Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction 2023: आईपीएल नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों ने तोड़े अब तक के रिकॉर्ड

IPL Auction 2023: आईपीएल नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों ने तोड़े अब तक के रिकॉर्ड

विकेटकीपर के तौर पर अब तक सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL Auction 2023: आईपीएल नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों ने तोड़ा अब तक रिकॉर्ड </p></div>
i

IPL Auction 2023: आईपीएल नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों ने तोड़ा अब तक रिकॉर्ड

(फोटो- Altered by Quint)

advertisement

आईपीएल 2023 की नीलामी (IPL Auction 2023)  इस वक्त केरल के कोच्चि में चल रही है. इस साल के आईपीएल नीलामी में टॉप तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार इंग्लैंड के सैम कुरेन आईपीएल के इतिहास में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कुरेन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर कैमरोन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये खरीदा. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.

कौन हैं सैम कुरेन?

सैमुअल मैथ्यू कुरेन (Samuel Matthew Curran) इंग्लैंड के प्लेयर हैं, जो सभी फॉर्म में क्रिकेट खेलते हैं. अगर आईपीएल की बात की जाए तो, वो किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं.

कहा जाता है कि क्रिकेट सैम कुरेन के खून में है. उनके दादा रोडेशिया के लिए खेलते थे, जो प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर थे. इसके अलावा उनके पिता जिम्बाब्वे के लिए एक नेशनल प्लेयर के तौर पर खेल चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान हंसते-हंसते लोटपोट हो गए, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए. ग्रीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पहचाने जाते हैं. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें आईपीएल नीलामी में अच्छी खासी रकम मिली है.

ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर कैमरून ग्रीन का जन्म जून 1999 को पर्थ में हुआ था. ग्रीन के दाएं हांथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और इसमें उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. ग्रीन कैमरून अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट, 13 वनडे और 8 टी20 मैच खेल चुके हैं.                 

सुर्खियों में बेन स्टॉक्स का ट्वीट

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड प्लेयर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. कोच्चि में आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 16.25 करोड़ रूपए में खरीदे जाने के बाद एक ऐसा ट्वीट किया, जो काफी सुर्खियों में है. चेन्नई सुपरकिंग के हैंडल से इस ट्वीट पर रिप्लाई भी किया गया.

बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्लेयर हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं और इंग्लैंड टी-20 इंटरनेशनल टीम के लिए खेलते हैं.

T20I क्रिकेट में 2022 में स्टोक्स के लिए एक शानदार दौर था. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में T20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

बेन स्टोक्स को आखिरी बार अप्रैल 2021 में आईपीएल के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान देखा गया था. वह पहले राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे.

विकेटकीपर के तौर पर अब तक सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं.

निकोलस पूरन को शुक्रवार को कोच्चि में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा. पूरन की 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ एंट्री हुई. निकोलस पूरन की बोली ताबड़तोड़ तरीके से 4 करोड़ के पार हो गई. उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT