advertisement
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13 वें सीजन के लिए कोलकाता में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होगी. आईपीएल नीलामी 2020 (IPL Auction 2020) के लिए सभी फ्रैंचाइजी तैयार हैं. 19 दिसंबर को आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया दोपहर 2.30 बजे से शुरू हो जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2020 के लिए होने वाली नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है.
खास बात ये है कि ये नीलामी 2021 में होने वाली बड़ी नीलामी से पहले की आखिरी छोटी नीलामी है. 2021 में सभी टीमें सिर्फ 5 खिलाड़ियों को बरकरार रख पाएंगी और बाकी सभी खिलाड़ियों को फिर नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा.
अगर आप भी आईपीएल फैन हैं तो जान लीजिए कि आखिर आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2020) को कब और कहां देख सकते हैं लाइव.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी. आईपीएल के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल ऑक्शन 2020 (IPL Auction 2020) शुरू होने का समय दोपहर 2.30 बजे बताया है.
स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अलावा भी आईपीएल नीलामी 2020 को ऑनलाइन देखा जा सकता है. आईपीएल ऑक्शन 2020 Hotstar पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा आप आईपीएल ऑक्शन को लाइव Jio App पर भी देख सकते हैं. अगर आप कहीं सफर कर रहे हैं तो आपके लिए Hotstar या जियो टीवी ऐप एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
दरअसल कुछ फैन्स ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल को टैग करते हुए ट्विटर पर सवाल पूछा था कि वह 19 दिसंबर को आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी को किस समय देख पाएंगे? सवाल का जवाब देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा गया- हैलो, #VIVOIPLAuction 19 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 HD हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, 1 तमिल, 1 तेलुगु, 1 कन्नड़, 1 बंगला पर लाइव देखें.
ये ऑक्शन आधिकारिक तौर पर दिन में 3.30 से शुरू हो जाएगी और शाम तक पूरी हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)