Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम को कितना मिलेगा पैसा, रनरअप के खाते में क्या आएगा?

IPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम को कितना मिलेगा पैसा, रनरअप के खाते में क्या आएगा?

बीसीसीआई ने 17वें सीजन के लिए 46.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के लिए आवंटित किए हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी, रनरअप टीम को इतना कैश</p></div>
i

IPL 2024 Prize Money: चैंपियन टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी, रनरअप टीम को इतना कैश

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024 Prize Money) के आखिरी पड़ाव में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रविवार (26 मई) को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा है. ये मैच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें खिताबी मुकाबले को अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी. ऐसे में जानते हैं कि विनर को ट्रॉफी के साथ कितनी प्राइज मनी मिलेगी और रनरअप टीम के हाथ क्या लगेगा?

KKR VS SRH, दोनों टीमों को कैसा रहा प्रदर्शन?

उससे पहले दोनों टीम का प्रदर्शन जान लेते हैं. KKR और SRH का प्रदर्शन शानदार रहा है. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पूरे आईपीएल में खूब रन बरसाए हैं. वहीं, कोलकाता ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स दो बार (2012 और 2014) आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में चैंपियन बनी थी. ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें एक बार फिर विजेता बनने पर होगी. हालांकि, आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक, पांच-पांच, बार खिलाब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है.

विजेता और उपविजेता को कितना मिलेगा इनाम?

बीसीसीआई ने आईपीएल के 17वें सीजन के लिए 46.5 करोड़ रुपए प्राइज मनी के लिए आवंटित किए हैं. चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि उपविजेता को 13 करोड़ रुपए मिलेगा. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 7 करोड़ रुपए और 6.5 करोड़ रुपए मिलेगा.

(फोटो: KKR/X)

पर्पल कैप, ऑरेंज कैप विनर को कितनी प्राइज मनी?

14 मैचों में 741 रन बनाने के लिए विराट कोहली को ऑरेंज कैप मिलेगी. उन्हें 15 लाख रुपए मिलेंगे. पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने 24 विकेट लिए और पर्पल कैप उनके पास ही रहेगी. पटेल को 15 लाख रुपए मिलेंगे.

इमर्जिंग प्लेयर और मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर को क्या मिलेगा?

साल के उभरते खिलाड़ी यानी इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि सबसे मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर को 12 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT