advertisement
मुंबई इंडियंस की जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन भी खत्म हो गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई ने चौथी बार आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. 14 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 12वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. चेन्नई सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पर्पल कैप से नवाजा गया. वहीं अगर आईपीएल के सभी सीजन की बात करें, तो विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सभी 12 सीजनों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर वन पर हैं. 12 सीजन में कोहली ने 177 मैच खेले और 131.61 स्ट्राइक रेट से 5412 रन बनाए हैं. इस सीजन (2019) में कोहली ने 14 मैचों में 141.46 स्ट्राइक रेट से 464 रन बनाए. लेकिन उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन में पूरी तरह से फ्लॉप रही. आठ ठीमों में आरसीबी सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. सीजन में पहले छह मैच लगातार हारे, फिर अगले 8 मैचों में 5 मुकाबलों पर जीत हासिल की.
कोहली के बाद सुरेश रैना, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इन्होंने क्रमश: 5368, 4898, 4706, 4579 रन बनाए. टॉप-5 बल्लेबाजों में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का नाम ही शामिल हैं. वॉर्नर ने 142.39 स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 44 फिफ्टी बनाई है.
आईपीएल 2019 में साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा विकेट (26) लेकर पर्पल कैप हासिल की है. लेकिन अगर आईपीएल का ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए, तो 170 विकेट लेकर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा नंबर वन पर हैं. मलिंगा ने 122 मैचों में 3366 रन देकर 170 विकेट चटकाए. हालांकि 12वें सीजन में मलिंगा 16 विकेट लेकर 11वें नंबर पर हैं.
मलिंगा के बाद अमित मिश्रा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो ने क्रमश: 157, 150, 150, 147 विकेट लिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)