Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Final: SRH का धांसू कमबैक, पिछले साल 10वें नंबर की टीम इस बार फाइनल में कैसे पहुंची?

IPL Final: SRH का धांसू कमबैक, पिछले साल 10वें नंबर की टीम इस बार फाइनल में कैसे पहुंची?

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.

मोहन कुमार
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2024 Final: SRH का खराब शुरुआत के बाद धांसू कमबैक, ऐसा रहा फाइनल तक का सफर</p></div>
i

IPL 2024 Final: SRH का खराब शुरुआत के बाद धांसू कमबैक, ऐसा रहा फाइनल तक का सफर

(फोटो: PTI)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगी. क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रनों से हराकर SRH ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. सनराइजर्स की टीम तीसरी बार IPL के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम साल 2016 में डेविड वॉर्नर और साल 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में फाइनल खेल चुकी है.

चलिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के IPL 2024 के फाइनल तक के सफर पर एक नजर डालते हैं.

IPL 2024 में कैसा रहा SRH का प्रदर्शन

IPL 2023 में 10वें नबर पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने इस साल सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बनाई है. इस साल टूर्नामेंट में SRH का एक अलग रूप देखने को मिला. धुआंधार बैटिंग के साथ ही कप्तान पैट कमिंस के नेतृत्व में टीम ने बढ़ियां गेंदबाजी का भी प्रदर्शन किया है.

लीग स्टेज पर नजर डालें तो टीम ने 14 में से 8 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं 5 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

SRH की धुआंधार बैटिंग

SRH की टीम ने इस सीजन छह बार दो सौ से ज्यादा का स्कोर बनाया है. टीम के नाम IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है. RCB के खिलाफ SRH ने 20 ओवर में 287 रन बनाया था. इस सीजन हैदराबाद की टीम ने 4 बार पहले और 2 बार दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का आंकड़ा पार किया है.

इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 2939 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक 175 छक्के भी लगाए हैं. टीम के 1033 रन पहले छह ओवरों में ही बने हैं.

SRH ने इस सीजन पहले ही मैच से अपने मंसूबे साफ कर दिए थे. पहले मैच में टीम ने ईडन गार्डन्स में 209 रनों का पीछा करते हुए लगभग जीत हासिल कर ली थी. हालांकि, SRH लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई थी, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी. अगले मैच में टीम ने अपने घरेलू मैदान पर MI के खिलाफ 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाजों का इससे भी मन नहीं भरा और उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ घर से बाहर रिकॉर्ड 287 रन बनाए.

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने किया कमाल

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हेड ने 14 मैचों में 43.62 की औसत से 567 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 192.20 का रहा है. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हेड चौथे नंबर पर हैं.

वहीं अभिषेक शर्मा ने 15 मैचों में 34.43 की औसत से 482 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 207.75 का रहा है.

इनके अलावा हेनरिक क्लासेन, नीतीश रेड्डी सहित अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टी नटराजन की घातक गेंदबाजी

तेज गेंदबाज टी नटराजन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनमी 8.83 की और औसत 22.94 की रही है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं.

वहीं कप्तान कमिंस ने 15 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. भुवनेश्वर कुमार को 11 विकेट मिले हैं. जयदेव उनादकट को 10 मैचों में 8 विकेट मिले हैं.

कमिंस की कप्तानी ने किया प्रभावित

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी पैट कमिंस ने इसके बाद टीम की किस्मत दी बदल दी. वे अपनी गेंदबाजी के साथ ही कप्तानी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं.

RR के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में कमिंस ने जबरदस्त कप्तानी दिखाई. पावरप्ले के बाद दोनों छोर से स्पिन अटैक लगाकर उन्होंने राजस्थान को दबाव में ला दिया.

मौसम को ध्यान में रखते हुए शाहबाज को इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर उतारना एक कप्तान के रूप में उनकी काबिलियत को दर्शाता है. इसके अलावा अभिषेक शर्मा से बॉलिंग करवाने का फैसला भी सही साबित हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT