ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2023: बेन स्टोक्स, मैक्सवेल- इन विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

ऑक्शन के पहले इस बात की भी लगातार चर्चा हो रही है कि आखिरी किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शुक्रवार, 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) कोच्चि के बोलगट्टी द्वीप में ग्रैंड हयात बिल्डिंग्स में होने जा रहा है और इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक 10 टीमों में बचे हुए 87 स्लॉट भरने के लिए इस साल कुल 405 खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आईपीएल नीलामी के इतिहास में पहली बार बीसीसीआई ने इस साल नीलामी टेबल से टीम मैनेजमेंट स्टाफ के बीच लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति दी है. इसके अलावा, प्रत्येक टीम के बजट में 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
ऑक्शन के पहले इस बात की भी लगातार चर्चा हो रही है कि आखिरी किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी.

ऑक्शन के पहले इस बात की भी लगातार चर्चा हो रही है कि आखिर किस खिलाड़ी पर सबसे बड़ी बोली लगेगी.

आइए जानते हैं पांच ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में, जिन पर नीलामी में लोगों की नजर सबसे ज्यादा रहेगी और इन खिलाड़ियों की आईपीएल में 12 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लग चुकी है.

क्रिस मॉरिस

क्रिस मॉरिस दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर हैं और वो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. क्रिस मॉरिस जबरदस्त तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अपने खास अंदाज की बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. 2021 के आईपीएल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के जाने-माने ऑलराउंडर हैं. उन पर इस बार भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद है. 2017 में बेन स्टोक्स पर बड़ी बोली लगी थी और उस साल राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स ने उन्हें 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2023 की नीलामी में एक बार फिर से बने स्टोक्स पर 12 करोड़ से अधिक रूपए की बोली लगने की उम्मीद है.

सैम कुरेन

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरेन को 2022 टी20 विश्व कप में उनकी शानदार डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने अच्छी पारियां खेलीं. सैम पर उन फ्रेंचाइजियों की नजरें होंगी, जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर की तलाश में हैं और नीलामी में उन्हें सबसे ज्यादा कीमत मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काइल जेमिसन

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के शानदार और तेज बॉलर काइल जैमिसन को साल 2021 में 15 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्ज बैंग्लोर ने खरीदा था.

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल में खूब पसंद किया जाता है. ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी गेंदबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं. मैक्सवेल को साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×