग खान की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

कोलकाता ने आखिरी बार 2014 में गौतम गंभीर के नेतृत्व में आईपीएल खिताब जीता था, जो अब फ्रेंचाइजी के मेंटर हैं. यानी गौतम गंभीर ने एक कैप्टन और एक फ्रेंचाइजी मेंटर, दोनों रोल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खिताब जीत लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सीजन का क्वालिफायर-1 भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता को 8 विकेट से जीत मिली थी. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मैच में मजबूत आत्मविश्वास के साथ उतरी थी और उसने परफॉर्म भी वैसा ही किया.

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन भेज दिया. अगले ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने हैदराबाद को दुसरा झटका दिया और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को चलता किया. ट्रैविस हेड गोल्डन डक हुए थे क्योंकि वो अपनी पारी की पहली गेंद पर ही कैच आउट हुए थे.

अब क्रिज पर राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम की जोड़ी थी.

लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं थीं. पांचवें ओवर में टीम को तीसरा झटका लगा जब राहुल त्रिपाठी मिचेल स्टार्क के दूसरे शिकार बने. पांचवां ओवर खत्म होने के साथ हैदराबाद ने 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर केवल 23 रन जोड़े थे.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नितीश रेड्डी मार्करम के साथ मिलकर रन जोड़ते इससे पहले ही नितीश रेड्डी को पवेलियन जाना पड़ा. नितीश रेड्डी को हर्षित राणा ने आउट किया. 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट खोकर केवल 61 रन था यानी इस मोड़ पर आईपीएल के फाइनल में टीम का रनरेट 6.1 रन प्रति ओवर का था.

ओवर बदल रहे थे, सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत नहीं. 11वें ओवर में टीम को एक और झटका लगा और आधी टीम पवेलियन में थी. रसेल ने मार्करम को 20 (23) के निजी स्कोर पर चलता किया. अगले ओवर में शाहबाज अहमद भी आउट हो गए. अपना पहला ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें सुनील नरेन के हाथों कैच आउट कराया.

पिच पर आए अब्दुल समद जिस रास्ते आए थे उसी से जल्दी लौट भी गए. 13वें ओवर में वो रसेल के दूसरे शिकार बने. टीम ने बमुश्किल स्कोरबोर्ड पर 80 रन लगाए थे और उसके 7 विकेट गिर गए थे. अगला नंबर हेनरिक क्लासेन का था जिनका विकेट हर्षित राणा के खाते में आया. 15 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 90-8 था.

इसके पहले कि पैट कमिंस और जयदेव उनादकट पिच पर टिक कर कुछ रन जोड़ते, यह जोड़ी भी टूट गई. जयदेव उनादकट को सुनील नरेन ने LBW आउट किया. दोनों के बीच 23(22) रन की साझेदारी हुई. आखिरी विकेट पैट कमिंस का था और इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 113 पर सिमट गई. इस तरह हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में फाइनल का सबसे छोटा स्कोर बनाया.

कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने के लिए 114 रन का छोटा सा लक्ष्य था.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

कोलकाता को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली. दूसरे ओवर में ही सुनील नरेन को कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया. हालांकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने तेजी से रन जोड़े. 3 ओवर बाद टीम का स्कोर 37/1 था.

वेंकटेश अय्यर तेजी से रन बना रहे थे तो गुरबाज संभल कर उनका साथ दे रहे थे. दोनों ने रनरेट 10-12 के रेंज में ही रखा. 6 ओवर खत्म होने के साथ स्कोर 72 था और टीम को जीत के लिए 84 गेंद में 42 रन और बनाने थे. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी फाइनल मुकाबले में सबसे अधिक रनों वाला पावरप्ले था.

वेंकटेश अय्यर के पचासा पूरा करने से पहले रहमानुल्लाह गुरबाज आउट हो गए. हालांकि वो अपना काम करके गए. गुरबाज को शाहबाज अहमद ने 39(32) के निजी स्कोर पर LBW आउट किया.

इस बीच वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. टीम ने 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स

(प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (W), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट सब्स: अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शेरफेन रदरफोर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद

(प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (W), शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

इम्पैक्ट सब्स: उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×