ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस ने 35 रन से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, चेक करें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

IPL 2024 Points Table: आईपीएल मैच के बाद सभी की निगाहें दो जगह होती हैं पहली अंक तालिक (Points Table) पर और दूसरी ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 59वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसे गुजरात टाइटंस ने 35 रनों से मैच जीत लिया हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल मैच के बाद सभी की निगाहें दो जगह होती हैं पहली अंक तालिक (Points Table) पर और दूसरी ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) पर होती हैं. बता दें हर सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दिया जाता है. वहीं, सबसे पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता हैं.

अंक तालिका की बात करें तो आईपीएल 2024 अंक तालिका के जरिए आप पता कर सकते हैं अभी किस टीम के कितने अंक हैं और वह अंक तालिका में किस नंबर पर है. इसके अलावा किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते, किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच हारे, किस टीम का नेट रनरेट बेहतर है, यह जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2024 Points Table And Team Rankings Update: आईपीएल 2024 की रोजाना अपडेट की हुई पॉइंट्स टेबल चेक कर सकते हैं.

TEAMPWLNRNRRPTSRECENT FORM
KKR118301.45316WWWLW
RR118300.47616LLWWW
SRH127500.40614WLWLL
CSK116500.712WLWLL
DC12660-0.31612WLWWL
LSG12660-0.76912LLWLW
RCB125700.21710WWWWL
MI12480-0.2128WLLLL
PBKS12480-0.4238LLWWL
GT11470-1.328LLLWL
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीतने वाली टीम को कितने अंक मिलते

आईपीएल 2024 अंक तालिका में हर टीम को जीत के लिए दो पॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर टीम को कोई भी पॉइंट नहीं मिलेगा. वहीं मैच किसी कारण से रद्द होता है, तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दिया जाएगा. पॉइंट टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करेंगी, जबकि बाकी छह टीमें एलिमिनेट हो जाएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन आज 22 मार्च 2024 से शुरु हो रहा हैं. पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल 2024 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB), राजस्थान रॉयल्स (RR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×