Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL Auction 2022: पहले दिन ईशान की ऐश, जानिए कौन क्रिकेटर निकले छुपे रूस्तम

IPL Auction 2022: पहले दिन ईशान की ऐश, जानिए कौन क्रिकेटर निकले छुपे रूस्तम

डेविड वॉर्नर, पेट कमिंस का डब्बा गोल, जानिए किन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

वकार आलम
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>IPL Auction 2022:पहले दिन यंग पेस बैट्री की बल्ले-बल्ले,विकेटकीपर्स पर बरसा पैसा</p></div>
i

IPL Auction 2022:पहले दिन यंग पेस बैट्री की बल्ले-बल्ले,विकेटकीपर्स पर बरसा पैसा

(फोटो- BCCI/IPL)

advertisement

IPL Mega Auction 2022 में पहले दिन 10 टीमों ने करोड़ों रुपये खर्च करके सैकड़ों खिलाड़ी खरीदे, लेकिन कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला. हालांकि अभी कल भी ये खिलाड़ी फिर से ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं. पहले दिन के ऑक्शन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. एक वक्त ऑक्शनर अचानक गिर पड़े तब श्रीलंका के वनिंदु हसारंगा पर बोली लगाई जा रही थी. बाद में पता चला कि कुछ गंभीर नहीं था, और उन्हें आराम करने के लिए बोला गया. जिसके बाद चारू शर्मा ने दोबारा बिडिंग शुरू की. तो आइए देखते हैं पहले दिन के ऑक्शन से क्या निकला.

इन खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात

ईशान किशन- 15.25 करोड़

पहले दिन ईशान किशन पर पैसों की बरसात हुई उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. ये आईपीएल इतिहास में किसी खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में MI की अब तक की सबसे बड़ी बोली है. ईशान किशन ने 61 मुकाबले खेले हैं और 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 1452 रन बनाए हैं. ईशान किशन को पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसका मतलब है कि ईशान किशन की सैलरी 146 प्रतिशत बढ़ गई है.

दीपक चाहर- 14 करोड़

ईशान किशन के बाद दीपक चाहर ऑक्शन में सबसे महंगे बिके. उन्हें हैदराबाद के साथ बड़ी लड़ाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा. दीपक चाहर मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी का ऑप्शन भी देते हैं. हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने फिर उनमें इनवेस्ट किया है. दीपक चाहर को कितनी शिद्दत से अपनी टीम में चेन्नई मैनेजमेंट रखना चाहता था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है चेन्नई ने आईपीएल इतिहास में ये सबसे बड़ी बोली लगाई है.

श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़

श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आरसीबी ने भी श्रेयस अय्यर पर लंबी बोली लगाई लेकिन आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली जीती और श्रेयस अय्यर शाहरुख खान की टीम का हिस्सा बने. जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, मैं केकेआर के साथ जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.

हर्षल पटेल- 10.75 करोड़

हर्षल पटेल आज के ऑक्शन की सबसे बड़ी कहानी थे क्योंकि इनकी सैलरी में करीब 5275 फीसदी बढ़ गई. क्योंकि उन्हें आरसीबी ने ही फिर से 10.75 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा. पिछले सीजन में वो आरसीबी से ही खेले थे और उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. पिछले सीजन में उन्हें पर्पल कैप मिला था और हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए थे.

निकोलस पूरन- 10.75 करोड़

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैजराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा. डेढ़ करोड़ रुपये से शुरू हुई ये बिडिंग देखते ही देखते 10 करोड़ के पार पहुंची और 10 करोड़ 75 लाख पर जाकर रुकी. लेकिन ये बड़ी बात इसलिए है क्योंकि पिछले पूरे सीजन में निकोलस पूरन 100 रन भी नहीं बना सके थे.

वानिंदु हसारंगा- 10.75 करोड़

श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा नाक में दम करने वाले वानिंदु हसारंगा आइपीएल से मालामाल हो गए हैं. उन्हें आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये देकर खरीदा है जो श्रीलंका की करंसी में करीब 29 करोड़ रुपये होते हैं. वानिंदु हसारंगा शानदार स्पिन बॉलिंग के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. हसारंगा ने अब तक 34 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं और 55 विकेट लेने के साथ-साथ 332 रन भी बनाए हैं.

शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई थी. दिल्ली, पंजाब ने शुरुआत में शार्दुल ठाकुर को पाने के लिए जबरदस्त बोली लगाई. बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस बोली में एंट्री ली. लेकिन शार्दुल ठाकुर को अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी का भी ऑप्शन देते हैं जो उन्होंने टीम इंडिया के लिए हाल ही में करके दिखाया है. इसीलिए उन्हें इतनी रकम मिली है.

प्रसिद्ध कृष्णा- 10 करोड़

भारतीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बॉलिंग की है और वो मैन ऑफ द सीरीज भी रहे. उनके एक्स्ट्रा बाउंस और स्पीड ने टीमों को प्रभावित किया.

लॉकी फार्गयूसन- 10 करोड़

न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर लॉकी फार्ग्यूसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़ में खरीदा है. इस गेंदबाज के पास स्पीड है जो खास बनाती है पिछले सीजन में कोलकाता के लिए उन्होंने अच्छा गेंदबाजी की थी.

इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की हुई चांदी

एक तरफ जहां भारत के उन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई जो भारत के लिए खेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जो भारत के लिए या अपने देश की टीम के लिए तो अभी नहीं खेले लेकिन आईपीएल में उनकी बल्ले-बल्ले हो गई.

आवेश खान को लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस भारतीय तेज गेंदबाज को 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने 70 लाख में खरीदा था और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. जिसका फल उन्हें इस बार मिला है और अनकैप्ड खिलाड़ियों में उन्हें सबसे ज्यादा पैसे अब तक मिले हैं.

शाहरुख खान को एक बार फिर पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ में खरीदा है. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.25 करोड़ में खरीदा था. शाहरुख खान अपने बड़े शॉट्स के लिए पहचाने जाते हैं.

राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटन्स ने 9 करोड़ में खरीदा है, 2021 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा था. राहुल तेवतिया बड़े शॉट्स खेलते हैं और स्पिन बॉलिंग भी करते हैं.

राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.50 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले वो केकेआर के लिए खेल रहे थे.

डिवॉल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है, ये केवल 18 साल के हैं और दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले हैं. अंडर-19 वर्ल्डकप में इन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बेबी डिविलियर्स के नाम से जाने जाते हैं.

अभिनव सदारंगानी को गुजरात टाइटन्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है. ये कर्नाटक की ओर से खेलते हैं और बड़े हिट लगाने में माहिर हैं.

अभिषेक शर्मा को एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. 2021 में हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को 55 लाख रुपये में खरीदा था.

शिवम मावी को एक बार फिर केकेआर ने अपने कैंप में जोडा है, उनके लिए शाहरुख खान की टीम को 7.24 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. 2021 में केकेआर ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा था.

शाहबाज अहमद को आरसीबी ने फिर से खरीदा है लेकिन इस बार उन्हें इसके लिए 2.4 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं. जबकि 2021 में आरसीबी ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था. ये स्पिन बॉलिंग करते हैं और बल्लेबाजी की भी सलाहियत रखते हैं. हरियाणा के मेवात से आते हैं.

केएस भरत को भी दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. 2021 में केएस भारत आरसीबी की ओर से खेले थे और इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये मिले थे.

कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा है. 2021 में कार्तिक राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले थे और ब्रेट ली जैसे सेलिब्रेशन और अपनी स्पीड के लिए चर्चाओं में आये थे. ये उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले हैं.

विकेटकीपर और गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन

IPL Auction 2022 में पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज और गेंदबाजों का बोलबाला रहा. विकेटकीपर ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने आज सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ में खरीदा. दूसरे नंबर पर गेंदबाज दीपक चाहर 14 करोड़ में बिके. कुल मिलाकर 10 करोड़ से ज्यादा पाने वालों में 6 गेंदबाज, 2 विकेटकीपर और एक ऑलराउंडर शामिल है. जबकि श्रेयस अय्यर इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें आज मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ से ज्यादा में खरीदा गया. 10 करोड़ या उससे ज्यादा पैसे पाने वाले 10 खिलड़ियों में 8 भारत के हैं और 2 विदेश खिलाड़ी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन खिलाड़ियों को बड़ा घाटा

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं गया. डेविड वॉर्नर को बीच सीजन में ही सनराइजर्स ने कप्तानी से हटा दिया. यहां तक कि उन्हें कुछ मैचों में खिलाया भी नहीं गया. हालांकि आईपीएल के बाद डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए यूएई में ही खेले गए वर्ल्डकप में शानदार बल्लेबाजी की और उनकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी. इस बार डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. जिसका मतलब है कि उनकी कमाई इस बार आधी घट गई.

पेट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पेट कमिंस को पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा था लेकिन इस बार उन्हें 7.25 करोड़ रुपये मिले हैं और उन्हें फिर से केकेआर ने ही खरीदा है. हालांकि लखनऊ और गुजरात की टीमों ने भी पेट कमिंस के लिए दिलचस्पी दिखाई. पेट कमिंस की कमाई इस सीजन में आधे से भी ज्यादा घट गई.

इन टीमों ने कप्तान के लिए लगाई रकम?

कई टीमें इस बार मेगा ऑक्शन में अपने नए कप्तान की तलाश में भी आई थी. पिछले दो सीजन में खराब प्रदर्शन से जूझ रही शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स भी कप्तान की तलाश में है. उन्होंने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. उम्मीद जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर केकेआर के आगले कप्तान हो सकते हैं क्योंकि वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और फाइनल तक भी लेकर गए थे. एक और खास बात ये है कि कोलकाता ने इससे पहले दिल्ली से लेकर गौतम गंभीर को कप्तान बनाया था जिन्होंने केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया.

पंजाब किंग्स भी केएल राहुल के जाने के बाद नए कप्तान की तलाश कर रही है और उन्होंने शिखर धवन को 8.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. उमम्द जताई जा रही है कि पंजाब शिखर को अपना कप्तान बना सकती है क्योंकि उनके पास इंटरनेशनल एक्सपीरियंस है.

दक्षिण अफ्रीका के ओपनर और चेन्नई की ओर से खेलने वाले फाफ डुप्लेसिस को आरसीबी ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी एक्सपीरियंस होल्डर फाफ को कप्तानी दे सकती है. पिछले सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार

  1. डेविड मिलर – दक्षिण अफ्रीका

  2. सुरेश रैना - भारत

  3. स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया

  4. शाकिब अल हसन - बांग्लादेश

  5. मो. नबी - अफगानिस्तान

  6. रिद्धिमान साहा - भारत

  7. सैम बिलिंग्स - इंग्लैंड

  8. उमेश यादव - भारत

  9. आदिल राशिद - इंग्लैंड

  10. इमरान ताहिर – दक्षिण अफ्रीका

  11. अमित मिश्रा – भारत

पहले दिन की स्मार्ट खरीद

ऑक्शन में हर टीम एक प्लान के साथ उतरती है. जो कई बार लाइव बिडिंग में बिगड़ भी जाता है और कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कम पैसा खर्च करके अच्छे खिलाड़ी मिल जाते हैं. जिसकी उम्मीद भी मैनेजमेंट को नहीं होती है. ऐसे ही कुछ खिलाड़ी आज भी टीम्स को मिले.

  • जेसन रॉय को गुजरात टाइटन्स ने बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा है जो काफी स्मार्ट खरीद है क्योंकि जेसन रॉय विस्फोटक ओपनर हैं और फिलहाल फॉर्म में हैं. पीएसएल में शानदार शतक भी जड़ चुके हैं.

  • क्विंटन डिकॉक को लखनऊ जाएंट्स ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. ये स्मार्ट खरीद इसलिए है क्योंकि डिकॉक मैच विनर हैं और आज विकेटकीपर्स पर टीम को मोटी रकम खर्च करनी पड़ी लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए सालों साल शानदार प्रदर्शन करने वाले डिकॉक छोटी रकम में लखनऊ को मिल गए.

  • तुषार देशपांडे को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. 2021 के आईपीएल में तुषार ने काफी प्रभावित किया था और तेज गेंदबाजों पर जिस तरह से आज पैसे लुटाए गए उसे देखते हुए ये खरीद चेन्नई के लिए शानदार लगती है.

  • सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. ये एक स्मार्ट खरीद इलिए दिख रही है क्योंकि सरफराज खान ने पिछले सीजन में भले ही अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन इससे पहले वो दिखा चुके हैं कि उनके पास काफी शॉट्स हैं. ऐसे में अगर वो एक दो मैच भी जिताते हैं तो दिल्ली के लिए लॉटरी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT