आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान बोली लगाने वाले अचानक गिर गए हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वे बेहोश हुए हैं.
नीलामी करने वाले ह्यूग एडमीड्स नीलामी की प्रक्रिया के दौरान ही अचानक जमीन पर गिर पड़े. ह्यूग एडमीड्स के साथ जब यह घटना घटी उस समय श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा की बोली की प्रक्रिया चल रही थी.
वानिंदू 10 करोड़ 75 लाख की रकम पार कर चुके थे और वे आईपीएल में अब तक के श्रीलंका के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, लेकिन इससे पहले कि उनकी बोली पूरी हो पाती एडमीड्स अचानक से गिर पड़े.
अभी बीसीसीआई की तरफ से उनकी हेल्थ को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है और फिलहाल के लिए ऑक्शन को होल्ड पर रखकर लंच को घोषणा हो कर दी गई है.
यह एक डिवेल्पिंग खबर है. नए इनपुट आने पर इसे अपडेट किया जाएगा.
पढ़ें ये भी: बड़े खिलाड़ियों की नीलामी खत्म,सबसे महंगे बिके श्रेयस,KKR ने 12.25 Cr में खरीदा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)