advertisement
देश और दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स पर इस वक्त आईपीएल (IPL) का खुमार चढ़ा हुआ है. सभी अपनी पसंदीदा टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की राह देख रहे हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदों पर बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार, 10 मई को चेन्नई की टीम को अपने 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए लगातार चार जीत के साथ प्लेआफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है. बेंगलुरु इस वक्त 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है.
आईए यहां समझते हैं कि चेन्नई, बेंग्लुरू और अन्य टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण क्या है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 16 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर है, वहीं इतने ही अंको के साथ राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के अभी तीन- तीन मुकाबले बचे हुए हैं. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है.
चेन्नई सुपर किंग्स के अगले दो मुकाबले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हैं. राजस्थान के खिलाफ चेन्नई का मुकाबला अपने होमग्राउंड चेन्नई में है, जबकि बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई इस लीग चरण का अंतिम मुकाबला बेंगलुरु में खेलेगी.
एक तरफ राजस्थान की टीम हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लगातार दो हार के बाद वापसी करना चाहेगी. वहीं चेन्नई की टीम गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद काफी दबाव में है, इसलिए वह अपने बाकी बचे दोनों मैच को बेहतर रन रेट के साथ जीत कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस वक्त 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. आरसीबी अब अपने आखिरी दो मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी.
आरसीबी ने छह मैचों में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार चार मुकाबले जीते हैं, इस दौरान आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को दो बार, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को एक- एक बार हराया.
यदि आरसीबी अपने बाकी के दोनों मुकाबले जीत जाती है, फिर भी उसके 14 अंक ही होंगे, जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे. इसलिए टीम को यदि प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे ना सिर्फ दोनों मैच जीतने है बल्कि बेहतर नेट रनरेट के साथ जीतने होंगे. इसके साथ ही टीम को यह भी उम्मीद करनी होगी कि राजस्थान, चेन्नई को हरा दे या फिर हैदराबाद अपने दोनों मुकाबले हार जाए.
दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 12 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है. दिल्ली, आखिरी के दो मैच लखनउ सुपरजाइंट्स और आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को अपने दोनों मुकाबले जीतने हैं. इसके साथ ही उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद या चेन्नई अपने आखिरी के दोनों मुकाबले हार जाएं.
लखनऊ सुपरजाइंट्स को प्लेऑफ प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी के दोनों मैच जीतने के साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भरोसा करना होगा. इसके साथ ही केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम को दोनों मैच बहुत बड़े- बड़े अंतर से जीतना होगा, क्योंकि लखनऊ का नेट रनरेट अभी नेगेटिव में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)